शादी में अच्छी ज्वेलरी और कपड़े पहनना हम सभी को पसंद होता है। दुल्हन तो अलग से ज्वेलरी लेती है, ताकि लहंगे का साथ जब वो ज्वेलरी वियर करे तो अच्छी नजर आए। लेकिन शादी के बाद वो रखी रह जाती है। दोबारा इस्तेमाल में नहीं आती है। ऐसे में हम बाजार से अक्सर फंक्शन में पहनने के लिए कुछ अलग ज्वेलरी को खरीदते हैं। लेकिन आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे। जिसे ट्राई करके आप अपनी ब्राइडल ज्वेलरी को ही दोबारा स्टाइल कर पाएंगी। इस तरह की ज्वेलरी किसी भी फंक्शन में पहनी जाएगी। साथ ही, इसे पहनने के बाद लुक भी अच्छा लगेगा।
चोकर नेकलेस सेट को ऐसे करें स्टाइल
शादी की ज्वेलरी में चोकर नेकलेस बेहद जरूरी होता है। लेकिन ये हैवी होने की वजह से दोबारा इस्तेमाल में नहीं आता है। ऐसे में आप इसकी तीन लेयर में से एक लेयर को कम कराएं। इसमें हूक लगे होते हैं, जिसे खोलकर दोबारा लगाया जा सकता है। इसे अट्रैच आप किसी भी ज्वेलर से करा सकते हैं। इसके बाद इसे सेट करवाएं। चाहें तो इसे पूरा ही हटा सकते हैं। इसके बाद इसे किसी भी साड़ी या आउटफिट के साथ वियर कर सकते हैं। इससे आपका लुक और ज्वेलरी दोबारा इस्तेमाल में आ जाएगी।
लॉन्ग नेकलेस को बनाएं लेयर
आपका लॉन्ग नेकलेस अगर अटैच है, तो इसे आप लेयर में डिजाइन करवाएं। इसे किसी भी ज्वेलर से जाकर डिजाइन करवाएं। फिर सिल्क साड़ी या सूट के साथ वियर करें। इसे पहनने से आपका लुक भी रॉयल नजर आएगा। साथ ही, आप इसे आप दोबारा भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Engagement Matha Patti Hairstyle: सगाई में लगना चाहती हैं परफेक्ट तो माथा पट्टी के साथ इन हेयर स्टाइल को करें ट्राई
माथा पट्टी का करें इस्तेमाल
अगर आपकी माथा पट्टी जो मांग टीके के साथ अटैच है, वो दोबारा इस्तेमाल में नहीं आ रही है, तो ऐसे में आप इसे अलग करवाएं। इसके बाद माथा पट्टी को एयर एक्सेसरीज की तरह इस्तेमाल करें। इससे आपको बाजार से जाकर एक्सेसरीज अलग से लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही, इसे स्टाइल करके आप अलग-अलग तरह के हेयर स्टाइल क्रिएट कर पाएंगी।
इसे भी पढ़ें: Jewellery Designs: सफेद सूट के साथ इन ज्वेलरी डिजाइन को करें स्टाइल, लुक दिखेगा अलग
इन टिप्स की मदद से अपनी ब्राइडल ज्वेलरी को रीक्रिएट करें। इससे आपको ये ज्वेलरी दोबारा इस्तेमाल करने को मिल जाएगी। साथ ही, इसे स्टाइल करके आपका लुक भी अच्छा लगेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Myntra, Shoshaa, Peora
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों