सावन के महीने में हरे रंग की चूड़ियों का विशेष महत्व होता है, लेकिन आपकी नई-नई शादी हुई है तो आप लाल और सुनहरे रंग की चूड़ियों का सेट भी कैरी कर सकती हैं। बाजार में आपको लाल और गोल्डन कलर की चूड़ियों में बहुत सारी वेराइटी देखने को मिल जाएगी। आप अपने आउटफिट्स के आधार पर इनका चुनाव कर सकती हैं। अगर आप चूड़ी लवर हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में चूड़ियों के जो सेट दिखाएंगे, उन्हें देख कर आपका मन भी उसे खरीदने के लिए करेगा इन चूड़ियों के रंग और डिजाइन आपको एक नया लुक देंगे और आपको सबसे हटकर दिखाएंगे।
लाल चूड़ियों का महत्व
लाल चूड़ियों का महत्व भारतीय संस्कृति में हमेशा से ही विशेष रहा है। ज्योतिष शास्त्र के आधार पर देखा जाए तो लाल रंग ऊर्जा, प्यार और शुभता का प्रतीक माना गया है। यही वजह है कि हिंदू धर्म में इस रंग को हर शुभ काम में धारण किया जाता है। विशेष तौर पर लाल रंग की चूड़ियों को बहुत ही शुभ माना गया है। जब आप सावन के इस पावन महीने में लाल चूड़ियां पहनेंगी तो सभी की निगाहें आपके हाथों पर टिक जाएंगी। इतना ही नहीं फैशन के लिहाज से भी लाल रंग आजकल हॉट ट्रेंड बना हुआ है। आप किसी भी रंग के परिधान के साथ लाल चूड़ियां पहन सकती हैं। इसके साथ आप अगर सुनहरी चूड़ियां भी क्लब करती हैं, तो आपका सेट लाजवाब लगेगा। आपको बता दें कि ज्योतिष शास्त्र के आधार पर सुनहरा रंग शांति, समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना गया है।
इसे जरूर पढ़ें- Satrangi Choodi Designs: हर तरह के आउटफिट्स के साथ अच्छी लगेंगी चूड़ी की ये डिजाइंस
गोटे वाली लाल चूड़ियां
आजकल गोटा वर्क काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है और यह केवल आउटफिट्स की ही शान नहीं बढ़ा रहा है बल्कि यह गहनों को भी खूबसूरत अंदाज दे रहा है। आपके बाजार में गोटे वाली लाल चूड़ियां भी मिल जाएंगी, यह डिजाइनर तो होती हैं, साथ ही आप इन्हें अगर सिंपल से आउटफिट के साथ भी पहन लेंगी तो यह आपको पार्टी लुक देंगी। इसके साथ आप कुछ सुनहरी चूड़ियां भी क्लब करा सकती हैं। आपको कांच, मेटल और लाक की चूड़ियों में इस तरह के डिजाइन देखने को मिलेंगे। बाजार में लाल और सुनहरी चूड़ियों के सेट कई अलग-अलग डिजाइनों में उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ चूड़ियों में आपको बेहद बारीक कारीगरी भी देखने को मिल जाएगी।इतना ही नहीं, इनमें मोती, नग, और अन्य सजावटें होती हैं। ये चूड़ियां इतनी खूबसूरत होती हैं कि इन्हें पहनते ही आपके हाथों की सुंदरता और भी बढ़ जाती है। इन चूड़ियों को आप अपनी साड़ी, लहंगा या किसी भी पारंपरिक परिधान के साथ पहन सकती हैं।
गोल्डन मोती वाली लाल चूड़ियां
लाल कांच की चूड़ियां में गोल्डन मोती लगे हुए बहुत ही खूबसूरत लगते हैं, इस तरह की चूड़ियां आपको हैवी और फेस्टिव लुक भी मिलता है । यदि आप सावन के इस मौसम में कुछ नया और खास ट्राई करना चाहती हैं, तो लाल और सुनहरी चूड़ियों के इस तरह के सेट को एक बार जरूर ट्राई करके देखें। इस तरह के सेट आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं, खासतौर पर अगर आप किसी तीज-त्योहार या फिर किसी विशेष अवसर पर इसे पहनना चाहती हैं तो ।
इसे जरूर पढ़ें- Red Bangles: लाल रंग की चूड़ी के ये सेट हैं नए, देखें डिजाइंस और बढ़ाएं अपने हाथों की खूबसूरती
गोल्डन जरकन वाली लाल चूड़ियां
जरकन वाली चूड़ियां दिखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत लगती हैं। आपको लाल रंग की लाक की चूड़ियों में इस तरह की जरकन देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा आप इनके साथ मैचिंग लाक के कड़े या फिर गोल्डन कलर के लाक के कड़े पहन सकती हैं। आपको इस तरह की चूड़ियों में बारीक नक्काशी वाले सेट भी मिल जाएंगे। वहीं कुछ सेट में चमकीले नग और मोती जड़े हुए भी मिल जाएंगे, जा इन चूड़ियों को और भी ज्यादा खास बनाते हैं। आप इन्हें किसी भी खास मौके पर पहन सकती हैं और ये निश्चित रूप से आपको सबसे अलग और खूबसूरत दिखाएंगी।
कुंदन वर्क वाली लाल चूड़ियां
कुंदन वर्क वाली लाल चूड़ियां भी आपको बाजार में कई वेराइटी में मिल जाएंगी। इस तरह की चूड़ियों के साथ आप डिजाइनर कड़े भी पहन सकती हैं। आप इन्हें झूमर वाले कड़ों के साथ भी क्लब कर सकती हैं। बाजार में आप तरह-तरह की लटकन वाले कड़े देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के सेट को आप साड़ी, लहंगे, सूट आदि किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
इस सावन में लाल और सुनहरी चूड़ियों के सेट पहनकर आप अपने पारंपरिक लुक को और भी अधिक आकर्षक और खास बना सकती हैं। ये चूड़ियां न केवल आपके हाथों को खूबसूरत अंदाज देंगी, बल्कि आपके पूरे व्यक्तित्व को भी एक नई पहचान देंगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों