आप भी हैं मीठा खाने के शौकीन, तो भारत के इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मीठा खाने वालों के लिए खुशखबरी भारत के इन जगहों को टेस्ट एटलस ने मोस्ट लीजेंडरी डेजर्ट प्लेस की लिस्ट में शामिल किया है।  

 
most legendary dessert places in kolkata

खाने पीने के शौकीन तो सभी होते है, ऐसे में यदि कोई हमे ये बता दे कि इस जगह का ये चीज जरूर खाएं, तो लोग उस जगह को जरूर विजीट करते हैं। यदि आप भी खाने पीने के शौकीन हैं और आपको स्ट्रीट फूड के साथ डेजर्ट और स्वीट खाना पसंद है तो आपके लिए खुशखबरी है। हालही में टेस्ट एटलस (फूड गाइड) ने दुनिया भर के फेमस डेजर्ट प्लेस की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में भारत के 9 फेमस स्वीट, डेजर्ट और बेकरी की लिस्ट शामिल है, जहां बेस्ट स्वीट, डेजर्ट और बेकरी प्रोडक्ट मिलते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by TasteAtlas (@tasteatlas)

कराची बेकरी हैदराबाद (karachi Bakery Hyderabad-1953)

हैदराबाद में बिरयानी और मटन डिशेज के अलावा स्वीट्स और डेजर्ट भी मिलते हैं। हैदराबाद घूम रहे हैं, तो वहां के कराची बेकरी को जरूर एक्सप्लोर करें। कराची बेकरी में मिलने वाली फ्रूट बिस्किट काफी अलग और स्वादिष्ट होती है।

बी एंड आर मलीक कोलकाता (B&R Mullick kolkata-1885)

most legendary dessert places in the world

बंगाली मिठाई का असली और स्पेशल स्वाद लेने के लिए वहां के लोकल शॉप से बेहतर ऑप्शन कुछ और हो ही नहीं सकता है। आप यदि संदेश मिठाई का यूनिक और असली स्वाद चाह रहे हैं, तो कोलकाता के बी एंड आर मलीक शॉप में जरूर विजिट करें।

कायनी बेकरी पुणे (Kayani Bakery- 1955)

केक खाना तो हर किसी को पसंद होता है ऐसे में कभी पुणे जाने का मौका मिले तो वहां के कायनी बेकरी का स्पेशल मावा केक जरूर ट्राई करें।

इसे भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आप भी बना रहे हैं अयोध्या जाने का प्लान तो वहां ये चीजें जरूर खाएं

केसी दास कोलकाता (K.C Das kolkata-1866)

most legendary dessert places in india

बंगाल में तो वैसे भी बंगाली मिठाई फेमस है, ऐसे में वहां मिलने वाली रसगुल्ले को भला कैसे भुल सकते हैं। रसगुल्लाका बेस्ट स्वाद लेना चाहते हैं, तो कोलकाता के फेमस केसी दास होटल से रसगुल्ला जरूर खाएं।

फ्लरी कोलकाता (Flurys kolkata-1927)

बंगाली मिठाई के अलावा कोलकाता में कुछ और खाना चाह रहे हैं, तो फ्लरी से रम बॉल्स का मजा लें। कोलकाता में यह शॉप 1927 से है और अपने यूनीक टेस्ट और रेसिपी के लिए फेमस है।

के एंड को. मुंबई (K. Rustom and Co. Mumbai-1953)

आइसक्रीम के शॉप में हमें कई तरह के आइसक्रीम का स्वाद ले सकते हैं, साथ ही कसाटा और ब्राउनी आइसक्रीम के अलावा आइसक्रीम सैंडविच लोगों को खूब पसंद आ रहा है। बेस्ट आइसक्रीम सैंडविच की बात करें तो आपको मुंबई के के एंड को. शॉप को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें : सर्द शाम में शाही टुकड़ा खाने का है मन, तो दिल्ली की इस जगह को करें एक्सप्लोर

कुरेमल कुल्फी न्यू दिल्ली (Kuremal Kulfi New Delhi-1906)

कुल्फी तो हम सभी को पसंद है, गर्मियों में लोग कुल्फी खाना पसंद करते हैं, ऐसे में यदि आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो आपको एक बार कुरेमल कुल्फी शॉप से कुल्फी जरूर ट्राई करना चाहिए।

प्रकाश कुल्फी लखनऊ (Prakash Kulfi Lucknow -1956)

लखनऊ न सिर्फ चिकनकारी के लिए फेमस है, बल्कि यहां के नॉनवेज डिश और कुल्फी फालूदाभी बहुत स्वादिष्ट है। आपको यदि लखनऊ जाने का मौका मिले तो प्रकाश कुल्फी शॉप से कुल्फी फालूदा जरूर ट्राई करें।

जलेबी वाला न्यू दिल्ली (Jalebi wala New Delhi-1884)

dessert places near me

दिल्ली न सिर्फ स्ट्रीट फूड के लिए फेमस है, बल्कि यहां औप स्वीट और डेजर्ट की भी बहुत अच्छी वैरायटी खाने को मिलेगी। आप दिल्ली में जलेबी वाला शॉप का जलेबी जरूर ट्राई करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP