गुरुग्राम आएं तो इन रेस्टोरेंट्स को जरूर करें एक्सप्लोर, मिलेंगे कई बेहतरीन स्वाद

अगर आप ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं, जहां घूमने के साथ-साथ ढेर सारी मस्ती करना चाहते हैं तो गुरुग्राम इन रेस्टोरेंट्स को एक बार जरूर एक्सप्लोर करें। 

 
best places in gurugram in hindi

गुरुग्राम का नाम सामने आते ही हमारे दिमाग में कई बेहतरीन मॉल्स या नाइट लाइफ का ख्याल दिमाग में आता है। यकीनन यहां पर घूमने का अपना अलग ही मजा है। इतना ही नहीं, गुरुग्राम को इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी या बेकिंग हब के रूप में भी जाना जाता है। हालांकि, गुरुग्राम को लेकर लोगों का मानना है कि यह बहुत ही महंगा प्लेस है जहां हर चीज एक्सपेंसिव है।

मगर ऐसा नहीं यहां घूमने से लेकर शॉपिंग तक कुछ ऐसी जगहें मौजूद हैं आप सस्ते में कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ उठा सकते हैं। जी हां, गुरुग्राम में आपको इंडियन से लेकर कॉन्टिनेंटल फूड तक सभी का ऑथेंटिक स्वाद चखने को मिल जाएगा मगर यहां आपको कुछ ऑफबीट डिशेज भी टेस्‍ट करने को मिलेंगी जो केवल आपको यहीं मिल सकती हैं।

अमरंता

best food in gurugram

आप गुरुग्राम के सेक्टर 19 में मौजूद अमरंता को एक्सप्लोर कर सकते हैं क्योंकि यह नोएडा का सबसे फेमस इंडियन फूड स्पॉट में से एक है, जो अपने कॉम्बो मील और परफेक्ट डिलीवरी से गुरुग्राम के लोगों को खुश कर रहा है। आप यहां वेज से लेकर नॉन जैसे- गोभी मंचूरियन, सोयाबीन चिल्ली,स्टर फ्राई वेज, चिकन मोमोज आदि डिशेज का लुत्फ उठा सकते हैं।

अगर आप डिनर प्लान कर रहे हैं, तो आप चिकन के कई तरह के आइटम ऑर्डर कर सकते हैं।इसके अलावा, आपको ड्रिंक्स, रोटी, सलाद का भी ऑप्शन मिलेगा, जिसे आप अपने बजट के हिसाब से एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-नोएडा की इन रोमांटिक जगहों पर अपने पार्टनर के साथ उठाएं स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ

गुरुग्राम के आलू चाट

अगर आप सस्ता फूड तलाश रहे हैं तो गुरुग्राम का आलू चाट ट्राई कर सकते हैं। यहां के आलू चाट की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है क्योंकि खास बात ये है कि यहां चाट को फलों से सजाया जाता है और फिर सर्व किया जाता है।

आपको इस स्वादिष्ट आलू चाट का लुत्फ उठाने के लिए फेज-2 में आना होगा। यहां के चार्ट पवाइट पर ठंड से लेकर गर्मी में भी भीड़ देखने को मिलती हैं। यह सिर्फ 30 रुपये प्लेट मिलते हैं।

कैंडी ले मेरिडियन होटल

best gurugam food places

यह रेस्टोरेंट दिखने में काफी खूबसूरत है जहां आप चारों तरफ लाइटिंग, बैठने की काफी अच्छी व्यवस्था है। यहां का शांत वातावरण और धीमी आवाज में चलता म्यूजिक आपकी डेट को यादगार बना सकता है।

आपको यहां का स्वादिष्ट व्यंजन और ड्रिंक्स काफी पसंद आएंगी, जिसे आप अपने पार्टनर के साथ इंजॉय कर सकते हैं। हालांकि, यह थोड़ा महंगा है लेकिन तीन लोगों में 1500 रुपए से ज्यादा पैसे खर्च नहीं होंगे।

इसे ज़रूर पढ़ें-खाने वाले गुब्‍बारे से लेकर ब्‍लैक बर्गर तक गुरुग्राम में कई हैं ऑफबीट फूड के ऑप्‍शन

आप भी गुरुग्राम के इन रेस्टोरेंट्स को जरूर एक्सप्लोर करें और अपना एक्सपीरियंस हमारे साथ नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करके जरूर बताएं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP