क्या आप भी समोसे खाना पसंद करती हैं। कई लोग समोसे खाना काफी ज्यादा पसंद किया करते हैं। हर किसी को अलग-अलग चीजें खाने का शौक होता है।कोई मिठाई का शौकीन होता है कोई स्ट्रीट फूड का।और बहुत सारे लोगों को समोसे खाने का शौक होता है।
नोएडा और दिल्ली में इस जगह पर मिलते हैं 28 तरह के समोसे, वीकेंड पर आप भी करिए विजिट
दोस्तों बहुत सारे लोगों को समोसे खाने का शौक होता है। आज हम आपको एक ऐसी दुकान के बारे में बताने वाले हैं जहां चॉकलेट समोसे की तरह ही 28 तरह के समोसे मिलते हैं।
आज हम आपको एक ऐसी दुकान के बारे में बताने वाले हैं जहां पर आपको 28 तरह के समोसे खाने को मिलेंगे। यहां जाकर आप चॉकलेट समोसा, पनीर समोसा, चाऊमीन समोसा समेत कई तरह के समोसे खा सकते हैं। दरअसल नोएडा के सेक्टर 15 में नयावांस पर एक दुकान है। इस दुकान में आपको कई वैराइटी के सेमोसे खाने को मिल सकता है। अगर आप भी समोसे खाना पसंद करती हैं तो यह आपके लिए बेस्टऑप्शन हो सकता है।
दुकान पर मिलते हैं ये समोसे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नया बांस बाजार में इस दुकान पर आलू समोसा ,चाउमीन समोसा ,पिज्जा समोसा, पास्ता समोसा और चिली पनीर समोसा मिलते हैं, जिन्हें लोग बड़े स्वाद के साथ खाते हैं और अपने घर भी ले जाते हैं। इसके अलावा इसी दुकान पर प्याज़ पनीर समोसा, शाही पनीर समोसा,चिली पोटैटो समोसा, मालई पनीर समोसा, तंदूरी पनीर समोसा, मटर पनीर समोसा, , चाप पनीर समोसा समेत कई वैरायटी के समोसे मिल जाते हैं। यहां पर आने वाले लोग अक्सर चॉकलेट समोसा खाते हुए भी नजर आते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:घर पर समोसा बनाने के लिए आप भी आजमा सकती हैं ये आसान ट्रिक्स
10 से 65 रुपए तक के समोसे
आपको बता दें कि इस दुकान पर 10 रुपए से लेकर 65 रुपए तक के समोसे बनते हैं। अलग-अलग समोसे की रेट अलग-अलग है। यहां के समोसे चाइनीज फूड को टक्कर दे रहे हैं। इस दुकान के समोसे की वजह से ही लोग दूर-दूर से चलकर यहां आते हैं और इन समोसों का मजा लेते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:इस आसान रेसिपी से बनाएं हरी मटर के समोसे और सर्दियों का लें मजा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik