Ghaziabad Best Bangles Markets: वट सावित्री व्रत के लिए करनी है चूड़ियों की शॉपिंग? गाजियाबाद की ये मार्केट्स हैं बेस्ट

Ghaziabad Best Bangles Markets: यदि आप भी वट सावित्री व्रत में पहनने के लिए किसी अच्छे और सस्ते चूड़ी मार्केट की तलाश में हैं, तो आप गाजियाबाद के इन फेमस बाजारों को एक्सप्लोर कर सकती हैं।
Vat Savitri Vrat 2025

Ghaziabad Famous Market: वट सावित्री व्रत सुहागिन महिलाओं का प्रमुख त्योहार है। जिसको हर साल गर्मियों के मौसम में मनाया जाता है। इस दिन सुहागिन स्त्रियां व्रत और पूजापाठ करके बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं। इसके साथ ही हर फेस्टिवल की तरह इसपर भी महिलाएं खूब साज-श्रृंगार करती हैं। वहीं कोई पर्व हो और महिलाएं शॉपिंग न करें ऐसा तो मुमकिन ही नहीं है। हर त्योहार पर लेडीज को पहनने के लिए नए ऑउटफिट से लेकर ज्वेलरी सबकी जरूरत होती है। ताकि हर बार कुछ न्यू लुक क्रिएट किया जा सके। महिलाओं को चूड़ियां पहनना काफी पसंद है। ऐसे में हर फेस्टिवल पर पहनने के लिए साड़ी और लहंगे के संग की चूड़ी पहनने के बाद लुक काफी खिलने लगता है। ऐसे में लेडीज कुछ पहने न पहनें, लेकिन नई बैंगिल्स जरूर पहनती हैं। यदि आपको भी वट सावित्री व्रत के लिए चूड़ियों की शॉपिंग करनी है तो आज हम आपको गाजियाबाद की कुछ फेमस मार्केट्स के नाम बताने जा रहे हैं। जहां से आप सस्ते दाम में खूबसूरत चूड़ियां खरीद सकती हैं। आइए देखें बाजारों की लिस्ट।

वसुंधरा मार्केट

यदि आप गाजियाबाद में रहती हैं, तो आपने वसुंधरा का मार्केट जरूर देखा होगा। इस मार्केट में आपको चूड़ियों के अलावा महिलाओं के जरूरत का सामान जरूर मिल जाएगा। यहां आपको बैंगिल्स की बहुत सारी शॉप देखने को मिल जाएंगी। यहां आपको बार्गनिंग करने का भी मौका मिलेगा। यहां मौजूद दुकानों पर आपको सभी तरह की चूड़ियों के डिजाइन मिल जाएंगे। ऐसे में आप आसानी से अपनी साड़ी और लहंगे की मैचिंग की खरीद सकती हैं।

delhi ncr shopping market

घंटाघर मार्केट, गाजियाबाद

अगर आप किसी अच्छी और बढ़िया मार्केट की तलाश में हैं, तो गाजियाबाद की घंटाघर मार्केट बेस्ट है। यहां आपको बहुत ही सस्ते रेट में सामान मिल जाता है। इस बाजार में आपको साड़ी, मेकअप प्रोडक्ट्स, बच्चों का सामान से लेकर चूड़ियां भी खूब मिलेंगी। इस मार्केट में आपको अलग ही रौनक देखने को मिलेगी। यह गाजियाबाद की सबसे सस्ती और पुरानी मार्केट है। ऐसे में अगर आपको वट सावित्री व्रत में पहनने के लिए बैंगल्स चाहिए तो इस घंटाघर बाजार से जरूर शॉपिंग करें।

ये भी पढ़ें: शादी की शॉपिंग के लिए बेस्ट है पटना की यह मार्केट, ब्राइडल ज्वेलरी से लेकर चूडियों तक सस्ते दामों में मिल जाएंगे बेहतरीन कलेक्शन

delhi cheap bangles market

शांति मार्केट, गाजियाबाद

चूड़ियों की शॉपिंग के लिए गाजियाबाद की शांति मार्केट भी बेस्ट है। यहां से आप मीनाकारी, वेलवेट, प्लेन और जरकन वाली चूड़ियां ले सकती हैं। इस मार्केट में आपको हर रंग की चूड़ी मिल जाएंगी। ऐसे में आप अपनी साड़ी के मैचिंग की इसे खरीद सकती हैं। यह मार्केट काफी पॉपुलर है। इस बाजार में आपको शॉपिंग के साथ खाने-पीने का भी खूब मजा मिलेगा। ऐसे में आप इस मार्केट को एक बार शॉपिंग के लिए जरूर एक्सप्लोर करें।

ये भी पढ़ें: चूड़ियां खरीदने की हैं शौकीन, तो दिल्ली के इन मार्केट्स को करें एक्सप्लोर

cheap and best shopping market

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP