सर्दी का मौसम चल रहा है और इस मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ ठंड से बचना भी बेहद जरूरी होता है। स्टाइलिश लुक पाने के लिए केवल कपड़े ही नहीं, बल्कि बूट्स को भी हम पहनना काफी पसाद करते हैं। दिल्ली में कई मार्केट्स हैं, लेकिन अपने पैसे बचाकर कम दाम में शॉपिंग करने के लिए यहां आपको फुटवियर की अलग से भी कई मार्केट्स मिल जाएंगी।
हम सभी को शॉपिंग करना बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन कई मार्केट्स को एक्स्प्लोर करना भी काफी पसंद करते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं बूट्स को खरीदने के लिए दिल्ली की एक ऐसी मार्केट जहां से आपको कम से कम दामों में बढ़िया क्वालिटी के डिजाइंस और वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। इस मार्केट का नाम है करोल बाग मार्केट।
करोल बाग मार्केट की खासियत क्या है?
- यह एक होलसेल मार्केट है और यहां आपको थोक के भाव में फुटवियर की काफी बड़ी कलेक्शन मिल जाएंगी।
- इस मार्केट में आपको न केवल लॉन्ग बूट्स बल्कि यहां आपको लेदर में कई साइज और लेंथ के बूट्स देखने को मिल जाएंगे।
- पार्टी में जाने का सोच रही हैं तो यहां आपको वेलवेट में काफी कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।
- बूट्स के अलावा आपको यहां स्पोर्ट्स शूज और फैंसी फुटवियर में भी कलर ऑप्शन के साथ-साथ हर तरह के पैरों के लिए फुटवियर देखने को मिल सकते हैं।
- दिल्ली की यह मार्केट काफी बड़ी है और अंदर ही अंदर कई अन्य छोटे-मोटे बाजार बी मौजूद हैं।
- अगर आप यहां घूमकर थक जाएं तो कई तरीके के स्ट्रीट फ़ूड जैसे मोमोज, बर्गर, गोल-गप्पे जैसी कई चीजों का स्वाद चख सकते हैं।
कैसे पहुंचे करोल बाग मार्केट?
यहां आकर शॉपिंग करने के लिए आप मेट्रो का सहारा ले सकती हैं। इस मार्केट का नजदीकी मेट्रो स्टेशन करोल बाग है और यह ब्लू लाइन पर स्थित है।इसे भी पढ़ें:पूरे दिन हाई हील्स पहनकर रखने के लिए आजमाएं ये आसान हैक्स
करोल बाग मार्केट का समय क्या है?
यह काफी बड़ा बाजार है, लेकिन यहां मौजूद लगभग सभी दुकाने सोमवार के दिन बंद रहती है।
अगर आपको सर्दी के मौसम में पहनने के लिए बूट्स खरीदने के लिए दिल्ली का यह बाजार पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: freepik, shutterstock
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों