खास मौके पर बनाएं अचारी पनीर, शेफ कुणाल कपूर से जानें देसी कुकिंग टिप्स

अगर आप घर पर अचारी पनीर बना रहे हैं, तो इन टिप्स को फॉलो करना न भूलें। अगर आप इन टिप्स को फॉलो करेंगे, तो यकीनन आपकी डिश बहुत ही स्वादिष्ट बनेगी। 

 
tips and tricks while preparing achari paneer

इंडियन फैमिली में वेजिटेरियन लोगों के लिए पनीर प्रोटीन का एक समृद्ध स्रोत बन गया है, जिसके तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जाते हैं। हालांकि, पनीर की सब्जी लगभग हर कोई पसंद करता है। सिंपल पनीर, शाही पनीर, मटर पनीर और पनीर मसाला जैसी कई पनीर की डिशेस घर पर हर कोई वीक में एक-दो बार बनाकर खा ही लेता है।

अब तो पनीर से न सिर्फ सब्जी बल्कि स्नैक्स भी तैयार किए जाने लगे हैं। रोल, पकोड़े या पनीर मोमोज तो लोग बड़े ही चाव से खाते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि पनीर न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट लगता है, बल्कि हेल्थ के लिए भी फायदेमंद माना जाता है।

हालांकि, कुछ महिलाएं पनीर का इस्तेमाल केवल व्यंजन बनाने के लिए ही करती हैं, क्योंकि महिलाएं यह जानती हैं कि पनीर के व्यंजन सेहत के लिए कितने लाभकारी होते हैं। मगर हर बार शाही पनीर, बटर पनीर या पनीर मसाला बनाने से बोरियत होने लगती है।

अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो क्यों ना इस बार अचारी पनीर को तैयार किया जाए। हालांकि, हर कोई मार्केट जैसा अचारी पनीर नहीं बना सकता। इसलिए इस लेख में बताए गए टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।

लंबे समय तक न पकाएं

preparing achari paneer

अचारी पनीर बनाते समय पनीर को बहुत ज्यादा न पकाएं। इससे पनीर ज्यादा पक जाते हैं और सब्जी में टुकड़े हो जाते हैं। वहीं, अगर आप प्याज पसंद करते हैं, तो इसमें लगभग 1-2 प्याज और 4-5 लहसुन की कली छीलें और बारीक काट लें।

जीरा भूनने के बाद कटी प्याज और लहसुन डालकर और हल्की गुलाबी होने तक भून लें और अब सारी चीजें उपरोक्त क्रम से डालकर अचारी पनीर सब्जी बना लें। इसके बाद, अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहते हैं तो इसका इस्तेमाल जरूर करें।

इसे जरूर पढ़ें-इन ट्रिक्स से तैयार करें परफेक्ट अंडे के पकोड़े, आएगा बाहर जैसा स्वाद

डिफरेंट अचार का करें इस्तेमाल

ऐसा बिल्कुल नहीं है कि अचारी पनीर बनाने के लिए सिर्फ आम का अचार ही इस्तेमाल किया जाए। कई लोगों को लगता है कि आम का अचार ही अचारी पनीर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मगर ऐसा नहीं है आप अचारी पनीर में शिमला मिर्च का अचार, मिक्स वेज का अचार, आम का अचार, हरी मिर्च का अचारआदि भी डाल सकते हैं।

ग्रेवी में डालें अरारोट का आटा

achari paneer making tips

अरारोट को कूया भी कहा जाता है और यह एकदम प्लेन सफेद से लेकर बैंगनी रंग में उपलब्ध होता है। यह उन लोगों के लिए एक बढ़िया प्राकृतिक विकल्प है जिन्हें ग्लूटेन-फ्री ग्रेवी थिकनर की तलाश होती है। ग्रेवी को गाढ़ा करने के लिए जैसे आप कॉर्नस्टार्च या आटे का उपयोग करते हैं, उसी तरह से इसका भी उपयोग किया जा सकता है।

कसा हुआ आलू से आएगा स्वाद

अगर आपको अचारी पनीर के स्वाद से परेशानी हो तो साथ में फ्रेश क्रीम भी डाली जा सकती है। आलू की इस तरह से कसकर ग्रेवी में डालें कि आपके खाने का स्वाद न बिगड़े और ग्रेवी भी गाढ़ी हो जाए।

विधि

  • सबसे पहले 1-2 आलू को बॉयल करके छिलके हटाकर रख लें।
  • इसे ग्रेटर की मदद से कस लें। इसे ऐसे ग्रेट करें कि यह एकदम प्यूरी के जैसे दिखे।
  • आप ग्रेवी तैयार करें और टमाटर से पहले इसे डालकर भून लें और फिर पानी डालकर इसे पकाएं।
  • इसमें फ्रेश क्रीम भी डाली जा सकती है और आपकी ग्रेवी एकदम गाढ़ी हो जाएगी।

इन कुकिंग टिप्स को करें फॉलो

how to make achari paneer in hindi

  • अचारी पनीर को और तीखा बनाने के लिए या कम तीखा बनाने के लिए आप अपने हिसाब से इसमें हरी मिर्च डालें।
  • अगर आप चाहते हैं कि अचारी पनीर खट्टा हो तो आप इसमें अमचूर भी डाल सकते हैं या फिर इमली का पेस्टभी डालें।
  • ध्यान रहे कि अगर आप इमली का पेस्ट इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसे पहले से ही बनाकर रखना होगा।
  • स्वाद देखते हुए धीरे-धीरे ही इस पेस्ट को मिलाएं। वहीं, ज्यादा खट्टा स्वाद आपके अचारी पनीर का स्वाद बिगाड़ भी सकता है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP