herzindagi
cheap holi shopping markets in delhi

होली पर दिल्ली के इन मार्केट से करें सस्ती खरीदारी

दिल्ली में रहने वाले लोग सस्ती और अच्छी शॉपिंग के लिए बजट फ्रेंडली बाजारों की तलाश कर रहे हैं। क्योंकि, उन्हें कम बजट में बहुत सारी चीजें खरीदनी है।
Editorial
Updated:- 2025-03-05, 16:41 IST

होली का त्योहार सिर्फ रंगों और मिठाइयों तक ही सीमित नहीं है। इस खास त्योहार में लोगों को रंगों और मिठाइयां खरीदने के बजाय अपने परिवार के लिए भी बहुत सारी चीजें खरीदनी होती हैं। यह अपनों के साथ खुशियां बांटने समय है, इसलिए कई लोग अपने गांव से घर जाने के लिए खास शॉपिंग करते हैं। जो लोग कई महीनों बाद अपने परिवार से मिलने के लिए घर जा रहे हैं, तो यह जाहिर है कि वे अपने परिजनों, दोस्तों और बच्चों के लिए ढेर सारी खरीदारी भी करना चाहते हैं।

अगर आप भी होली से पहले अपने घर जाने से पहले किफायती दामों पर अच्छी खरीदारी करना चाहते हैं, तो दिल्ली के कुछ बाजार इसके लिए बेस्ट हैं। यहां कपड़े, गिफ्ट आइटम, रंग-गुलाल, मिठाइयां और सजावटी सामान से लेकर किचन और सजावट की चीजें भी सस्ते दामों पर मिल जाती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली के उन मशहूर बाजारों के बारे में बताएंगे, जहां आप कम बजट में बेहतरीन खरीदारी कर सकते हैं और अपने परिवार के लिए ढेर सारी खुशियां ले जा सकते हैं।

सरोजनी नगर मार्केट

cheap holi shopping markets in delhi1

गर्मियों का मौसम करीब है, और इसी के साथ लोग अपने वार्डरोब को नए और आरामदायक कपड़ों से भरने के लिए शॉपिंग कर रहे हैं। छोटे बच्चों से लेकर अपने माता-पिता के लिए भी वह शॉपिंग कर रहे हैं, क्योंकि इसके बाद शायद उन्हें राखी या दिवाली पर ही घर जाने का मौका मिलेगा। इसलिए वह अपने परिवार की जरूरत की चीजों को सस्ते में खरीदकर लेकर जाना चाहते हैं। ऐसे लोग दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट जा सकते हैं। यह बाजार सिर्फ कपड़ों के लिए ही नहीं, बल्कि जूते-चप्पल, होम डेकोर, मेकअप, किचन आइटम और खिलौनों जैसी ढेरों चीजों के लिए भी मशहूर है। खास बात यह है कि यहां ब्रांडेड स्टाइल के कपड़े और एक्सेसरीज़ भी बेहद सस्ते दामों में मिल जाते हैं। बजट फ्रेंडली शॉपिंग करना चाहते हैं, तो यह बाजार आपकी पहली पसंद बन सकता है। इसे बेस्ट कपड़ों की मार्केट भी कहा जाता है।

दिल्ली का सदर बाजार

cheap holi shopping markets in delhi2

अगर आप दिल्ली में सस्ते और थोक दामों पर खरीदारी करना चाहते हैं, तो इस मार्केट में जा सकते हैं। अगर आपकी गांव में दुकान है, तो यहां से शॉपिंग करना आपको पसंद आएगा। इसके साथ ही, इस मार्केट में आप कम बजट में पूरे परिवार के लिए सामान खरीद लेंगे। यहां खासतौर पर दुकानदार और व्यापारी बड़ी मात्रा में सामान खरीदने के लिए आते हैं, लेकिन आम लोग भी थोक कीमतों पर खरीदारी कर सकते हैं। त्योहारों और शादियों के सीजन में यह बाजार खरीदारों से भरा रहता है, क्योंकि यहां एक ही जगह पर आपको हर जरूरत की चीजें मिल जाएंगी। इसके लिए आपको अलग-अलग मार्केट के चक्कर नहीं काटने पडेंगे।

इसे भी पढ़ें: Weekend Bazaar: नोएडा के इस वीकेंड बाजार से करें 1,000 रुपये में पार्टी वियर आउटफिट की शॉपिंग, जानें कैसे पहुंचे

चोर बाजार

cheap holi shopping markets in delhi66

महंगे ब्रांड का सामान खरीदना है, तो आप जामा मस्जिद के पास लगने वाली चोर बाजार में शॉपिंग करने जा सकते हैं। यहां आप अपने परिवार वालों के लिए सस्ते में इयरफोन, साउंड बॉक्स और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद सकते हैं। ध्यान रखें कि आप यहां से ऐसी चीजें न खरीदें, जो आपको मुश्किल में डाल सकती है। आप यहां उन्हीं चीजों पर खर्चा करें, जो आपक सस्ती लगती है। इस मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ-साथ आपको बैग्स, कपड़े और जूते जैसी चीजें भी सस्ते में मिल जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: Wedding Lehenga Shopping: चांदनी चौक जानें का नहीं है टाइम तो नोएडा की इस मार्केट से करें लहंगा शॉपिंग, पैसे होंगे कम खर्च

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।