खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए अपनाएं ये ओवरनाइट मैरिनेट

खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए न सिर्फ सही रेसिपी बल्कि सही मैरिनेशन की भी जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप खाने को मैरिनेट करना पसंद करते हैं, तो इस लेख में बताए गए कुछ ऐसे मैरिनेशन का इस्तेमाल करें जिसे पूरी रात भी किया जा सकता है। 

 
try these overnight marinade methods in hindi

नॉनवेज खाना बहुत लोगों को पसंद होता है, जिसे कई तरह से बनाया जा सकता है। मगर नॉनवेज बनाने से पहले इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि मटन, चिकन या मीट बनने के बाद सख्त न हो। अगर ऐसा होता है तो आपकी सारी मेहनत बेकार हो सकती है। इसलिए कई लोग नॉनवेज को मैरिनेट करके बनाते हैं।

हालांकि, नॉनवेज को कई तरह से मैरिनेट किया जा सकता है, लेकिन फ्लेवर बढ़ाने के लिए कई अलग-अलग मसालों का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, अगर आप चिकन ज्यादा खाना पसंद करते हैं, तो आपको मैरिनेट करने का सही तरीका मालूम होना चाहिए।

कई जगहों पर मैरिनेट करने की अलग-अलग प्रक्रिया लोकप्रिय है। इस प्रक्रिया में मैरिनेशन करने का वक्त लगातार बढ़ता रहता है। चिकन तंदूरी से लेकर पनीर टिक्का तक, कई व्यंजन मैरीनेशन प्रक्रिया से शुरू होते हैं, ताकि मांस और सब्जियों को नरम बनाया जा सके। इसलिए हम आपको कुछ ऐसी मैरिनेट करने की रेसिपीज बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो किया जा सकता है।

चिकन को करें मैरिनेट

marinade tips

सामग्री

  • दही- 1 कप
  • अदरक- 1 चम्मच
  • हरा धनिया- 3 चम्मच
  • लहसुन- 2 चम्मच
  • नींबू का रस- 1 चम्मच
  • तेल- 2 चम्मच

मैरिनेट करने की विधि

  • मैरिनेशन बनाने के लिए एक बड़े बाउल में दही डालें।
  • इसके बाद उसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट,हरा धनिया, नींबू का रस, तेल और नमक डालें।
  • अन्य स्पाइस, फ्रेश क्रीम, भुना हुआ बेसन, प्रोसेस्ड चीज़ को कद्दूकस कर लें।
  • आखिर में इसे डालने के साथ मक्खन नींबू का रस निचोड़ कर अच्छी तरह मिला लें।

कबाब को करें मैरिनेट

marinade making tips

सामग्री

  • जैतून का तेल- 2 चम्मच
  • नींबू का रस- 1 चम्मच
  • विनेगर- 1 चम्मच
  • लहसुन-अदरक का पेस्ट- 1 चम्मच

मैरिनेट करने की विधि

  • मैरिनेशन बनाने के लिए एक बड़े बाउल में सभी सामग्रियों को डाल दें।
  • फिर इसमें कबाब का कीमा डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
  • मिलाने के बाद ऊपर से लहसुन-अदरक का पेस्टडालकर मिक्स करें।
  • अब इसे पूरी रात या फिर 6 घंटे के लिए मैरिनेशन करने के लिए रख दें।

सीफूड को करें मैरिनेट

try these overnight marinade methods for perfect cooking ()

सामग्री

  • सोया सॉस- 1 चम्मच
  • पुदीना- 2 चम्मच
  • नींबू का रस- 1 चम्मच
  • लहसुन-अदरक का पेस्ट- 1 चम्मच

मैरिनेट करने की विधि

  • मैरिनेशन बनाने के लिए एक बड़े बाउल में सभी सामग्रियों को डाल दें।
  • फिर इसमें सीफूड डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
  • मिलाने के बाद ऊपर से लहसुन-अदरक का पेस्ट डालकर मिक्स करें।
  • अब इसे पूरी रात या फिर 6 घंटे के लिए मैरिनेशन करने के लिए रख दें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP