
यदि आप भी बहुत जल्द दुल्हन बनने जा रही हैं, तो जाहिर सी बात है आपने शादी की शॉपिंग भी शुरू कर दी होगी। ऐसे में ऑउटफिट के साथ ज्वेलरी का सलेक्शन भी परफेक्ट होना चाहिए। तभी ब्राइडल का लुक खूबसूरत नजर आता है। ऐसे में हमें ज्वेलरी का चयन काफी समझदारी के साथ करना पड़ता है। अब दुल्हन के लिए ज्वेलरी को खोजना भी एक बड़ा टास्क होता है। वैसे तो आमतौर पर लोग रेंट पर दुल्हन की ज्वेलरी लेते हैं, लेकिन कुछ लोग ज्वेलरी खरीद भी लेते हैं। ऐसे में अगर आप भी बहुत जल्द ब्राइडल बनने जा रही हैं और अपने लिए ब्राइडल ज्वेलरी की तलाश में हैं, तो आज हम आपको आगरा के फेमस और सस्ते बाजार दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप एक बार जरूर एक्सप्लोर कर सकती हैं।
आगरा का फेमस किनारी बाजार ब्राइडल ज्वेलरी के लिए बेस्ट है। यह आगरा का काफी पुराना मार्केट है। यहां आपको हर तरह की ब्राइडल ज्वेलरी रेंट पर भी मिल जाएगी और आप चाहे तो इसे खरीद भी सकती हैं। यह आपको ज्वेलरी के लिए काफी अच्छे ऑप्शन मिल जाएंगे। साथ ही, इस मार्केट में आपको महंगी से लेकर सस्ती हर तरह की ज्वेलरी मिल जाएगी। जिसको आप अपनी चॉइस के हिसाब से खरीद सकती हैं। किनारी बाजार में आपको ज्वेलरी के अलावा ब्राइडल फुटवियर और कपड़े के साथ शादी का सामान भी मिल जाएगा।

यदि आपको लेटेस्ट ब्राइडल ज्वेलरी का कलेक्शन चाहिए तो आप आगरा के फेमस बाजार कमला नगर बाजार को एक्सप्लोर कर सकती हैं। इस मार्केट में भी ज्वेलरी की कई दुकानें हैं। यह बाजार काफी बड़ा है। ऐसे में आपको यहां थोड़ा घूमना पड़ेगा, लेकिन आप इस बाजार से अपने मनपसंद की ज्वेलरी खरीद सकती हैं। यहां आपको एक से बढ़कर ज्वेलरी के पैटर्न मिल जाएंगे। इस बाजार में भी आप रेंट और खरीदकर दोनों तरह से ब्राइडल ज्वेलरी ले सकती हैं।
ये भी पढ़ें: आगरा का लगा रही हैं चक्कर, तो इन बाजारों में खरीदारी का जरूर लें आनंद

आगरा का राजा मंडी बाजार भी बेहद पुराना और फेमस मार्केट है। यह बाजार काफी संकरी गली में हैं। ऐसे में आपको यहां ज्वेलरी खोजने में थोड़ी भीड़भाड़ का सामना करना पड़ेगा, लेकिन इस बाजार में आपको ब्राइडल ज्वेलरी के लिए कई दुकानें मिल जाएंगी। इन दुकानों पर आजकल के फैशन की ज्वेलरी भी आपको किफायती दाम में देखने को मिलेगी। इस बाजार में आप अपना व्हीकल लेकर नहीं जाएं।
ये भी पढ़ें: Agra Lehenga Market: आगरा की इन 2 मार्केट्स से वेडिंग के लिए खरीदें डिजाइनर लहंगे, कीमत सिर्फ 2000 से शुरू
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/shutterstock/meta ai
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।