नाश्‍ते में कुछ हेल्‍दी बनाना चाहती हैं तो शिल्‍पा शेट्टी की ओट्स इडली ट्राई करें, जानें आसान रेसिपी

अगर आप एक हेल्‍दी ब्रेकफास्‍ट के विकल्प की तलाश कर रही हैं तो बालीवुड एक्‍ट्रेस शिल्पा शेट्टी की यह आसान रेसिपी बनाएं। 

shilpa shetty homemade oats idli main

शिल्‍पा शेट्टी फैन्‍स को फिटनेस के साथ-साथ हेल्‍दी खाने के लिए इंस्‍पायर करने के लिए अपने इंस्‍टाग्राम के माध्‍यम से रेसिपीज शेयर करती हैं। हेल्‍दी खाने का मतलब यह नहीं है कि आपको बिल्‍कुल ही बोरिंग और उबला खाना चाहिए और शिल्पा शेट्टी के खाने में स्वाद ने इसे बार-बार साबित किया है। एक्‍ट्रेस ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम स्‍टोरी शेयर की है, जिसमें हमें उसके ब्रेकफास्‍ट मेनू हेल्‍दी ओट्स इडली और चटनी की झलक दिखाई थी। अनाज का एक हेल्‍दी विकल्‍प ओट्स ग्‍लूटेन फ्री होने के साथ-साथ विटामिन्‍स, मिनरल्‍स, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं। ओट्स न केवल वेट लॉस में मदद करते हैं बल्कि ब्‍लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल में रखते हैं। इसके अलावा ओट्स, जो कम कोलेस्ट्रॉल के लिए जाने जाते हैं, कब्ज की समस्‍या को दूर करते हैं और आपकी भूख को भी कम रखते हैं। ओट्स इडली रेसिपी एक हेल्दी भोजन का एक निश्चित शॉट तरीका है, जिसे आसानी से बनाया जा सकता है। अगर आप इडली के इस हेल्‍दी और आसान विकल्‍प को बनाना चाहते हैं, तो शिल्पा की इस रेसिपी को आजमाएं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

हेल्‍दी और टेस्‍टी ओट्स इडली Recipe Card

हेल्‍दी खाने के लिए शिल्‍पा शेट्टी की ओट्स इडली ट्राई करें
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :15 min
  • Preparation Time : 5 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 3
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Breakfast
  • Calories: 30
  • Cuisine: Indian
  • Author: Pooja Sinha

सामग्री

  • ओट्स
  • भुना और पाउडर- 2 कप
  • रवा (सूजी)- ½ कप
  • दही- 1 कप
  • गाजर
  • कसा हुआ- 1 कप
  • धनिया पत्ती
  • कटा हुआ- ¼ कप
  • हल्दी पाउडर- ½ छोटा चम्मच
  • हरी मिर्च- बारीक कटी (या स्वाद के लिए)- 1½
  • नमक- स्‍वादानुसार
  • बैटर के लिए आवश्‍यक पानी
  • तड़के के लिए
  • नारियल का तेल- 1½ बड़ा चम्मच
  • सरसों के बीज- ½ छोटा चम्‍मच
  • उड़द की दाल- ½ छोटा चम्‍मच
  • चना दाल- ½ चम्मच
  • करी पत्ता- 4-5

विधि

  • Step 1 :

    इस रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले ओट्स को भूनकर उसका पाउडर बना लें।

  • Step 2 :

    अब एक बाउल लेकर उसमें ओट्स के आटे को सूजी, कद्दूकस की हुई गाजर, कटी हुए धनिया के पत्तों, हरी मिर्च, दही और नमक के साथ मिलाएं। अब इसमें थोड़ा सा हल्दी पाउडर डालें और सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाएं।

  • Step 3 :

    इडली बैटर में सही स्थिरता आने तक पानी मिलाते रहें। ध्‍यान रखें कि बैटर बहुत ज्‍यादा पतला या गाढ़ा नहीं होना चाहिए। बैटर को 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। ताकि सूजी पानी को अच्‍छी तरह से सोख लें।

  • Step 4 :

    तड़के के लिए पैन को गैस पर रखकर सभी चीजों को डालें और अच्‍छी तरह से मिलाएं। लगभग एक मिनट के लिए इसे फ्राई होने दें और फिर इसे बैटर में डालें और अच्छी तरह से मिलाएं।

  • Step 5 :

    इडली स्‍टैंड को थोड़े से तेल के साथ ग्रीस करें और इसमें इडली का बैटर डालें। इडली स्टीमर में थोड़ा सा पानी डालकर मीडियम आंच पर रखें और इसमें उबाल आने दें।

  • Step 6 :

    फिर इडली स्‍टैंड को स्टीमर के अंदर रखें और इसे लगभग 10 मिनट तक पकने दें।

  • Step 7 :

    आपकी गर्मागर्म, हेल्‍दी और टेस्‍टी इडली तैयार है। आप इसे सांभर, नारियल की चटनी या रसम के साथ खा सकती हैं। आज ही ओट्स इडली को आजमाएं। इस तरह की और हेल्‍दी रेसिपीज जानने के लिए हरजिंदगी के साथ जुड़ी रहें।