शिल्पा शेट्टी फैन्स को फिटनेस के साथ-साथ हेल्दी खाने के लिए इंस्पायर करने के लिए अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से रेसिपीज शेयर करती हैं। हेल्दी खाने का मतलब यह नहीं है कि आपको बिल्कुल ही बोरिंग और उबला खाना चाहिए और शिल्पा शेट्टी के खाने में स्वाद ने इसे बार-बार साबित किया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जिसमें हमें उसके ब्रेकफास्ट मेनू हेल्दी ओट्स इडली और चटनी की झलक दिखाई थी। अनाज का एक हेल्दी विकल्प ओट्स ग्लूटेन फ्री होने के साथ-साथ विटामिन्स, मिनरल्स, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं। ओट्स न केवल वेट लॉस में मदद करते हैं बल्कि ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल में रखते हैं। इसके अलावा ओट्स, जो कम कोलेस्ट्रॉल के लिए जाने जाते हैं, कब्ज की समस्या को दूर करते हैं और आपकी भूख को भी कम रखते हैं। ओट्स इडली रेसिपी एक हेल्दी भोजन का एक निश्चित शॉट तरीका है, जिसे आसानी से बनाया जा सकता है। अगर आप इडली के इस हेल्दी और आसान विकल्प को बनाना चाहते हैं, तो शिल्पा की इस रेसिपी को आजमाएं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों