कच्चा पपीता खाने के कई फायदे हैं, और इससे कई व्यंजन भी बनाए जाते हैं। परांठा, और सब्जी बनाने के अलावा कच्चे पपीते से हम खीर भी बना सकते हैं। बच्चे अक्सर कच्चा पपीता खाने में काफी आनाकानी करते हैं, लेकिन अगर आप उन्हें इसकी खीर बनाकर खिलाएंगी तो वह खूब पसंद करेंगे। यही नहीं जब भी आपका मन कुछ मीठा खाने का करे तो आप कच्चे पपीते से खीर बनाकर सर्व कर सकती हैं। कच्चा पपीता ना सिर्फ पेट के लिए अच्छा होता है बल्कि वजन कम करने में भी सहायक है। वहीं इसे बनाने के लिए कुछ इंग्रेडिएंट्स की आवश्यकता होती है और यह झटपट बनकर तैयार हो जाती है। आइए जानते हैं कच्चे पपीते की खीर कैसे बना सकते हैं-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
झटपट बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी कच्चे पपीते की खीर। बच्चों और बड़ों दोनों को खूब पसंद आएगी ये रेसिपी
कच्चे पपीते को छीलकर अच्छी तरह धो लें और और फिर कद्दूकस कर लें।
कढ़ाई में पानी गर्म करें और उसमें कद्दूकस किए हुए पपीते को मिक्स करें।
इस गर्म पानी में पपीते को करीबन दो मिनट तक ढंककर छोड़ दें। फिर छन्नी की मदद से इसे छानकर एक बर्तन में निकाल लें।
वापस से कढ़ाई को गैस पर रखें और उसमें 1 चम्मच घी मिक्स करें। घी के मेल्ट होते ही सारे ड्राईफ्रूट्स को फ्राई कर लें।
अब उसी कढ़ाई में बचे हुए घी को मिक्स करें और फिर पपीते को कुछ मिनट तक फ्राई करें।
2 मिनट तक फ्राई करने के बाद कढ़ाई को प्लेट से ढक दें। 2 मिनट बाद इसमें दूध को मिक्स करें।
दूध को तब तक पकाएं जब तक यह आधा ना हो जाए। खीर गाढ़ी नजर आने लगे तो इसमें इलायची पाउडर और स्वादानुसार चीनी मिक्स करें।
कुछ मिनट तक इसे चलाकर पकाएं और फिर ड्राई फ्रूट्स मिक्स कर दें। गैस को बंद कर दें और अब आप कच्चे पपीते की खीर सर्व कर सकती हैं।
आखिर में सर्व करते वक्त भी ड्राई फ्रूट्स ऊपर से डालें और खीर का आनंद उठाएं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।