अच्छी और ट्रेंडी ज्वेलरी ब्राइड की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। यही वजह है कि ज्वेलरी की खरीदारी को लेकर दुल्हनें बेहद एक्साइटेड रहती हैं।
कई दुल्हनें ऐसी हैं जो अपनी शादी पर सेलिब्रिटी ब्राइड के जैसे तैयार होना चाहती हैं। ऐसे में महंगे डिजाइनर गहने आपका बजट बिगाड़ सकते हैं। ज्वेलरीज खरीदने की जगह आप इन्हें किराए पर ले सकती हैं। दिल्ली में ऐसी कई मार्केट्स हैं जहां आपको किराए पर सस्ती ब्राइडल ज्वेलरीज मिल जाएंगी। इन मार्केट्स को एक्सप्लोर करना बिल्कुल भी न भूलें।
लाजपत नगर दिल्ली के सबसे फेमस मार्केट में से एक हैं। वेडिंग सीजन में लोग अन्य शहरों से भी यहां शॉपिंग करने के लिए आते हैं। यहां पर आपको सुंदर से सुंदर डिजाइनर ज्वेलरीज किराए पर मिल जाएंगी। मांग टीका से लेकर कंगन तक आप यहां से कोई भी ज्वेलरी सस्ते दामों पर लेकर जा सकती हैं।
इसे भी पढे़ं-दुल्हन के श्रृंगार के लिए दिल्ली के इस मार्केट में मिलता है सबसे सस्ता सामान
दिल्ली की कमला नगर मार्केट में कई ऐसी ज्वेलरी शॉप हैं जहां पर बेहद कम दामों में शॉपिंग की जा सकती है। अगर आपको किसी सेलिब्रिटी ब्राइड के जैसे तैयार होना है, तो आप यहां की मार्केट से किराए पर मनचाही ज्वेलरी की खरीदारी कर सकती हैं।
करोल बाग में ऐसी कई ज्वेलरी शॉप हैं, जहां से आप किराए पर ज्वेलरी की शॉपिंग कर सकती हैं। यहां पर आपको 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये के खर्च में खूबसूरत नेकलेस मिल जाएगा। वहीं अगर आप पूरा सेट रेंट पर लेना चाहती हैं, तो आपको 3500 रुपये तक खर्च करना होगा।
इसे भी पढ़ें-यहां से खरीदें सस्ती साड़ी और सलवार सूट
उत्तम नगर में स्थित आर्य समाज मार्केट अपने सस्ते सामानों के लिए जानी जाती हैं। यहां पर ऐसी कई ज्वेलरी शॉप हैं, जहां आपको रेंट पर ज्वलरी मिल जाएगी। ऐसे में आपको अगर डिजाइनर ज्वेलरी पहनने का मन है, तो यहां से खरीदने का मन बन सकती हैं। अगर आप हैवी वर्क वाली ज्वेलरी पहनना चाहती हैं, तो आपको 3,000 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे। लाइट ज्वेलरीज की बात करें तो 1500 रुपये में भी आपके गहने मिल जाएंगे।
सदर मार्केट दिल्ली में शादी की शॉपिंग के लिए सबसे बेस्ट मानी जाती है। ऐसे में आर्टिफिशियल डिजाइनर ज्वेलरीज यहां से खरीद सकती हैं। वहीं कई ऐसी दुकानें मौजूद हैं, जहां आपको रेंट पर ज्वेलरीज मिल जाएंगी।
तो ये थीं दिल्ली में स्थित ऐसी मार्केट्स जहां आपको ट्रेंडी ब्राइडल ज्वेलरी रेंट पर मिल जाएगी। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर आपको पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- shutterstocks
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।