herzindagi
image

कॉर्बेट नेशनल पार्क जा रही हैं घूमने तो, इस मार्केट को जरूर करें एक्सप्लोर

इस आर्टिकल में हम आपको रामनगर उस मार्केट के बारे में बता रहे हैं जो कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास है और इस मार्केट से आप सस्ते में बेस्ट आउटफिट की शॉपिंग कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-26, 20:00 IST

जब भी आप कहीं घूमने जाते हैं जब वहां की फेमस मार्केट जरूर एक्सप्लोर करती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां से मार्केट से आप कुछ न कुछ खास चीजें खरीदती हैं। जो आपके ट्रिप की यादें बन जाए। वहीं अगर आप कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने जा रहे हैं और तो आप इसके पास के रामनगर के मार्केट जा सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास में स्थित रामनगर के मार्केट के बारे में बता रहे हैं जहां से सस्ते में अच्छी शॉपिंग कर सकती हैं।

सालों पुराना है ये बाजार

shopping market

रामनगर का बाजार कई सालों पुराना है और इस बाजार में शॉपिंग करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। इसी के साथ ये बाजार स्थानीय लोगों और पर्यटकों की वजह से भी फेमस है। इस बाजार से आप सस्ते में कपडें आदि खरीद सकते हैं, यह पर कई सारी दुकाने हैं जहां से आप साड़ी, सूट, कुर्ती घर पर पहनने के लिए कपड़ें आदि भी मिल जाएंगे। वहीं, आप हाथ से बने चादर साथ ही, कंबल आदि भी यहां से सस्ते दाम में खरीद सकती हैं। वहीं, हैंडबैग साथ ही, जूट से बने सामना भी आपको यहां से सस्ते दाम में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- ट्रेंडी और अफोर्डेबल कपड़ों की शॉपिंग के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है ये फरीदाबाद का ये सराय बाजार

यहां पर आपको ठंडीयों के लिए ऊनी कपड़े, पश्मीना शॉल साथ ही, उत्तराखंड और कुमाऊँ के ट्रेडिशनल आउटफिट भी आपको यहां पर सस्ते दाम में मिल जाएंगे।

इन चीजों की भी कर सकते हैं शॉपिंग

ghaziabad vaishali market is best for traditional outfit shopping

इस जगह से जहां आपको सस्ते में कपड़े आदि खरीद सकती हैं तो, वहीं इस मार्केट से आप लकड़ी से बने मंदिर की मूर्तियां सस्ते दाम में ले सकती हैं। इसी के साथ यहां से आप सस्ते में बर्तन आदि खरीद सकती हैं। वहीं इस मार्केट से आप सस्ते में मसाले, दालें, ताजा फल आदि भी खरीद सकती हैं। साथ ही, मिठाई में आपको यहां आप बाल मिठाई का लुफ्त उठा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- कॉस्मेटिक शॉपिंग करनी है? तो गया का ये मार्केट है आपकी ब्यूटी लिस्ट के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik/meta ai

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।