दिल्ली के ये कैफेज गर्मी को देंगे मात, खाना और कूल वाइब्स की आप भी देंगे दाद

वैसे तो गर्मियों में बाहर निकलने का मन कम करता है। मगर आज हम आपको ऐसे कैफेज के बारे में बताने वाले हैं, जो तेज धूप में परेशान होने से आपको बचाएंगे। इन कैफेज की वाइब और खाना मन को खुश करेगा और सुकून देगा। 

 
best cafes to visit in Delhi in summer

दिल्ली शहर को अपने खानपान के लिए जाना जाता है। इस शहर में जगह-जगह इतने लोकप्रिय रेस्तरां और कैफे हैं, जो आपका मन मोह लेंगे। दोस्तों, पार्टनर और परिवार के साथ अच्छा समय बिताने के लिए आप तमाम कैफे मिलेंगे। मगर इन दिनों बाहर निकलना भला किसे पसंद होता है, मगर जब बात कैफेज की आती है तो लोग थोड़ी बहुत हिम्मत कर ही लेते हैं।

अब ऐसे समय में ओपन एयर या हॉट प्लेस में जाना और मेन्यू का मजा लेना तो पॉसिबल नहीं है, ऐसे में हमने सोचा क्यों न आपको कूल कैफेज के बारे में बताएं। मतबल ऐसे कैफेज जहां की वाइब और खाना, दोनों आपको गर्मी से राहत दिलाएंगे। इन कैफेज का इंटीरियर भी ऐसा होगा कि देखते ही आपको ठंडक का एहसास होगा।

इतना ही नहीं, गर्मी को मात देने के लिए इन्होंने अपने मेन्यू में जबरदस्त समर ड्रिंक्स और फूड आइटम्स को शामिल किया है। आइए इस गर्मी में दिल्ली के कुछ बेहतरीन कैफेज को एक्सप्लोर करें, जहां आप आराम कर सकते हैं और मजेदार खाने का आनंद ले सकते हैं।

समर हाउस कैफे

summer house cafe

मैं पिछली गर्मी में यहां अपने दोस्तों के साथ गई थी। समर हाउस कैफे एक ट्रेंडी हॉटस्पॉट है जो इस भीषण गर्मी से आपको राहत प्रदान करेगा। यहां का आरामदायक माहौल और वाइब्रेंट डेकोर आपको बहुत फंकी और कूल वाइब्स देगा। यह कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए खासतौर से एक पसंदीदा हैंगआउट प्लेस बन चुका है। क्वर्की वुडन फर्नीचर, अनोखी कलाकृति और कोजी वाइब्स इस जगह को शानदार बनाते हैं। आप लंच में आएं या फिर डिनर के लिए, ये प्लेस आपको हमेशा लाइवली लगेगी। अइतना ही नहीं, इनके यहां पूरे वीक लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंसेस होती हैं। डीजे नाइट्स के साथ कई इवेंट्स यहां पर होते हैं।

समर हाउस कैफे का मेन्यू भी उतना ही आकर्षक है, जितना यहां का माहौल। मुझे यहां पर स्मोक्ड चिकन पिज्जा, बटर टिन वॉनटन और रिगाटोनी पास्ता बहुत अच्छा लगा था। इसके अलावा इनका स्मूदी बाउल भी जरूर ट्राई किए जा सकते हैं। अनार, ऑरेंज और मिंट ब्लेंड जूस मेरा फेवरेट था। अगर आप गर्मी में किसी अच्छे कैफे की तलाश में हैं, तो इस कैफे को आप भी एक्सप्लोर जरूर करें।

इसे भी पढ़ें: वीकेंड के लिए बेस्ट हैं ये Rooftop Cafes, दिखेगा दिल्ली का दिलकश नजारा

कैफे टेसू

cafe tesu

अरबिंदो मार्केट में स्थित कैफे टेसू जाकर आपको लगेगा कि आप किसी स्टाइलिश अर्बन दुनिया में कदम रख चुके हैं। इनका मिनिमलिस्ट डेकोर वॉर्म लाइटिंग और सीटिंग एरिया को कॉम्प्लिमेंट करता है। यहां आप इंडोर और आउटडोर कहीं पर भी बैठकर अपने दोस्तों के साथ खाने का मजा ले सकते हैं। जहां तक खाने की बात है, तो इनका खाना बहुत शानदार है। कैफे टेसू अपने फ्यूजन फ्लेवर के लिए जाना जाता है। अगर आप हेल्दी ऑप्शन्स देख रहे हैं, तो इनके सलाद से लेकर एवोकाडो टोस्ट आपको जरूर ट्राई करने चाहिए।

टेसू के सिग्नेचर बर्गर भी आपको जरूर ट्राई करने चाहिए, जिनकी हैवी और मीटी पैट्टी, चीज और कुरकुरी बनावट आपको बहुत पसंद आएगी। इसे खाने के बाद, लंबे समय तक आपको यह टेस्ट याद रहेगा। मीठा खाने के शौकीन लोगों के लिए, कैफे टेसू में डेजर्ट के भी कई ऑप्शन्स हैं। न्यूटेला-फिल्ड फ्रेंच टोस्ट और क्रीमी चीजकेक खाकर आपका मन खुश हो जाएगा। अगर आप शाम को यहां आए हैं, तो कोल्ड कॉफी और आइस्ड टी पीकर अपने शाम की शुरुआत कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: वाइब्रेंट माहौल से भरे हैं दिल्ली के ये कैफे, खाने से लेकर म्यूजिक तक सब मिलेगा बेस्ट

डिग्गिन कैफे

diggin cafe south delhi

साउथ दिल्ली में स्थित यह कैफे किसी वंडरलैंड से कम नहीं है। बढ़िया और सुंदर गार्डन सेटिंग और शानदार डेकोर आपको मन मोहने के लिए काफी है। यहां एंटर करते ही आपको लगेगा कि आप किसी फेयरीटेल कहानी का हिस्सा हैं। विंटेज फर्नीचर, फ्लोरल डेकोर और सॉफ्ट पेस्ट रंगों से तैयार कैफे आपकी डेट के लिए काफी शानदार विकल्प है।

वहीं, कैफे का मेन्यू भी उतना ही बढ़िया है। आप यहां पर एवोकाडो टोस्ट, ट्रफल मैक एंड चीज, चीजी एलापीनो पॉपर्स, स्पेगेटी कारबोनारा, स्पेगेटी बोलोग्नीज, मारगरिटा पिज्जा और स्मोक्ड चिकन रिजोटो जरूर खाना चाहि। ड्रिंक्स की जहां तक बात है, तो गुवावा पंच और पैशन फ्रूट मॉकटेल गर्मी से राहत देने के लिए अच्छी चॉइस है। हालांकि, कैफे डिग्गिन इस एरिया का बजट फ्रेंडली कैफे नहीं है, लेकिन खाने की क्वालिटी और कूल वाइब्स के लिए आप इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसके अलावा भी दिल्ली के ऐसे कई कैफे और रेस्तरां हैं जहां की अच्छी वाइब्स आपको इस भीषण गर्मी से राहत देने के लिए काफी हैं। अगर आपने कोई रेस्तरां या कैफे हाल ही में एक्सप्लोर किया है, तो उसके बारे में हमें बताना न भूलें।

हमें उम्मीद है कि आपके कैफे हॉपिंग के लिए हमने नई लिस्ट आपको दी है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: zomato and tripadviser

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP