भारत में कोई भी तीज-त्योहार हो फंक्शन हो या फिर कोई ईवेंट, मिठाई के बिना सबकुछ अधूरा-अधूरा सा लगता है। बर्फी, गुलाबजामुन, रसमलाई, मिल्ककेक, रसगुल्ला, चमचम जैसी मिठाइयों का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है। मिठाइयों से आने वाली भीनी-भीनी खुशबू भी इनकी क्रेविंग बढ़ा देती है।
दिल्ली, बनारस, कोलकाता, जयपुर जैसे चर्चित शहरों की मिठाइयां काफी फेमस हैं, लेकिन अगर आप लखनऊ की सैर पर निकलती हैं और यहां की टेस्टी मिठाइयों का स्वाद चखना चाहती हैं तो आपको यहां के कुछ फेमस स्वीट्स प्लेसेस पर जरूर जाना चाहिए।
नीलकंठ
यह लखनऊ की सबसे चर्चित स्वीट शॉप है। आप एक बार यहां की मिठाइयों का स्वाद चख लेंगे तो आप यहां बार-बार आना चाहेंगी। सालों से यहां टेस्टी मिठाइयां बनती आ रही हैं। यहां की खासियत यह है कि यहां टेस्टी स्नैक्स के अलावा 365 किस्म की मिठाइयों की वैराएटी मिलती है। वैसे नीलकंठ के आउटलेट सिर्फ लखनऊ ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में हैं। आप अगर यहां विजिट करें तो यहां के गुलाब जामुन, काजू कतली, मेवा, पिस्ता बर्फी, चंद्रकला, मेवा मोतीचूर और रसमलाई जरूर टेस्ट करें। मिठाइयों के लाजवाब स्वाद के साथ यहां की चाट भी आपके मुंह में पानी ला देगी। यहां की समोसा और बास्केट चाट का भी मजा लेना ना भूलें।
मधुरिमा स्वीट्स
मधुरिमा लखनऊ के सबसे चर्चित हैरिटेज स्वीट शॉप्स में से एक है। 1825 में यह शॉप खुली थी और इसके बाद से यह लखनऊ की शान बना हुआ है। इसका स्वाद भी दुनियाभर में उठाया जा सकता है क्योंकि इसके आउटलेट्स देश-विदेश के कई शहरों में हैं। यहां ट्रडीशनल भारतीय स्वीट्स से लेकर कुकीज, केक्स, ड्राई फ्रूट्स और शुगर फ्री डिलाइट्स का मजा लिया जा सकता है। लेकिन आप जब भी यहां जाएं तो यहां की काजू बर्फी, जलेबी, मेवा बाइट्स और बेक्ड मिठाई बकलावा का स्वाद चखना ना भूलें।
राधे लाल
अगर नवाबों के शहर में आप गरमागरम मिठाइयों की तलाश में हैं, तो आपको राधे लाल स्वीट्स जरूर विजिट करना चाहिए। यह यहां की सबसे प्रतिष्ठित मिठाई की दुकानों में से एक है। राधे लाल साल 1926 से लखनऊ वासियों को मिठाइयां सर्व कर रहा है। यहां आपको कई तरह की मिठाइयां का स्वाद लेने का मौका मिलेगा। साथ ही यहां मिलने वाले नमकीन भी आपको बहुत टेस्टी लगेंगे। यहां शुद्धता पर पूरा ध्यान दिया जाता है और ऑथेंटिक इंडियन रेसिपीज पर आधारित नमकीन तैयार किए जाते हैं। यहां की देसी घी की मिठाइयों से लेकर लड्डू, रसगुल्ले सबकुछ स्वाद में लाजवाब हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों