पुणे में खरीदनी है सस्ती ज्वैलरी तो इन जगहों पर करें विजिट

अगर आप पुणे में सस्ती और स्टाइलिश ज्वैलरी खरीदना चाहती हैं तो ऐसे में आप वहां की कुछ बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकती हैं।

pune markets cheap shopping

खूबसूरत ज्वैलरी आखिरकार किसे पसंद नहीं होती। किसी भी सिंपल आउटफिट के साथ अगर स्टाइलिश ज्वैलरी कैरी कर ली जाए तो इससे पूरा लुक ही चेंज हो जाता है। पिछले कुछ समय से इमिटेशन ज्वैलरी का चलन काफी बढ़ चुका है।

चूंकि इसमें कई तरह की वैरायटीज होती हैं और इसलिए आप हर ओकेजन के लिए एक अलग लुक कैरी कर सकती हैं। लेकिन यह देखने में आता है कि आर्टिफिशियल ज्वैलरी भी काफी महंगी होती है। ऐसे में हम सभी की यही कोशिश होती है कि हमें स्टाइलिश ज्वैलरी काफी कम दाम में मिल जाए।

अक्सर लड़कियां ऐसी ही मार्केट को चेकआउट करती हैं, जहां पर एक्सेसरीज की एक बड़ी रेंज हो, लेकिन साथ ही साथ वह पॉकेट फ्रेंडली भी हो। अगर आप भी ऐसी ही किसी शॉपिंग प्लेस की तलाश में हैं तो आपको पुणे अवश्य जाना चाहिए। यहां पर आपको ऐसी कई शॉपिंग प्लेस मिल जाएंगी, जहां पर आप काफी कम दाम में बेहतरीन ज्वैलरी को आसानी से खरीद सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन प्लेसेस के बारे में-

हांगकांग लेन

shopping in pune

अगर आप पुणे में काफी कम दाम में बेहतरीन एक्सेसरीज खरीदना चाहती हैं तो आपको एक बार हांगकांग लेन अवश्य जाना चाहिए। हांगकांग लेन महिलाओं के लिए एक वन-स्टॉप शॉपिंग डेस्टिनेशन है।

इस जगह पर आपको अपने बजट में ऐसे ज्वैलरी पीस मिल जाएंगे, जिसकी आपने शायद कल्पना भी ना की हो। नॉर्मल शॉप्स में हजारों रूपए में मिलने वाले चंकी इयररिंग्स यहां पर आपको महज 100 रुपए में मिलेंगे। गरवारे ब्रिज के नजदीक डेक्कन जिमखाना में स्थित इस मार्केट में आपको शॉपिंग करने के लिए थोड़ा समय निकालकर आना होगा।

इसे भी पढ़ें: पुणे की ये जगहें सस्ते में अच्छी वेडिंग शॉपिंग के लिए हैं बेस्ट

एफ सी रोड

एफ सी रोड एक ऐसी जगह है, जहां पर आपको कई फंकी एक्सेसरीज रिजनेबल प्राइस में मिल जाएंगी। यह स्ट्रीट शॉपिंग के लिए सबसे पॉपुलर जगहों में से एक है। यह एक ऐसी जगह है, जहां पर हमेशा ही हलचल रहती है।

यह एक बेहद ही सस्ती मार्केट है, जहां पर आपको महज 30 रूपए में ज्वैलरी पीसेस मिल जाएंगी। यहां पर आप बेहद ही खूबसूरत ब्रोच से लेकर स्टेटमेंट झूमके आसानी से मिल जाएंगे। इस मार्केट की खासियत यह है कि यहां पर आपको सिर्फ एक्सेसरीज ही नहीं, बल्कि फंकी आईवियर और ट्रेंडी फुटवियर तक सब कुछ खरीद सकती हैं।

तुलसीबाग

places for shopping

अगर आप पुणे में रहकर ऑथेंटिक ज्वैलरी खरीदना चाहती हैं तो ऐसे में आप तुलसीबाग को एक्सप्लोर कर सकती हैं। अगर आप एक ऑथेंटिक मराठी ज्वैलरी को खरीदने की इच्छा रखती हैं तो ऐसे में आपको तुलसीबाग अवश्य जाना चाहिए।

इस मार्केट में आपको ज्वैलरी की कई वैरायटीज मिलती हैं। एक बार जब आप यहां पर आती हैं तो आपका कहीं अन्य जगह से शॉपिंग करने का मन ही नहीं करता है। लेकिन यहां पर कम दाम में अच्छी एक्सेसरीज के लिए आपको मोलभाव करना आना चाहिए। इस मार्केट में गहनों के साथ-साथ फुटवियर की भी कई दुकानें भी हैं, जो डेलीवियर और फैंसी दोनों तरह के फुटवियर बेचती हैं।

इसे भी पढ़ें: Street Market: ये हैं पुणे के सस्ते स्ट्रीट मार्केट्स, जमकर करें शॉपिंग

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP