Cheapest Delhi Market: महिलाओं को अपने वार्डरोब में तरह-तरह के कपड़ों का कलेक्शन रखना बेहद पसंद होता है। खासकर, बात जब गर्मियों की आती है, तो इस मौसम में ज्यादातर महिलाएं हल्के और ढीले कपड़े पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में कुर्ती वियर करना काफी ट्रेंडी और आरामदायक होता है। हालांकि, रोज-रोज एक ही कपड़े पहनकर बोरियत सी लगती है। इसी वजह से वह कुर्तियों की नई कलेक्शन की तलाश में रहती हैं।
अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है और आप इन दिनों कुर्तियों के लिए बेस्ट मार्केट सर्च कर रही हैं, तो चलिए हम आपको दिल्ली के एक खास मार्केट के बारे में बताते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं साउथ दिल्ली के ऐसे रिटेल मार्केट के बारे में, जहां कम दाम में कुर्ती और इंडियन वियर ड्रेस के लेटेस्ट कलेक्शन आसानी से मिल जाएंगे। दरअसल, हमने यहां के एक दुकानदार इंद्रजीत से बातचीत करके ढेर सारी डिटेल्स ली है। तो चलिए, इस मार्केट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
दिल्ली में कहां है कुर्तियों का सस्ता बाजार?
जानकारी के लिए आपको बता दें, यह मार्केट साउथ दिल्ली के कालकाजी गाड़ी विलेज के अंदर है। इस मार्केट को कुर्तियों का थोक बाजार भी कहा जाता है। यहां मौजूद संकल्प कुर्ती मैन्युफैक्चरर शॉप के दुकानदार इंद्रजीत से बात करके यह पता चला कि यह मार्केट 12 साल पुरानी है। आगे बातचीत में उन्होंने यह भी बताया कि इस मार्केट से आप थोक भाव में कुर्ती और सूट की खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि, यहां सिंगल सूट या कुर्ती नहीं मिलती है। आप चाहें तो यहां से एक जैसी अलग-अलग साइज की कम से कम 3 पीस कुर्तियां खरीद सकती हैं। इसके अलावा, आप आधी दर्जन, एक दर्जन या इससे ज्यादा भी दर्जन के हिसाब से लेटेस्ट कुर्तियां और सूट सेट खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-ज्वेलरी के लिए बेस्ट है दिल्ली का यह सबसे सस्ता बाजार, एक से बढ़कर एक मिलेंगे कलेक्शन
इस मार्केट में क्या-क्या मिलता है?
दुकानदार इंद्रजीत के मुताबिक कालकाजी के इस मशहूर मार्केट में गारमेंट्स के कई कारखाने हैं, जहां पर सूट और कुर्तियां तैयार की जाती हैं। इस वजह से उसके दाम काफी सस्ते होते हैं। कालकाजी गाड़ी विलेज मार्केट खासकर सूट और कुर्तियों के लिए ही फेमस है। यहां आपको समर सीजन में पहनने लायक हर तरह की डिजाइंस वाले आउटफिट मिल जाएंगे। इसके अलावा, भी कई पार्टी वियर सूट आप यहां से खरीद सकती हैं। इस मार्केट से दिल्ली के अन्य कई बाजारों में भी थोक के भाव में सप्लाई होती है। जैसे कि सरोजिनी नगर, करोल बाग और लाजपत नगर मार्केट, ़इसके अलावा, भारत के अन्य राज्यों और शहरों में भी सूट और कुर्तियों को सेल किया जाता है।
इसे भी पढ़ें-यहां है दिल्ली की सबसे सस्ती बर्तन मार्केट, स्टील से लेकर लकड़ी के आइटम भी मिलेंगे किफायती दामों में
कब खुला रहता है दिल्ली का यह मार्केट
यह मार्केट सोमवार के दिन बंद रहती है। बाकी सभी दिन सुबह 9:00 से लेकर रात 8:00 बजे तक यह मार्केट खुली रहती है। इस मार्केट तक पहुंचने के लिए आपको विनोबा पुरी और लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन जाना होगा। वहीं, अगर आप बस से जाते हैं, तो इसका बस स्टॉप गाड़ी विलेज है।
इसे भी पढ़ें-Summer Collection के लिए बेस्ट है दिल्ली की यह सस्ती मार्केट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों