ज्यादा खट्टी हो गई है कढ़ी, तो इन टिप्स से करें ठीक

कढ़ी की सब्जी खाने में तो बहुत स्वादिष्ट लगती है। बूंदी से लेकर पकौड़ा तक, कई तरह की कढ़ी बनाई जाती है। ऐसा बहुत बार होता है कि कढ़ी खट्टी हो जाती है, ऐसे में इसे ठीक करने के लिए अपनाएं ये टिप्स।

 
how to fix curry

हम सभी के घरों में कढ़ी की सब्जी बनाई जाती है। महिलाएं एक या दो नहीं बल्कि कई तरह की कढ़ी की सब्जी बनाते हैं। छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है जहां आपको टमाटर, भिंडी और अरबी से लेकर कई तरह के सब्जियों की कढ़ी खाने को मिलेगी। दही और बेसन से बनाई जाने वाली कढ़ी भारतीय भोजन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। नॉर्थ इंडिया में कढ़ी चावल की डिश काफी पॉपुलर है। बहुत से लोगों को खट्टी कढ़ी खाना पसंद होता है, वहीं ऐसे भी लोग होते हैं जो खट्टी कढ़ी नहीं खाते हैं। ऐसे में यदि आप कढ़ी ज्यादा खट्टी खाना पसंद नहीं करते हैं और आपकी कढ़ी ज्यादा खट्टी हो गई है, तो उसे सुधारने के लिए इन टिप्स को अपनाएं।

पानी मिलाएं

how to fix kadhi that is too sour

कढ़ी के खट्टापन कम करने के लिए आप उसमें थोड़ा पानी ऐड करें और उबाल आने तक पकाएं। पानी मिलाने से कढ़ी का खट्टापन बैलेंस हो सकता है। ध्यान रखें कि आपको ज्यादा पानी नहीं मिलाना है नहीं तो कढ़ी पतली हो सकती है, साथ ही स्वाद भी बिगड़ सकती है।

सब्जी ऐड करें

कढ़ी के स्वाद को बैलेंस करने के लिए उसमें और सब्जी ऐड करके थोड़ा पानी मिलाएं। एक्स्ट्रा सब्जी मिलाने से कढ़ी का खट्टापन कम हो सकता है। जैसे आप बूंदी या पकौड़े की कढ़ी बना रहें हैं और कढ़ी खट्टी हो गई है, तो आप उसमें थोड़ा और बूंदी या पकौड़ा मिलाएं। सब्जी कढ़ी के खट्टेपन को सोख लेगी और स्वाद भी नहीं बदलेगा।

इसे भी पढ़ें: बदलते मौसम में बनाएं स्वाद से भरपूर ये हर्बल टी

चीनी मिलाएं

how to reduce sourness in gravy

कढ़ी के खट्टेपन को बैलेंस करने के लिए चीनी का उपयोग करें, चीनी की मिठास से कढ़ी का खट्टापन कम हो सकता है। ध्यान रखें कि खट्टापन कम करने के लिए ज्यादा चीनी ना मिलाएं नहीं तो कढ़ी का स्वाद बिगड़ जाएगा।

मीठी दही मिलाएं

मीठी दही मिलाने से कढ़ी का खट्टापन भी ठीक हो जाएगा और स्वाद भी नहीं बिगड़ेगा। मीठी दही के मिठास से कढ़ी के चटाकेदार खट्टे स्वाद को ठीक किया जा सकता है।

बेकिंग सोडा का उपयोग करें

how to reduce sour taste in food

सफाई से लेकर बेकिंग तक यह हमारे किचन के मुख्य सामान में से एक है। इसका उपयोग आप कढ़ी के खट्टेपन को कम करने के लिए कर सकते हैं। कढ़ी में डायरेक्ट बेकिंग सोडा डालने से पहले एक कटोरी में 2 चम्मच पानी लें और उसमें एक चुटकी बेकिंग सोडा डालकर घोल तैयार करें और इसे कढ़ी में डालकर उबाल आने दें।

इसे भी पढ़ें: सावन सोमवार व्रत रखने वालों के लिए बनाएं मूंगफली से ये रेसिपीज

इन तरीकों की मदद से आप दही कढ़ी के खट्टापन को ठीक कर सकते हैं, इसके अलावा कढ़ी का खट्टापन कम करने के लिए कोई दूसरा तरीका अपनाते हैं, तो हमें कमेंट कर बताएं। उम्मीद है आपको ये रेसिपीज पसंद आई होगी, इस लेख को लाइक और शेयर करें और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP