Halwai Style Gobhi Ki Sabji Recipe: वैसे तो फूल गोभी आजकल हर मौसम में आने लगी हैं, लेकिन सर्दियों के मौसम में बाजारों में बिकने वाली ताजी ताजी फूल गोभी का स्वाद ही अलग होता है। जिसको खाना हर किसी को पसंद होता है। इस सब्जी को यदि आप पूड़ी या पराठे के साथ खाएं तो इसका स्वाद दोगुना हो जाता है।
कुछ लोग गोभी की सब्जी ग्रेवी वाली तो कुछ सूखी बनाते हैं, लेकिन कई बार के प्रयास के बाद भी हलवाई और रेस्टोरेंट जैसा स्वाद मिलना नामुमकिन हो जाता है। यदि आप भी घर पर ही बैठे बैठे हलवाई जैसी गोभी का स्वाद लेना चाहते हैं, तो आज इस लेख में हम हलवाई स्टाइल गोभी की सब्जी की रेसिपी बताने जा रहे हैं। इस सब्जी को जी भी खाएगा उंगलियां चाटता रह जाएगा। चलिए सीखते हैं हलवाई वाली गोभी की सब्जी बनाना।
सामग्री
- गोभी - 1 किलो
- आलू - 4-5 मीडियम साइज में कटे हुए
- टमाटर - 2 प्यूरी
- हरी मिर्च - 2-3 बारीक कटी हुई
- अदरक - कसा हुआ
- हरा धनिया -बारीक कटा हुआ
- नमक
- धनिया पाउडर
- लाल मिर्च पाउडर
- हल्दी
- तेजपत्ता
- दालचीनी
- हींग
- जीरा
- गरम मसाला
- तेल - तलने के लिए
हलवाई स्टाइल गोभी की सब्जी रेसिपी
- सबसे पहले आपको आलू और गोभी के मीडियम साइज के टुकड़े काटकर अच्छी तरह धो लेना है।
- अब आप एक कढ़ाई को गैस पर रखें और उसमें थोडा सा तेल डालकर गोभी और आलू को मीडियम फ्लेम पर शैलो फ्राई करें।
- हल्का भुन जानें के बाद इन दोनों चीजों को एक प्लेट में निकाल लें।
- अब कढ़ाई में थोडा सा और तेल डालकर इसमें जीरा, तेजपत्ता, हींग हरी मिर्च, अदरक और दालचीनी डालें।
- इसके बाद टमाटर प्यूरी डालें चलाएं और साथ ही सभी मसाले हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर डालकर हल्का सा पानी डालकर इसको भूनना है।
- मसालों से तेल छोड़ने के बाद इसमें आप फ्रेश मलाई डालें। जबकि हलवाई इसकी जगह मावा डालते हैं। अब आपको इसको भी एक मिनट भूनना है।
- आखिर में आपको फ्राई किए ही आलू और गोभी को डालकर अच्छी तरह मिलाना है और थोडा भून लेना है।
- अब आप इस सब्जी में ऊपर से गर्म मसाला और अमचूर पाउडर डालकर हल्का सा धक दें।
- थोड़ी देर बाद आप इसे खोलकर इसमें लंबी कटी हुई हरी मिर्च और बारीक कटा हरा धनिया डालकर पूड़ी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।
पूड़ी के साथ करें सर्व
सर्दियों के दिनों में ये सब्जी पूड़ी के साथ बेहद लाजवाब लगती है, तो यदि आपके घर अचानक से मेहमान आ जाए या फिर बर्थडे पार्टी या कुछ और छोटा फंक्शन हो तो आप झटपट से हलवाई स्टाइल आलू गोभी की सब्जी बनाकर सबका दिल जीत सकती हैं। एक बार इस सब्जी को खाने के बाद हर कोई आपकी तारीफ करेगा और बार-बार मांग कर खाएगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों