आपने आज तक आम से तैयार ठंडा-ठंडा मैंगो शेक पिया होगा लेकिन क्या आपने आम की बर्फी कभी ट्राई की है। आम की बर्फी का टेस्ट अगर एक बार आपकी जुबां पर चढ़ गया तो शायद ही कोई ऐसी गर्मी होगी जब आप अपने घर पर आम से बर्फी तैयार ना करें।
आम की बर्फी और भी खास बन जाती है जब आप इसे किचन में अपनी मां के साथ मिलकर बनाएं। हमारी रीडर बिमलेश रोहिल्ला ने HerZindagi टीम के साथ अपनी आम की बर्फी की रेसिपी शेयर की और इसे बननए का अपना अनुभव भी हमारे साथ शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे वो और उनकी बेटी ने आम की बर्फी बनाते टाइम ढेरो बातें की और बस देखते ही देखते कुछ टाइम में आम की बर्फी तैयार हो गई। तो चलिए बिमलेश रोहिल्ला से ही बनाना सिखते हैं आम की बर्फी।
Read more: जानिए अपने पसंदीदा आम के बारे में जो बाज़ार में आता है सबसे पहले
Read more: मैंगो कुल्फी बनाएं और गर्मियों में टेस्टी-टेस्टी कुल्फी का मजा उठाएं
आम की बर्फी मावा या कंडेंस्ड मिल्क के साथ
कंडेंस्ड मिल्क के साथ
आम के पल्प को गाढ़ा कीजिए और उसमें 1 कप कन्डेस्ड मिल्क मिला दीजिए। बर्फी को अच्छे से पका लीजिए। कन्डेस्ड मिल्क डालकर बर्फी बनाने में चीनी और घी डालने की आवश्यकता नहीं है।
मावा के साथ
1 कप मावा भूनकर, आम के पल्प और चीनी के गाढ़े होने पर मिला दीजिए और बर्फी को जमने वाली कनसिस्टैन्सी तक पका लीजिए। अब उसमें मेवा डालकर मिला दीजिए। मावा डालने पर बर्फी बनाने के लिये घी की आवश्यकता नहीं है।
टिप्स
बर्फी बनाते ताइम मिश्रण को गाढ़ा करते समय आग थोड़ी तेज रखें लेकिन मिश्रण को कढ़ाई में नीचे तक ले जाते हुये लगातार चलाते रहें ताकि मिश्रण कढ़ाई में बिना लगे जल्दी से गाढ़ा होकर बर्फी जमाने के लिये तैयार हो जाए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।