चांदनी चौक से लेकर गोल मार्केट तक, इन जगहों पर मिलेगा बेस्ट गाजर का हलवा

अगर आपका गरमा-गरम गाजर का हलवा खाने का मन कर रहा है, तो आपको इन जगहों को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।  

 
Gajar ka halwa eating places

सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम के आते ही सभी को गरमा-गरम गाजर के हलवे का इंतजार रहता है। इस मौसम में गाजर भी अच्छी और सस्ती आती हैं इसलिए इस मौसम में गाजर का हलवा भी काफी स्वादिष्ट बनता है। अगर रात के खाने के बाद, गाजर का हलवा मिल जाए तो फिर तो नींद भी एकदम पक्की आना तय है।

मगर कई लोग बाहर का ड्राई फ्रूट्स से भरा हलवा खाना पसंद करते हैं। हालांकि, दिल्ली एक ऐसी जगह है जहां गाजर का हलवा अपने ठेले पर जमाए दुकानदार हर कूचे, गली में बैठे रहते हैं। पर आज हम यहां आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप गरमा-गरम गाजर का हलवा खाने का आनंद ले सकते हैं।

अमीर स्वीट हाउस, चांदनी चौक

Gajar ka halwa best places

भला पुरानी दिल्ली के लजीज व्यंजन किसे पसंद नहीं है। यहां दूर-दूर से लोग आते हैं और मैं तो अक्सर अपने दोस्तों के साथ जाती हूं। हम असलम का टिक्का खाने के बाद अक्सर अमीर स्वीट हाउस पर जाते हैं और सफेद गाजर का हलवा खाते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-घर पर इन टिप्स को फॉलो कर बनाएं परफेक्ट गाजर का हलवा

यकीन मानिए मजा आ जाता है, लेकिन क्या आपने अमीर स्वीट हाउस का गाजर का हलवा खाया है? अगर नहीं, तो आपको पुरानी दिल्ली में सफेद गाजर का हलवा का आनंद जरूर उठाना चाहिए।

पता- गली हवेली आजम खान, कलां महल, चांदनी चौक, दिल्ली, 110006

कलेवा स्वीट्स, गोल मार्केट

Gajar ka halwa food places

बंगला साहिब का नाम तो आपने सुना ही होगा और शायद कई लोग गए भी होंगे, लेकिन क्या आपने यहां स्थित गोल मार्केट को एक्सप्लोर किया है? अगर नहीं, तो आपको बता दें कि यहां एक काफी पुरानी दुकान है, जहां गाजर का हलवा बहुत स्वादिष्ट मिलता है। (गाजर का मुरब्बा रेसिपी)

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सर्दियों का मौसम आते ही यहां लोगों का आना-जाना शुरू हो जाता है। गरमा-गरम दूध के साथ आप भी यहां अपने दोस्तों के साथ गाजर का हलवा खा सकते हैं।

पता- 9 बंगला साहिब रोड, सेक्टर 4, गोल मार्केट दिल्ली।

इसे ज़रूर पढ़ें-हर राज्य के व्यंजनों का दिल्ली में उठा सकते हैं लुत्फ, ये हैं बेस्ट स्टेट कैंटीन्स

कमाल स्वीट्स, जाफराबाद

Gajar ka halwa best places in delhi

कमाल स्वीट्स की दुकान हर गली कूचे में मिल जाएगी, लेकिन क्या आपने जाफराबाद में आकर गाजर का हलवा खाया है? यकीन मानिए यहां का गाजर का हलवा और शाही टुकड़ा आपको कहीं और नहीं मिलेगा। (ताजी और अच्छी गाजर खरीदने के अमेजिंग हैक्स)

आप यहां गाजर का हलवा खाकर भीम डेयरी से गरमा-गरम कढ़ाही का दूध पी सकते हैं। आप भी हमारे आएं और गाजर का हलवा, रबड़ी, दूध-जलेबी आदि व्यंजन का लुत्फ उठा सकते हैं।

पता- कमाल स्वीट्स इंद्रा चौक रोड जाफराबाद, दिल्ली।

इस तरह कई अन्य डेजर्ट पॉइंट्स भी हैं, जहां आप स्वादिष्ट मिठाइयों और डेजर्ट का आनंद उठा सकते हैं। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Freepik and Shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP