कबाब का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। भला, हरी चटनी, प्याज और चपाती रोटी के साथ कबाब का कॉम्बिनेशन किसे पसंद नहीं है। कबाब न सिर्फ डिनर में बल्कि चाय के साथ भी पसंद किए जाते हैं।
वैसे तो कबाब का नाम सुनते ही सबसे पहले नॉनवेज का ही जिक्र होता है, लेकिन कभी आलू गोभी के कबाब खाए हैं? अगर नहीं, तो आज इस लेख में हम आपको गोभी कबाब की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। यह वेजिटेरियन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है।
इसे एक बार बनाने के बाद हर दिन ट्राई करना पसंद करेंगे। इन कबाब को आप किसी छोटी-मोटी पार्टी या फिर बर्थडे के मौके पर भी बनाकर सर्व कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं इसकी रेसिपी के बारे में।
विधि
- सबसे पहले सभी सामग्रियों को तैयार करके रख लें। फिर गोभी के फूल अलग करें और अच्छी तरह से धो लें। साथ ही, आलू के छिलके उतारकर उबालने के लिए रख दें।
- अब एक मिक्सर ग्राइंडर में फूल गोभी के फूल, 1 चम्मच जीरा, आधा छोटा चम्मच- हल्दी, 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1 चम्मच चाट मसाला डालकर दरदरा पीस लें।
- जब मिश्रण पीस जाए तो एक बाउल में निकालें और ऊपर से स्वादानुसार नमक, उबले हुए मैश किए आलू, कटी हुए हरा धनिया के पत्ते और आधा कप भुना हुआ बेसन डालकर मिलाएं।
- फिर मिश्रण को अच्छी से मिलाकर कबाब बना लें। इस दौरान एक पैन को गैस पर गर्म करने के लिए रख दें। फिर कबाब की टिक्की को रखकर दोनों तरफ से सेंक लें। एक प्लेट में निकालें और गरमा-गरम रोटी (बची हुई रोटी से तैयार करें ये स्वादिष्ट स्नैक्स) के साथ सर्व करें।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों