herzindagi
best rooftop restaurants in gurugram for weekend

खुला आसमान, बढ़िया खाना और शानदार व्यू...गुरुग्राम के इन रूफटॉप रेस्टोरेंट्स में पार्टनर के साथ वीकेंड बनाएं मजेदार

Beautiful Rooftop Restaurants In Gurugram: रूफटॉप रेस्टोरेंट्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि खुले वातावरण में बैठकर अच्छे खाने के साथ-साथ नजारा भी सुंदर दिखने को मिलते हैं। शाम के समय शहर लाइटों से जगमगाता है इसलिए यह और ज्यादा आकर्षित लगता है।
Editorial
Updated:- 2025-06-27, 13:39 IST

Budget Rooftop Restaurants In Gurugram: गुरुग्राम में अगर डिनर डेट के लिए अच्छे रूफटॉप रेस्टोरेंट्स ढूंढ रहे हैं, तो आपको ज्यादा सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि, आज के इस आर्टिकल में हम आपको खूबसूरत सजावट वाले रूफटॉप रेस्टोरेंट्स बताएंगे, जो केवल सजावट ही नहीं बल्कि अपने बेहतरीन खाने के लिए भी जाने जाते हैं। आप इन ऊंचे रेस्टोरेंट्स से शहर की रौशनी को निहारते हुए लजीज खाने का आनंद उठा सकती हैं। अगर मौसम सुहावना है और हवांए ठंडी चल रही है, फिर तो रूफटॉप रेस्टोरेंट्स का आनंद दोगुना हो जाता है। गुरुग्राम में खूबसूरत और टेस्टी फूड वाले रेस्टोरेंट्स के बारे में आप यहां पढ़ सकती हैं।

Be Raw- द रूफटॉप कैफे (Famous Rooftop Restaurants In Gurugram)

यह जगह गुरुग्राम के सेक्टर 31 में स्थित है। इस जगह की खासियत यह है कि यहां केवल डिनर ही नहीं बल्कि आपको स्टार्टर भी लजीज मिलेगा। अक्सर लोगों को ऐसे रेस्टोरेंट में जाना अच्छा लगता है, जहां चहल-पहल अच्छी हो और गाने भी बजते हों। यहां आपको हर चीज मिल जाएगी। यहां खाने को सर्व भी खूबसूरत प्लेट्स में किया जाता है, इसकी सजावट आपको तस्वीरें लेने के लिए मजबूर कर देगी। इस रेस्टोरेंट के लिए आप ऑनलाइन टेबल बुक कर सकती हैं। टेस्टी वेज खाने के लिए बेस्ट रेस्टोरेंट खोज रहे हैं, तो यहां जा सकते हैं। 

  • समय- यह रात 12 बजे तक खुला रहता है।
  • लोकेशन- गेट नं 4, हेवन होटल, 5वीं मंजिल, प्लॉट नं 145, राहेजस अटलांटिस सोसाइटी के पास, सेक्टर 31, गुरुग्राम

इसे भी पढे़- नोएडा के इस रेस्टोरेंट में मिलता है एकदम ट्रेडिशनल साउथ इंडियन फूड, एक बार जरूर करें एक्सप्लोर

 

best rooftop restaurants in gurugram for weekend1

Vibe- द स्काई रूफ रेस्टोरेंट (Gurugram Rooftop Restaurants)

यह रूफटॉप रेस्टोरेंट गुरुग्रामके सेक्टर 50 में स्थित है। यहां का इंटीरियर स्टाइलिश और आकर्षित है। लोगों का समय यहां कब निकल जाता है, पता भी नहीं चलता। अक्सर लोग यहां दोस्तों के साथ पार्टी और डिनर डेट के लिए जाते हैं। अगर आप सीट रिजर्व चाहती हैं, तो ऑनलाइन टेबल बुक कर सकती हैं।
स्टाइलिश है, जो पूरे इंटीरियर और वास्तुकला के साथ अच्छी तरह से मेल खाता है।

  • समय- यह शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहता है।
  • लोकेशन- डबलट्री बाय हिल्टन, बानी स्क्वायर, पॉकेट सी, मेफील्ड गार्डन, सेक्टर 50, गुरुग्राम

best rooftop restaurants in gurugram for weekendSS

Brewocrat Brewery- स्काई रेस्टोरेंट और किचन

इस रेस्टोरेंट की रेटिंग भी अच्छी है। यह गुरुग्राम के सेक्टर 47 में स्थित है। आपको नॉनवेज और वेज दोनों तरह के फूड यहां खाने को मिल जाएंगे। लोगों को खाने के साथ-साथ यहां की सजावट भी आकर्षित करती हैं। रेस्टोरेंट की हल्की लाइटिंग आपके खाने का आनंद और भी अच्छा बना देती है। यह बेस्ट रेस्टोरेंट में से एक आप मान सकते हैं।

  • समय- दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहता है।
  • लोकेशन- एलिमेंट 1 ब्लॉक ए, सेकंड फ्लोर, सेक्टर 47, गुरुग्राम

इसे भी पढ़ें- दोस्तों के साथ  एन्जॉय करने के लिए बेस्ट हैं नोएडा सेक्टर 104 के ये रेस्टोरेंट और कैफेज

 

best rooftop restaurants in gurugram for weekendGFD

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik



यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।