गर्मियों के मौसम में अक्सर बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है। ऐसे में हर कोई हाइड्रेटेड रहने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी और लिक्विड ड्रिंक पीते हैं। अक्सर लोग शिकंजी, जूस और शरबत पीकर बोर हो जाते हैं ऐसे में आज हम आपके लिए एक या दो नहीं बल्कि तीन रिफ्रेशिंग ड्रिंक की रेसिपी लेकर आए हैं। यह तीनों ही रेसिपी बहुत सरल है, जिसे आप 8-10 मिनट में बनाकर मजा ले सकते हैं। ऐसे में चलिए बिना देर किए झटपट इन तीन रिफ्रेशिंग ड्रिंक की रेसिपी को बनाते हैं।
वॉटरमेलन तुलसी कूलर
सामग्री
- चार कप वॉटरमेलन चंक्स
- 2-3 तुलसी के पत्ते
- 2 कप प्लेन सोडा
- एक कप बर्फ के टुकड़े
कैसे बनाएं वॉटरमेलन तुलसी कूलर
- वॉटरमेलन, नींबू का रस और तुलसी के पत्तोंको फूड प्रोसेसर में डालकर प्यूरी बना लें।
- इसे तब तक पीस लें जब तक ये स्मूथ न हो जाए।
- वॉटरमेलन के मिक्स को छन्नी से छानकर एक गिलास में निकाल लें।
- अब वॉटरमेलन मिक्स में सोडा और बर्फ डालें।
- ड्रिंक को तुलसी के पत्ते और नींबू के टुकड़े के साथ गार्निश कर सर्व करें।
मैंगो मोजितो रेसिपी
सामग्री
- मैंगो पल्प-1 कप
- आइस के टुकड़े- आवश्यकतानुसार
- पुदीना का पत्ता-15 से 20 पत्ते
- नींबू का रस और स्लाइस-6 से 7
- सोडा-2 बोतल
- चीनी- आवश्यकतानुसार
- काला नमक-स्वादानुसार
मैंगो मोजितो बनाने की विधि
- मैंगो मोजितो बनाने के लिए सबसे पहले आम का पल्प तैयार कर लें।
- अब सर्विंग गिलास में नींबू के टुकड़े, क्रश की हुई पुदीने की पत्तियां, मैंगो प्यूरी, चीनी डालकर सभी को मिक्स करें।
- अब काला नमक, बर्फ के टुकड़े, नींबू का रसऔर सोडा डालकर सभी को मिलाएं और सर्व करें।
- 8-10 मिनट में आम से तैयार इस ड्रिंक को आप कम समय में बनाकर इसका स्वाद ले सकते हैं।
अंगूर मोजितो रेसिपी
सामग्री
- 1 कटोरी अंगूर
- 1/2 कटोरी पुदीना के पत्ते
- 1 चम्मच चीनी
- 1/2 चम्मच नींबू का रस
- 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
- स्वादानुसार नमक
- 1 छोटा कप ठंडा पानी
कैसे बनाएं अंगूर मोजितो
- एक मिक्स जार में अंगूर, पुदीने के पत्ते, चीनी, नींबू का रस, काली मिर्च पाउडर, स्वादानुसार नमक, ठंडा पानी डालकर दरदरा पीस लें।
- कांच के गिलास के किनारे में नींबू का रस लगाकर नमक और मिर्च पाउडर को चिपकाएं।
- मोजितो को गिलास में डालकर ऊपर से पुदीना के पत्ते और नींबू के टुकड़े से गार्निश कर सर्व करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों