गुरुग्राम का नाम सामने आते ही हमारे दिमाग में कई बेहतरीन मॉल्स या नाइट लाइफ का ख्याल दिमाग में आता है। यकीनन यहां पर घूमने का अपना अलग ही मजा है। इतना ही नहीं, गुरुग्राम को इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी या बेकिंग हब के रूप में भी जाना जाता है। हालांकि, गुरुग्राम को लेकर लोगों का मानना है कि यह बहुत ही महंगा प्लेस है जहां हर चीज एक्सपेंसिव है।
मगर ऐसा नहीं यहां घूमने से लेकर शॉपिंग तक कुछ ऐसी जगहें मौजूद हैं आप सस्ते में कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ उठा सकते हैं। जी हां, गुरुग्राम में आपको इंडियन से लेकर कॉन्टिनेंटल फूड तक सभी का ऑथेंटिक स्वाद चखने को मिल जाएगा मगर यहां आपको कुछ ऑफबीट डिशेज भी टेस्ट करने को मिलेंगी जो केवल आपको यहीं मिल सकती हैं।
आप गुरुग्राम के सेक्टर 19 में मौजूद अमरंता को एक्सप्लोर कर सकते हैं क्योंकि यह नोएडा का सबसे फेमस इंडियन फूड स्पॉट में से एक है, जो अपने कॉम्बो मील और परफेक्ट डिलीवरी से गुरुग्राम के लोगों को खुश कर रहा है। आप यहां वेज से लेकर नॉन जैसे- गोभी मंचूरियन, सोयाबीन चिल्ली,स्टर फ्राई वेज, चिकन मोमोज आदि डिशेज का लुत्फ उठा सकते हैं।
अगर आप डिनर प्लान कर रहे हैं, तो आप चिकन के कई तरह के आइटम ऑर्डर कर सकते हैं।इसके अलावा, आपको ड्रिंक्स, रोटी, सलाद का भी ऑप्शन मिलेगा, जिसे आप अपने बजट के हिसाब से एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-नोएडा की इन रोमांटिक जगहों पर अपने पार्टनर के साथ उठाएं स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ
अगर आप सस्ता फूड तलाश रहे हैं तो गुरुग्राम का आलू चाट ट्राई कर सकते हैं। यहां के आलू चाट की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है क्योंकि खास बात ये है कि यहां चाट को फलों से सजाया जाता है और फिर सर्व किया जाता है।
आपको इस स्वादिष्ट आलू चाट का लुत्फ उठाने के लिए फेज-2 में आना होगा। यहां के चार्ट पवाइट पर ठंड से लेकर गर्मी में भी भीड़ देखने को मिलती हैं। यह सिर्फ 30 रुपये प्लेट मिलते हैं।
यह रेस्टोरेंट दिखने में काफी खूबसूरत है जहां आप चारों तरफ लाइटिंग, बैठने की काफी अच्छी व्यवस्था है। यहां का शांत वातावरण और धीमी आवाज में चलता म्यूजिक आपकी डेट को यादगार बना सकता है।
आपको यहां का स्वादिष्ट व्यंजन और ड्रिंक्स काफी पसंद आएंगी, जिसे आप अपने पार्टनर के साथ इंजॉय कर सकते हैं। हालांकि, यह थोड़ा महंगा है लेकिन तीन लोगों में 1500 रुपए से ज्यादा पैसे खर्च नहीं होंगे।
इसे ज़रूर पढ़ें-खाने वाले गुब्बारे से लेकर ब्लैक बर्गर तक गुरुग्राम में कई हैं ऑफबीट फूड के ऑप्शन
आप भी गुरुग्राम के इन रेस्टोरेंट्स को जरूर एक्सप्लोर करें और अपना एक्सपीरियंस हमारे साथ नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करके जरूर बताएं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।