सोमवार व्रत के फलाहारी में बनाएं ये स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजन  

सावन में लोग शिव जी को प्रसन्न करने के लिए इस माह में पड़ने वाले विशेष तिथी जैसे, सोमवार, प्रदोष और शिवरात्रि जैसे कुछ अवसरों पर व्रत रखते हैं। ऐसे में व्रत के लिए लोग कुछ खास बनाना चाहते हैं।

 
sawan somvar vrat recipes

सावन का यह महीना व्रत एवं त्यौहार से भरपूर होता है। सावन और पुरुषोत्तम मास एक साथ पड़ने के कारण व्रत और त्यौहार की संख्या बढ़ गई है। इस महिने में लोग न सिर्फ सावन सोमवार का व्रत रखते बल्कि शिव जी और विष्णु जी से जुड़े दूसरे तिथियों में भी व्रत रखते हैं। ऐसे में व्रतधारी साधारण साबूदाना और मिठाई खाकर बोर हो जाते हैं। इसलिए हम व्रत में खाने के लिए कुछ डिशेज के बारे में बताएंगे।

सिंघाड़े की खीर

monday fast rules for food

सिंघाड़े के आटे से आपने हलवा तो खूब खाया होगा, ऐसे में आप हलवा के बजाए खीर भी बना सकती हैं। खीर बनाने के लिए आप एक प्लेट में सिंघाड़े का आटा लें, फिर ड्राई फ्रूट को बारिक काटकर घी में रोस्ट कर अलग रखें। अब 3-4 चम्मच घी डालकर सिंघाड़े का आटा भून लें। जब सिंघाड़े का आटा सुनहरा भून जाए तो उसमें ड्राई फ्रूट और दूध डालकर पकने दें। जब सिंघाड़ा पक जाए तो उसमें इलायची पाउडर डालकर मिक्स करें। 5-10 मिनट और पका कर गरमा गरम खाने के लिए सर्व करें।

तीखुर की खीर

traditional dishes for sawan vrat

तीखुर एक जंगली कंद से बनता है, दिखने में तो यह पाउडर की तरह दिखता है लेकिन बाजार में बिकने से पहले इसका स्वरूप एक कंद की तरह होता है, जिसे कूट पीस कर बनाया जाता है। तीखुर का तासीर शरीर के लिए ठंडा होता है, तो व्रत में इसका सेवन फायदेमंद है। तीखुर (तीखुर के फायदे) खीर बनाने के लिए आधा लीटर दूध को गर्म करने के लिए रखें। जब दूध में उबाल आ जाए तो उसमें तीखुर पाउडर को पानी या दूध में घोलकर मिक्स करें। कुछ ही देर में दूध में उबाल आने लगेगा फिर उसमें चीनी, बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से पकाएं। जब तीखुर कड़ाही से अलग होने लगे तो आंच से उतारकर सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: सावन व्रत में बनाएं समा चावल से ये रेसिपीज

बेसन और नारियल का हलवा

traditional dishes for sawan vrat in india

बेसन का हलवा अपनी सौंधी खुशबू और स्वाद के कारण खूब पसंद की जाती है। आमतौर पर सूजी और गेहूं की मौजूदगी में बेसन का हलवा नहीं बनाया जाता है। ऐसे में आप व्रत रखने वालों के लिए नारियल और बेसन के आटा से हलवा बना सकती हैं। एक कड़ाही में आधा कटोरी घी लें, फिर उसमें बेसन को सुनहरा होने तक भूनें जब भून जाए तो उसमें नारियल का आटा पीसकर मिलाएं। फिर उसमें पानी और चीनी डालकर कुछ देर अच्छे से पकाएं। जब हलवा पक कर कड़ाही से अलग हो जाए तो आंच से उतार लें और ड्राई फ्रूट (ड्राई फ्रूट रेसिपी) से गार्निश कर सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: खिचड़ी और खीर के अलावा व्रत के लिए बनाएं साबूदाना से ये रेसिपीज

इन तरह की रेसिपी को सावन में व्रत रखने वालों के लिए बनाएं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP