अगर आप सस्ते में बेस्ट आउटफिट की खरीदारी करना चाहती हैं साथ ही, ये भी चाहती हैं कि जिन भी कपड़ों की आप शॉपिंग करें वो ट्रेंडी हो तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। दरअसल, इस आर्टिकल में हम आपको फरीदाबाद का सराय बाजार के बारे में बता रहे हैं, जो दिल्ली-एनसीआर में शॉपिंग के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन में से एक है। इस आर्टिकल में हम आपको इसी मार्केट के बारे में बता रहे हैं साथ ही, ये भी बताएंगे आप यहां से किन चीजों की शॉपिंग कर सकती हैं।
इस बाजार में कई सारे छोटी-बड़ी दुकाने है। जहां से आप सस्ते में सूट, साड़ी और कुर्ती आदि खरीद सकती हैं। ये आउटफिट आपको 1,000 से 5,000 रुपये की कीमत में मिल सकते हैं। इसी के साथ आप यहां से सस्ते में सूट का कपडा भी खरीद सकती हैं। जो आपको 500 से लेकर 2,000 रुपये की कीमत में मिल सकती हैं। वहीं कहीं घूमने के लिए ड्रेस, साथ ही ऑफिस में जाने के लिए जींस, टॉप, शॉर्ट कुर्ती साथ ही, शर्ट और टी-शर्ट भी खरीद सकती हैं। ये सभी आउटफिट आपको 200 से 2000 रुपये की कीमत में आपको मिल जाएंगे।
इस मार्केट में कई सारी दुकाने हैं । जहां से आप सस्ते में गले का नेकलेस,साथ ही, पेंडेंट, झुमके आदि भी सस्ते में मिल जाएंगे। इसी के साथ आप यहां से सस्ते में मांग टीका भी आपको यहां से सस्ते दाम में मिल जाएगा।
फुटवियर भी आपको यहां से कई सारी वैरायटी मिल जाएंगी। फुटवियर में अप यहां से सस्ते में सैंडल, हील्स, स्लीपर साथ ही फ्लैट्स आदि भी खरीद सकती हैं। वहीं इस मार्किट से आपको स्टाइलिश चप्पल भीमिल सकती हैं।
इन चीजों की भी कर सकती हैं शॉपिंग
इस मार्केट से आप सस्ते में घर का समान, जैसे पर्दे, सोफे के कवर, तकिया, चादर और साथ ही घर को सजाने का भी सामान ले सकते हैं। इसी के साथ इस मार्केट से आप घर को सजाने का सामना भी आसानी से मिल जाएगा।
आप मेट्रो के जरिए यहां जा सकती है और इस मार्किट के पास का मेट्रो का स्टेशन सराय मेट्रो स्टेशन है। यहां से पैदल के रास्ते आप इस मार्केट में पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Wedding Shopping In Delhi: दिल्ली की इस मार्केट से किराए पर ले सकती हैं सगाई का गाउन, जानें कितना देना पड़ेगा किराया
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।