हर कोई यह बात जानता है कि महिलाओं को शॉपिंग करना काफी पसंद होता है वो कभी भी मार्केट में सामान खरीदते हुए नहीं थकती है। जिसकी वजह से वो अपने लिए हर तरह के ऑउटफिट,फुटवियर, हेयर एक्सेसरीज, इयरिंग्स और बैग की शॉपिंग कर ही लेती हैं, वो भी कम बजट में। अगर आप भी कम बजट में अच्छे मेटल स्लिंग बैग खरीदना चाहती हैं तो दिल्ली की इन मार्केट को एक बार जरूर एक्सपलोर करें।
यहां आपको अच्छे डिजाइन और कम बजट में स्लिंग बैग मिल जाएंगे। जिनको आप पार्टी या वेडिंग आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। चलिए बताते हैं दिल्ली की उन मार्केट के बारे में जहां मिलते हैं सस्ते दाम में अच्छे मेटल स्लिंग बैग।
ईस्ट दिल्ली की कृष्णा नगर मार्केट में आपको कपड़ों से लेकर जूते तक हर सामान यहां आसानी से मिल जाएगा। ऐसे ही यहां पर आपको अलग-अलग डिजाइन और कलर के हिसाब से मेटल स्लिंग बैग्स भी देखने को मिलेंगे। जिन्हें आप ओकेजन के हिसाब से खरीद सकती हैं। इस तरह के स्लिंग बैग मार्केट में आपको 250 से 500 की रेंज में मिल जाएंगे। जिनकी क्वालीटी भी काफी अच्छी होगी साथ ही अलग डिजाइन भी आपको दिखाई देंगे।
जंक ज्वेलरी हो या कपड़े हर किसी के लिए जनपथ मार्केट फेमस है। ऐसे में आप अगर मेटल स्लिंग बैंग को सर्च कर रही हैं तो यहां जाकर आप इसे खरीद सकती हैं। यहां आपको आसानी इस तरह के बैग मिल जाएंगे। जिसके लिए आपको बस 500 से 1000 रूपये खर्च करने होंगे।
टिप्स: इस तरह के बैग में आप मिरर वर्ग भी ले सकती हैं। जिसे आप अपने गाउन के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के इन मार्केट्स में मिलते हैं फेक डिजाइनर हैंडबैग्स, 500 रुपये से कम में मिल सकता है गूची-प्राडा
इस मार्केट में सबसे ज्यादा भीड़ लड़कियों की दिखाई देती है। जहां वो ब्रांडेड कपड़े और एक्सेसरीज लेने आती हैं। यहां पर आपको मेटल स्लिंग बैग की काफी अच्छी कलेक्शन और कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे। बस आपको इन्हें खरीदने के लिए 500 से 1000 रूपये खर्च करने होंगे।
टिप्स: इसके अलावा आप क्लच बैग भी इन मार्केट से खरीद सकती हैं।
दिल्ली की सदर मार्केट में आपको हर चीज थोक में मिलती है। लेकिन लड़कियों की एक्सेसरीज आप सिंगल पीस में ले सकती हैं। ऐसे में आप मेटल स्लिंग बैग के लिए इसे एक्सपलोर कर सकती हैं। यहां आपको 250 से 500 के बीच में इस तरह के बैग की कलेक्शन मिल जाएगी। जिसको आप अपने आउटफिट के साथ मैच करके पेयर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कर रही हैं शॉपिंग तो इन चीजों को जरूर खरीदें
दिल्ली की और भी मार्केट हैं जहां पर जाकर आप कम रेट में अच्छे मेटल स्लिंग बैग खरीद सकती हैं। अगर आपके पास इसकी जानकारी है तो हमारे कमेंट सेक्शन पर जरूर शेयर करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Credit- Myntra/ Amazon
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।