कढ़ी का नाम सुनकर सबके मुंह में पानी आ जाता है। आमतौर पर कढ़ी बेसन की बनती है, लेकिन अगर इसे नए तरीके से बनाना हो तो आप उड़द दाल से भी स्वादिष्ट कढ़ी तैयार कर सकती हैं और इसका स्वाद न सिर्फ बड़ों को बल्कि बच्चों को भी बहुत पसंद आएगा। कढ़ी में नया स्वाद जोड़ने के लिए यहां बताई आसान रेसिपी को ध्यान से जरूर पढ़ें।
इसे जरूर पढ़ें: उड़द की दाल से आप भी बनाएं ये 3 शानदार रेसिपीज
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
उड़द दाल कढ़ी की रेसिपी
उड़द दाल को धोकर 4 घंटे के लिए भिगोकर रख दें। भीगने के बाद दाल का पानी हटाकर मिक्सर में पीस लें और इसे बाउल में निकाल लें।
दाल को अच्छी तरह से फेंट लें और इसमें सारे मसाले मिलाकर 10 मिनट के लिए ढककर रख दें।
जब दाल अच्छी तरह से फूल जाए तब एक कढ़ाही में तेल डालकर इसके पकौड़े तैयार करें।
कढ़ी का घोल बनाने के लिए उड़द दाल, दही और नमक को मिलाकर घोल बनाएं।
कढ़ाही में तेल डालकर गरम करें और उसमें जीरा, लाल मिर्च और हींग डालें। अब इसमें घोल मिलाएं और इसे अच्छी तरह से पकाएं।
जब घोल अच्छी तरह से पक जाए इसमें पकौड़े डालें और कढ़ाही को ढककर गैस बंद कर दें। उड़द दाल की कढ़ी तैयार है, इसका स्वाद उठाएं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।