सावन का महीना शुरू हो चुका है, इस साल इस महीने में 4 के बजाए 8 सोमवार पड़ने वाले हैं। सावन सोमवार का दिन भगवान शिव और उनके भक्तों के लिए बेहद खास है। इस महीने में लोग भगवान शिव की पूजा के अलावा व्रत भी रखते हैं। चूंकि इस साल 8 दिन का सावन व्रत पड़ने वाला है, तो सभी व्रत वाले दिन खाने के लिए कुछ न कुछ तो चाहिए ही होगा। ऐसे में हम आपके लिए सत्तू के पाउडर से बनने वाली ये तीन रेसिपी लेकर आए हैं। सत्तू से बने इन आसान रेसिपीज को झटपट बनाएं और व्रत में इसके स्वाद का मजा लें।
सत्तू से हलवा बनाने के लिए इन चीजों को तैयार कर लें, 1 कटोरी सत्तू, 1 कटोरी चीनी, आधा कटोरी घी, 2 कटोरी पानी, इलायची पाउडर, 2 बड़े चम्मच कटा हुआ ड्राई फ्रूट, 2 बड़े चम्मच नारियल पाउडर, एक बड़ा चम्मच चिरोंजी। एक पैन में घी डालकर गरम करें और उसमें आटा डालकर भून लें। एक बर्तन में चीनी, इलायची और पानी डालकर चाशनी बनाएं। आटा भून जाए तो उसमें चाशनी डालकर पका लें। अब हलवा में नारियल पाउडर, चिरौंजी और किशमिश डालकर मिक्स करें। खाने के लिए हलवा तैयार है, गरमा गरम सर्व करें।
लड्डू बनाने के लिए इन सामग्री को पहले इकट्ठा कर लें, 200 ग्राम सत्तू का आटा, 150 ग्राम चीनी, 100 ग्राम घी, इलायची पाउडर, ड्राई फ्रूट्स। अब गैस पर कड़ाही गर्म कर उसमें घी डालें और सत्तू पाउडर डालकर भून लें। अब इसमें ड्राई फ्रूट्स, इलायची पाउडर, चीनी पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब इसे हाथ में लेकर लड्डू बनाएं आपका गरमा गरम लड्डू तैयार है।
इसे भी पढ़ें: बच्चों और बड़ों को खूब पसंद आएगी सत्तू से बनी ये 3 रेसिपी, एक बार जरूर करें ट्राई
बर्फी बनाने के लिए पहले इन सामान को एक जगह रख लें, 250 ग्राम सत्तू, 200 ग्राम देसी घी, 175 ग्राम शक्कर, बारीक कटे हुए काजू एक कटोरी, एक चम्मच इलायची। एक कड़ाही में घी डालकर सत्तू को खुशबू आने तक भून लें। अब इसे प्लेट में निकालकर ठंडा होने के लिए रखें। ठंडा होने के बाद इसमें चीनी, इलायची पाउडरऔर काजू डालकर मिक्स करें। सभी को अच्छे से मिक्स करें और इस मिश्रण को एक ट्रे में घी लगाकर ट्रांसफर करें और सेट होने दें। जब यह सेट हो जाए तो इसे काटकर परोसें।
इसे भी पढ़ें: पराठे से लेकर ड्रिंक्स तक, गर्मियों में सत्तू से बनाएं ये बेहतरीन रेसिपीज
उम्मीद है आपको सत्तू से बनी ये तीन रेसिपीज पसंद आई हो। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: freepik and shutterstocks
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।