घर पर बना रहे हैं बालूशाही तो हलवाई के इन टिप्स से बनाएं परफेक्ट

बालूशाही बिहार का बेहद लोकप्रिय मिठाई है, जो कि तीज, त्यौहार और खास अवसरों में बनाया जाता है। अक्सर बहुत से लोगों से यह कच्चा बन जाता है ऐसे में वे इन तीन टिप्स को फॉलो कर परफेक्ट बालूशाही बनाएं।

 
tips for soft badusha

बालूशाही एक पारंपरिक भारतीय मिठाई है जिसे बादूशाही के नाम से भी जाना जाता है। बालूशाही बिहार में सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और दरभंगा जिले में बेहद लोकप्रिय है। दिखने में डोनट की तरह खाने में मिठास से भरपूर यह मिठाई सभी को खूब पसंद आती है। यह एक देशी डोनट है जिसे चीनी की चाशनी में डुबोकर परोसा जाता है। इस मिठाई को आमतौर पर शादी में लोगों को परोसने के लिए बनाया जाता है। गेहूं और मैदे के आटे से बने इस मिठाई को बनाना इतना आसान नहीं है। बहुत से लोगों को इस बालूशाही को बनाते वक्त कई तरह की समस्या आती है इसलिए चलिए जानें इसे बनाने के कुछ टिप्स जिससे यह परफेक्ट बन सके, वो भी बिना बिगड़े।

परफेक्ट बालूशाही बनाने के लिए कुछ टिप्स

tips for soft badushahi

बालूशाही के लिए नरम और मोयन वाला आटा गूंथे

बालूशाही को परतदार बनाया जाता है जिसके लिए आप आटा को न ज्यादा सख्त गूथें और न ही नरम। आटा में अच्छे से पहले घी मिलाएं फिर इसे पुड़ी के लिए जैसा आटा गूंथा जाता है वैसे ही गूंथे। घी का मोयन मिलाने से आटा नरम होता है और बालूशाही कुरकुरी बनती है। नरम आटा से गोल पूड़ी बनाना आसान हो जाता है। कुरकुरी बालूशाही के लिए इस टिप्स को अपनाएं।

बालूशाही के लिए चीनी की चाशनी कैसी हो

tips for perfect badshahi

परफेक्ट बालूशाही के लिए परफेक्ट चाशनी भी बहुत मायने रखती है। चाशनी यदि कड़ी होती है तो भी सही बालूशाही नहीं बन पाती और यदि पतली चाशनी (चाशनी रियूज Ideas ) है तो बालूशाही गिली हो जाती है। बालूशाही की चाशनी बनाते वक्त देखें कि उसमें एक तार बन रही है कि नहीं। एक तार वाली चाशनी ही बालूशाही के लिए परफेक्ट है। बालूशाही की चाशनी को सूखने और वापस से शक्कर बनने से रोकने के लिए नींबू का रस मिलाएं।

इसे भी पढ़ें: त्यौहार का मौसम शुरू होने वाला है ऐसे में जरूर बनाएं मावा स्टफ्ड बालूशाही, जानें इसकी आसान रेसिपी

परफेक्ट स्वाद के लिए देशी घी में फ्राई करें

बालूशाही को कड़क होने से बचाने के लिए आप इसे देशी घी में फ्राई करें। देशी घी ( देसी घी को हेल्दी बनाने के टिप्स ) में तलने से बालूशाही में स्वाद तो आती ही हैं, साथ ही ये कुरकुरी और सॉफ्ट बनती है। लोग जब इसे ज्यादा मात्रा में बनाते हैं तो तेल का उपयोग करते हैं, जिससे बालूशाही गीली और कड़क रह जाती है।

मध्यम आंच पर सेकें

perfect badusha making tips

बालूशाही को तेज और धीमी आंच में सेकने से बचें। तेज आंच में सेकने से बाहर से तो सुनहरी दिखती है, लेकिन अंदर से कच्ची रह जाती है। वहीं धीमी आंच पर सेकने से यह ठीक से सिकती नहीं है और गीली रह जाती है। इसलिए बालूशाही को सेकते वक्त इसके आंच का खास ध्यान दें।

इसे भी पढ़ें: राखी में कोल्ड ड्रिंक के साथ सर्व करें ये स्नैक्स

इस बार बालूशाही बनाते वक्त इन टिप्स का ध्यान रखें आपका बालूशाही परफेक्ट बनेगा। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP