भारत के ऐसे स्ट्रीट फूड मार्केट जिन्हें एक्सप्लोर नहीं किया तो फिर क्या किया?

आज आपको भारत के ऐसे स्ट्रीट फूड मार्केट के बारे में बताते हैं, जहां जाकर लगेगा कि क्या दस्तरख्वान सजा है! चलिए आपको ऐसे मार्केट्स का पता बताएं।

indian famous street food markets

सही और सरल भाषा में कहें तो हम भारतीय इतने खाऊ हैं कि बस पूछिए मत! हमें कुछ और दीजिए या नहीं, लेकिन खाने-पीने की सारी और सही व्यवस्था जरूर होनी चाहिए। भारत एक ऐसा देश है जिसमें हर राज्य में, हर शहर की गलियां अपने पारंपरिक और लोकल पकवानों के लिए प्रसिद्ध है। आप में से कई लोगों ने भारत के कई इलाकों को मापा होगा लेकिन क्या वहां के फेमस स्ट्रीट फूड मार्केट्स में गए हैं?

ऐसा भी हो सकता है कि आप में से कई लोगों को तो फेमस स्ट्रीट फूड मार्केट्स के बारे में पता ही न हो। अब अपने-अपने शहरों का सभी को पता होता है, लेकिन अगर आप कल कहीं घूमने जाएं तो आपको बाकी शहरों का भी तो पता होना चाहिए। क्यों हैं न?

हम सभी पराठे वाली गली के बारे में तो बखूबी जानते हैं, लेकिन देश में समान रूप से ऐसे कई रोमांचक बाजार हैं जो स्थानीय लोगों के बीच लोकप्रिय होने के बावजूद, बाकी लोगों की नजरों के सामने नहीं आ पाए हैं।

आइए आज आपको भारत के अलग-अलग राज्यों के फेमस स्ट्रीट फूड मार्केट्स के बारे में इस आर्टिकल में बताएं। जब आप अगली बार इन शहरों में जाएं तो इन जगहों में भी तफरी करना कतई न भूलें।

मानेक चौक, अहमदाबाद

manek chowk street food market ahemdabad

अहमदाबाद में मानेक चौक उन खास जगहों में से एक है जो दिन में ज्वेलरी बाजार के नाम से जाना जाता है और सूरज ढलते ही खाने वालों के लिए यह स्वर्ग बन जाता है। पुराने अहमदाबाद में एक प्रतिष्ठित क्षेत्र, इसके भीतर जामा मस्जिद जैसी ऐतिहासिक संरचनाएं हैं। भोजन के लिहाज से, यहां आपको ढेरों विकल्प मिलेंगे। यहां कभी जाएं तो स्वादिष्ट और प्रसिद्ध ग्वालियर डोसा, मीठा पान, रबड़ी कुल्फी और विभिन्न स्टफिंग के साथ सैंडविच की एक बड़ी वैरायटी को चखना न भूलें। रात 10 बजे के बाद शहर का हुलिया एकदम बदल जाता है और एक अच्छी रात का अनुभव पाने के लिए मानेक चौक से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है।

इसे भी पढ़ें : Weekend Special: नोएडा की इन जगहों पर उठाएं चाइनीज स्ट्रीट फूड का लुत्फ

ब्रह्मपुत्र मार्केट, नोएडा

दिल्ली के चांदनी चौक को छोड़ दें और ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां आपको खाने-पीने की पूरी मौज मिलेगी। अब नोएडा के सेक्टर 29 को ही देख लें। यहां ब्रह्मपुत्र मार्केट लगती है जो अपने आप में ही एक अलग दुनिया है। इस मार्केट के एक तरफ महिलाओं के लिए शानदार कपड़ों, जूते, एक्सेसरीज का खजाना है तो दूसरी ओर खाने के शौकीनों के लिए कबाब, रोल, सैंडविच, बिरयानी से लबरेज स्टॉल लगे हैं। व्यंजनों से सजे मार्केट के इस किनारे पर आपको लगेगा कि आप लखनऊ के चौक और चांदनी चौक की गलियों में आ गए हैं। शाम होते ही यहां लोगों का जमावड़ा लगने लगता है और शाम 7 बजे के बाद से इस मार्केट में खूब चहल-पहल रहती है।

चौक, लखनऊ

chowk lucknow famous street food markets

गोल दरवाजा से अकबरी दरवाजा तक फैला हुआ लखनऊ का चौक इसके सबसे पुराने बाजारों में से एक है और अभी भी प्राचीन दुनिया और एंटीक वाइब को बरकरार रखता है।नवाबों के शहर में निश्चित रूप से सबसे स्वादिष्ट पकवानों का मजा लिया जा सकता है। अगर आप नॉन वेज लवर हैं तो आपको यहां पर मौजूद अवधी और मुगलई व्यंजनों की एक बड़ी वैरायटी है। यहां पर टुंडे कबाब, बिरयानी, शावरमा, बास्केट टोकरी चाट, शीरमल और शाही टुकड़ा आदि कई ऑप्शन हैं। वहीं स्थित रहीम के घर में निहारी और कुल्चा खाना बिल्कुल न भूलें।

इसे भी पढ़ें : लखनऊ में अपने टेस्ट बड को करना है शांत तो एक बार इन रेस्त्रां में जाएं

मोहम्मद अली रोड, मुंबई

इस एरिया को देखते ही लगता है जैसे कि आप किसी ऐसी जगह में आ गए हैं जहां व्यंजनों, पकवानों की एक अलग ही दुनिया है। यहां आपको खीमा समोसे, नल्ली निहारी, दिलचस्प और अलग-अलग स्वाद में रंगीन चिकन कबाब, मटन कीमा रोल, ताजे फलों के सलाद और बहुत कुछ मिलेगा। इस मार्केट में पारंपरिक मिठाई जैसे अफलातून और स्वादिष्ट बुरहानपुर जलेबी भी मिलेगी। नूरानी मिल्क सेंटर में मसाला दूध और शालीमार में कबाब की थाली आजमाएं बिना न जाएं। बैंगलोर के फ्रेज़र शहर की तरह, यह गली रमजान के दौरान मीट लवर्स का अड्डा बन जाती है।

ये तो बस कुछ स्ट्रीट फूड मार्केट्स हैं जिनके बारे में हम बता पाए हैं। इसके अलावा ऐसी कई लोकप्रिय जगह हैं जिनके बारे में हम आपको आगे जरूर बताएंगे। आप कभी इन शहरों में जाएं तो इन स्ट्रीट फूड मार्केट्स को एक्सप्लोर जरूर करें।

हमें उम्मीद है कि खाने के शौकीनों को यह जानकारी जरूर पसंद आएगी। अगर आप भी बड़े वाले खाऊ हैं और ऐसे किसी प्लेस के बारे में जानते हैं तो हमें कमेंट कर जरूर बताएं। इस लेख को लाइक करें और आगे तक शेयर जरूर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit : unsplash & google search

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP