Engagement Matha Patti Hairstyle: सगाई में लगना चाहती हैं परफेक्ट तो माथा पट्टी के साथ इन हेयर स्टाइल को करें ट्राई

शादी के हर फंक्शन दुल्हन के लिए बेहद खास होते हैं। ऐसे में इस दिन सुंदर दिखने के लिए आपको कुछ नया जरूर ट्राई करना चाहिए।

Engagment hairstyle ideas

Hairstyle Ideas: जब भी कोई फंक्शन होता है तो हम अलग-अलग तरह के आउटफिट, मेकअप और हेयर स्टाइल ट्राई करते हैं। लेकिन जब अपनी इंगेजमेंट का फंक्शन होता है तो इसके लिए हम कुछ नया ट्राई करने की कोशिश करते हैं। अगर आप भी अपने इस खास दिन पर सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इसके लिए आप माथा पट्टी के साथ इस हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। ये स्टाइलिश के साथ-साथ काफी अच्छे लगते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ हेयर स्टाइल के बारे में बताएंगे। जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।

हाफ अप-हाफ डाउन हेयर स्टाइल (Half Up-Half Down Hairstyle)

Half Up Half Down hairstyle

अगर आप अपनी सगाई पर गाउन पहन रही हैं तो माथा पट्टी के साथ आप हाफ अप-हाफ डाउन हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको बालों को कॉम्ब करना है।
  • इसके बाद इन्हें कर्ल करना है।
  • फिर आगे के बाल लेकर इनमें पफ क्रिएट करना है और माथे से लेकर पफ को कवर करके माथा पट्टी को लगाना है।
  • अब जो बाल बचे हैं उनमें हैवी कर्ल क्रिएट करने हैं।
  • इस तरीके से आपका हेयर स्टाइल बनकर रेडी हो जाएगा।
  • ऐसे हेयर स्टाइल गाउन के साथ काफी अच्छे लगते हैं।

माथा पट्टी के साथ बन हेयर स्टाइल ( Matha Patti Bun Hairstyle)

Bun Hairstyle For Engagment

कई सारी लड़कियां ऐसी होती हैं जो इंगेजमेंट पर लहंगा या साड़ी पहनना पसंद करती हैं। अगर आपने भी ऐसे आउटफिट अपने लिए खरीद लिए हैं तो ऐसे में आप इसके साथ बन हेयर स्टाइल (क्लासी लुक के लिए हेयर स्टाइल) ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको मेसी बन, ट्विस्टेड बन और स्लीक बन का ऑप्शन मिलेगा।

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको बालों को कॉम्ब करना है।
  • इसके बाद साइड की मांग निकालनी हैं।
  • अब आपको आगे की तरफ माथा पट्टी को सेट करना है।
  • फिर पीछे के बालों को इकट्ठा करना है और एक बन बनाना है।
  • इसके लिए आप मैसी बन भी बना सकती हैं वो भी काफी अच्छा लगता है।
  • फिर इसे सिंपल एक्सेसरीज के साथ सेट करना है।
  • इस तरीके से आपका हेयर स्टाइल बनकर रेडी हो जाएगा।

टिप्स: आप चाहे तो मोटी माथा पट्टी की जगह पतली चेन वाली माथा पट्टी ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल बालों को देंगे इजी-ब्रीजी लुक

ब्रेड क्राउन माथा पट्टी हेयर स्टाइल (Braid Crown Matha Patti Hairstyle)

Braid crown hairstyle

मार्केट में आपको कई सारी अलग-अलग डिजाइन की माथा पट्टी मिल जाएगी। बस आपको इसमें अच्छे से हेयर (कुर्ते के साथ हेयर स्टाइल) के साथ स्टाइल करना है।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको आगे के बालों को खुला छोड़ा है।
  • फिर पीछे के बालों में पफ बनाकर उन्हें सेट करना है।
  • अब इसके ऊपर माथा पट्टी लगानी है।
  • इसके बाद आगे छोड़े गए बालों को ट्विस्ट करके माथा पट्टी पर सेट करना है और पीछे पिन सेट करना है।
  • फिर पीछे के बालों को हैवी कर्ल करना है।
  • इस तरीके से आपका हेयर स्टाइल बनकर रेडी हो जाएगा।
  • ये लहंगे के साथ काफी अच्छा लगता है।

अपनी इंगेजमेंट पर अगर आप माथा पट्टी लगाने के बारे में सोच रही हैं तो इस तरीके के हेयर स्टाइल इसके साथ काफी अच्छे लगेंगे। एक बार इन्हें जरूर ट्राई करें।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Freepik/ Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP