महाशिवरात्रि का उपवास सभी शिव भक्तों के लिए ख़ास होता है। इस दिन सब भगवान् को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय आजमाते हैं और उनकी पसंद की चीजें अर्पित करते हैं। यही नहीं भक्तजन भोलेनाथ को उनकी पसंद का भोग भी चढ़ाते हैं और उनकी कृपा पाने का हर संभव प्रयास करते हैं।
अगर आप भी महाशिवरात्रि में व्रत करती हैं तो इस बार भगवान को नया भोग अर्पित करें और आसान रेसिपी से सामक चावल का हलवा तैयार करें।
सामक चावल हलवा की रेसिपी
- सामक चावल को 1 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें। 1 घंटे बाद उसका पानी छलनी में छानकर अलग कर लें और पानी अच्छी तरह से सुखा दें।
- एक पैन में मध्यम आंच पर सामक चावल (सामक चावल के फायदे) को 10 -15 मिनट के लिए सूखा भून लें। ध्यान रहे कि इसे बीच-बीच में चम्मच से चलते रहें जिससे से नीचे जलने न लगे।
- सामक चावल जब अच्छी तरह से भुन जाए तब इसमें घी डालें और अच्छी तरह से इसे भूनें। कम से कम 5 मिनट तक इसे घी डालने के बाद भूनें।
- इसमें स्वादानुसार इलायची पाउडर डालें और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालें।
- भुने हुए चावल में चीनी डालें और अच्छी तरह से मिलाएं। आप इसमें चीनी का बूरा भी डाल सकती हैं।
- जब चीनी मिक्स हो जाए तब इसमें गर्म पानी डालें और इसे मध्यम आंच पर पकने दें। मिश्रण को तब तक हिलाते रहें जब तक कि पानी इसमें सूखने न लग जाए और इसकी कंसिस्टेंसी हलवा जैसी न लगे।
- सामक चावल का हलवा तैयार है गैस बंद कर दें और भोलेनाथ को इसका भोग लगाएं और खुद भी इसका स्वाद उठाएं।
इसे जरूर पढ़ें: Mahashivratri 2023: पूजा की थाली में शामिल करें फेमस प्रसाद, शिव जी हो जाएंगे खुश
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों