Mahashivratri 2023: व्रत में बनाएं सामक चावल का हलवा और भोलेनाथ को करें प्रसन्न

Samak Rice Halwa Recipe: महाशिवरात्रि के व्रत में अगर आप भी भोलेनाथ को स्वादिष्ट भोग चढ़ाना चाहती हैं तो यहां बताई आसान रेसिपी से सामक चावल का हलवा बनाएं। 

samak rice halwa easy recipe for mahashivratri

महाशिवरात्रि का उपवास सभी शिव भक्तों के लिए ख़ास होता है। इस दिन सब भगवान् को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय आजमाते हैं और उनकी पसंद की चीजें अर्पित करते हैं। यही नहीं भक्तजन भोलेनाथ को उनकी पसंद का भोग भी चढ़ाते हैं और उनकी कृपा पाने का हर संभव प्रयास करते हैं।

अगर आप भी महाशिवरात्रि में व्रत करती हैं तो इस बार भगवान को नया भोग अर्पित करें और आसान रेसिपी से सामक चावल का हलवा तैयार करें।

सामक चावल हलवा की रेसिपी

mahashivratri samak rice halwa recipe

  • सामक चावल को 1 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें। 1 घंटे बाद उसका पानी छलनी में छानकर अलग कर लें और पानी अच्छी तरह से सुखा दें।
  • एक पैन में मध्यम आंच पर सामक चावल (सामक चावल के फायदे) को 10 -15 मिनट के लिए सूखा भून लें। ध्यान रहे कि इसे बीच-बीच में चम्मच से चलते रहें जिससे से नीचे जलने न लगे।
  • सामक चावल जब अच्छी तरह से भुन जाए तब इसमें घी डालें और अच्छी तरह से इसे भूनें। कम से कम 5 मिनट तक इसे घी डालने के बाद भूनें।
  • इसमें स्वादानुसार इलायची पाउडर डालें और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालें।
  • भुने हुए चावल में चीनी डालें और अच्छी तरह से मिलाएं। आप इसमें चीनी का बूरा भी डाल सकती हैं।
  • जब चीनी मिक्स हो जाए तब इसमें गर्म पानी डालें और इसे मध्यम आंच पर पकने दें। मिश्रण को तब तक हिलाते रहें जब तक कि पानी इसमें सूखने न लग जाए और इसकी कंसिस्टेंसी हलवा जैसी न लगे।
  • सामक चावल का हलवा तैयार है गैस बंद कर दें और भोलेनाथ को इसका भोग लगाएं और खुद भी इसका स्वाद उठाएं।

इसे जरूर पढ़ें: Mahashivratri 2023: पूजा की थाली में शामिल करें फेमस प्रसाद, शिव जी हो जाएंगे खुश

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

सामक चावल हलवा रेसिपी Recipe Card

सामक चावल हलवा की रेसिपी
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :60 min
  • Preparation Time : 60 min
  • Cooking Time : 30 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Desserts
  • Calories: 95
  • Cuisine: Indian
  • Author: Samvida Tiwari

सामग्री

  • सामक के चावल-1 कप
  • चीनी-1/2 कप
  • पानी- आवश्यकतानुसार
  • हरी इलायची पाउडर- 1 छोटा चम्मच
  • कटे हुए ड्राई फ्रूट्स- आवश्यकतानुसार
  • देसी घी- 1/2 कप (आवश्यकतानुसार )

विधि

  • Step 1 :

    सामक चावल को 1 घंटे के लिए पानी में भिगोकर उसका पानी अच्छी तरह से छान लें।

  • Step 2 :

    एक पैन में मध्यम आंच पर सामक चावल को 10 -15 मिनट के लिए भूनें और भूनने के बाद उसमें घी डालें।

  • Step 3 :

    इसमें स्वादानुसार इलायची पाउडर डालें और ड्राई फ्रूट्स मिलाएं।

  • Step 4 :

    भुने हुए चावल में चीनी डालकर मिलाएं। जब चीनी मिक्स हो जाए तब इसमें गर्म पानी डालकर मध्यम आंच पर पकाएं।

  • Step 5 :

    मिश्रण को तब तक हिलाते रहें जब तक कि पानी सूखने न लगे और इसकी कंसिस्टेंसी हलवा जैसी न लगे।

  • Step 6 :

    सामक चावल का हलवा तैयार है गैस बंद कर दें और भोलेनाथ को इसका भोग लगाएं।