रमज़ान के महीने में तमाम मुस्लिम पूरे महीने रोज़ा रखते हैं, पांचों वक्त की नमाज़ अदा करते हैं, ज़कात देते हैं और अल्लाह की खूब इबादत करते हैं। अगर सच्चे और पाक दिल से दुआ मांगी जाती है, तो अल्लाह तमाम दुआएं कुबूल करता है।
इतना ही नहीं, रमजान के महीने में लगभग सभी मुसलमानों के घर इफ्तार के समय स्वादिष्ट और लजीज पकवान बनाए जाते हैं और रोजेदार को परोसे जाते हैं। कई जगहों पर रमज़ान बहुत ही धूमधाम से मनाए जाते हैं। अगर आपने इन जगहों को एक्सप्लोर नहीं किया तो आपने बहुत कुछ मिस कर दिया।
इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे प्लेसेस लेकर आए हैं, जहां आप अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं।
पुरानी दिल्ली
रमज़ान में पुरानी दिल्ली लोगों के लिए मक्का-मदीना से कम नहीं है। इस इलाके की हर गली में आपको एक से बढ़कर एक दुकानें मिल जाएंगी। न सिर्फ कपड़ों को लेकर लेकिन डेजर्ट के मामले में भी पुरानी दिल्ली का कोई जवाब नहीं है। यहां स्थित व्यस्त गलियों में खाने पीने के इतने विकल्प हैं कि आप कभी भूखे नहीं रहेंगे। (ओल्ड दिल्ली जाएं तो फिर इन डेजर्ट्स का मजा जरूर लें)
सुबह के नाश्ते का मजा लेना हो या फिर शाम को डेजर्ट का मजा यहां सब मिलेगा। अगर आप इफ्तार खोलने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां आएं जामा मस्जिद में इफ्तार खोलने का लुत्फ उठाएं।
इसे ज़रूर पढ़ें-जयपुर की गलियों में उठाएं इन बेहतरीन स्ट्रीट फूड का मजा
ओखला
शाहीन बाग तो आपने सुना होगा जहां रमज़ान में रौनक दोगुनी बढ़ जाती है क्योंकि यहां कई ऐसे फूड स्पॉट्स हैं जहां इफ्तार का लुत्फ उठाया जा सकता है। यहां स्थित गोलगप्पे के एक छोटे खोमचे से लेकर रातों रात तैयार की गई निहारी तक, खान-पान की जितनी चीजें भी यहां मिलती हैं, उनके पीछे कोई-न-कोई कहानी है।
फिर चाहे तो ज़हरा की बिरयानी क्यों न हो...अगर आप अपने परिवार के साथ इफ्तार करने का प्लान बना रहे हैं, तो यकीनन यह जगह आपके लिए बेस्ट है।
जाफराबाद
यह नाम आपके लिए नया हो सकता है लेकिन यकीन मानिए यहां की रौनक और फूड एक बार एक्सप्लोर करने के बाद बार-बार आने के लिए मजबूर कर देंगा। यहां की हलीम बिरयानी, नवाब के कबाब, यामीन की बिरयानी, काशिफ के कबाब, कमाल की मिठाई और भीम का दूध.....आपके इफ्तार को यादगार बना सकता है।
आप एक्स-ताज पर चिकन फ्राई या कई नॉनवेज डिशेज का लुत्फ उठा सकते हैं और अगर आपके कुछ खरीदना है तो यहां की सीलमपुर मार्केट को एक्सप्लोर किया जा सकता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-नोएडा और दिल्ली में इस जगह पर मिलते हैं 28 तरह के समोसे, वीकेंड पर आप भी करिए विजिट
चांदनी चौक
इफ्तार करने के लिए बेस्ट फूड प्लेस की बात हो और चांदनी चौकका नाम ना आए....ऐसा हो ही नहीं सकता। यहां की रौनक, यहां के फूड रमज़ान के अलावा शायद ही आपको देखने को मिले। वैसे तो यहां पूरे साल भीड़ लगी रहती है, लेकिन रमज़ान की बात ही अलग है।
अगर आप अपने दोस्तों के साथ इफ्तार करने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां जरूर आएं और रमज़ान एंजॉय करें।
इन जगहों पर आप घूमने का प्लान बना सकते हैं और अगर आपको कोई और जगह मालूम है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों