herzindagi
mexican food festival

मेक्सिकन खाने के शौकीन हैं, तो हिल्टन गार्डन के इन कैफे और रेस्तरां को जरूर करें एक्सप्लोर

चाइनीज और कोरियन फूड के अलावा यदि आपको मेक्सिकन खाना पसंद है, तो साकेत के इस जगह को जरूर एक्सप्लोर करें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-02-16, 18:29 IST

आजकल सभी कोई इंडियन और लोकल फूड खाने के अलावा अलग-अलग देशों के फेमस फूड को एक्सप्लोर कर रहे हैं। दूसरे राज्यों में भले ही ज्यादा दूसरे फॉरेन फूड और कूजीन फेमस न हो, लेकिन दिल्ली में चाइनीज से लेकर कोरियन और जैपनीज तक, कई देशों के कूजीन फेमस है। ऐसे में दिल्ली के साकेत स्थित हिल्टन गार्डन में मैक्सिकन फूड फेस्ट आयोजित किया गया है। यहां आप कई फेमस मेक्सिकन फूड का मजा ले सकते हैं। दिल्ली एनसीआर में कोरियन, चाइनीज, जैपनीज और थाईलैंड समेत कई देशों के फेमस कूजीन के लिए अलग-अलग रेस्तरां और कैफे बने हुए हैं। ऐसे में यदि आपको भी मैक्सिकन खाना पसंद है, तो इस साकेत के हिल्टन गार्डन में लगे मैक्सिकन फूड फेस्ट में जरूर जांए। चलिए बिना देर किए इस फूड फेस्ट के बारे में जान लेते हैं।

मेक्सिकन फूड फेस्ट के बारे में

best place to eat mexican food in delhi

मैक्सिकन फूड फेस्ट, मेक्सी मिंगल साकेत के हिल्टन गार्डन में आयोजित किया गया है। मेक्सिकन फूड का लुत्फ उठाने के लिए यह जगह बेस्ट है। इस फूड फेस्ट का उद्घाटन मेक्सिकन राजदूत फेडरिको सालास ने मेक्सिकन शेफ तानिया तोवर, एचजीआई के कार्यकारी शेफ बिस्वरूप चटर्जी और दूसरे मेहमान इस फेस्ट में मौजूद रहे। इस फेस्ट में आपको मेक्सिकन कॉकटेल, मॉकटेल, ताजिन क्लासिको फ्रूट-टकीला इन्फ्यूजन, टेक्सास काउबॉय-फ्रिजोल्स चारोस, सेविच, सोपा डे टॉर्टिला, चिली बीन नाचोस, लेंटेजास 'वन पॉट वेगन मील' शामिल हैं। गोबरनर स्टाइल टैकोस, चुरोस , टेटेलस, चिकन क्वेसाडिलस , पेस्काडो ज़ारंडेडो, और भी बहुत कुछ शामिल है।

इसे भी पढ़ें: वाइब्रेंट माहौल से भरे हैं दिल्ली के ये कैफे, खाने से लेकर म्यूजिक तक सब मिलेगा बेस्ट  

दिल्ली के इन जगहों में मेक्सिकन फूड खाने जरूर पहुंचे

best place to eat mexican food in delhi ncr

टैको बेल

CP स्थित टैको बेल जरूर पहुंचे। टैको बेल साइबर हब, डीएलएफ साइबर सिटी और एपिकुरिया फूड मॉल, नेहरू प्लेस में स्थित है। 

एल डियाब्लो टेक्स मेक्स

best mexican restaurants in delhi

दिल्ली एनसीआर में मेक्सिको फूड हमेशा टेक्सास फूड से प्रेरित होते हैं, टेक्स मेक्स का वाइब और फूड दोनों ही बहुत शानदार है। टेक्स मेक्स बीएफ-30, एलिमेंट वन मॉल, पहली मंजिल, सेक्टर 49, गुड़गांव में स्थित है।

रोडियो कैंटीना और किचन

कनॉट प्लेस में खाने की जगह तो बहुत शानदार है, यहां एक और मैक्सिकन फूड प्लेस है रोडियो कैंटीना और किचन जहां आप मैक्सिकन फूड का मजा ले सकते हैं। यह सीपी में ए-12, इनर सर्कल, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली स्थित है।

इसे भी पढ़ें: नोएडा की ये चार कॉफी प्लेसेस हो सकती हैं आपकी नेक्स्ट डेट लिस्ट में शामिल, जानें क्या है खास

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit  Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।