जब ज्यादा भूख न हो और कुछ हेल्दी खाने का मन करे, तब ज्यादातर लोग सूप पीना पसंद करते हैं। स्ट्यू या सूप आपकी भूख मिटाने के साथ स्वाद का पूरा डोज देते हैं। कुछ लोगों को स्ट्यू बनाना भी मुश्किल लगता है, क्योंकि घर पर बना शोरबा उनता स्वादिष्ट नहीं लगता जितना ढाबे या वो रेलवे स्टाइल वाला शोरबा अच्छा लगता है।
यही कारण है कि लोग अक्सर बना बनाया शोरबा पसंद करते हैं। लेकिन अगर आपको किसी बड़े और नामी शेफ से इसे बनाने का तरीका पता चले तो? जी हां, शेफ अजय चोपड़ा का नाम तो आपने सुना ही होगा। अजय चोपड़ा अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अक्सर बढ़िया रेसिपी और कुकिंग टिप्स शेयर करते रहते हैं। उन्होंने टमाटर शोरबा की रेसिपी बताई है।
इसकी खास बता यह है कि जैसे आमतौर पर शोरबा बनता है, यह उससे बहुत अलग और स्वादिष्ट होगा। रेलवे स्टाइल शोरबा की खास बात यह भी होगी कि इसमें आपको उमामी फ्लेवर भी मिलेगा। वैसे भी आजकल एशियन खाने के शौकीन बढ़ गए हैं और लोग उमामी फ्लेवर को उसके अरोमा और रिचनेस की वजह से पसंद करते हैं। अगर आप भी रेलवे स्टाइल वाले इस शोरबे को घर पर बनाना चाहते हैं, तो शेफ अजय चोपड़ा की रेसिपी नोट कर लें।
इसे भी पढ़ें: टमाटर सूप बनाने के लिए बस इन 3 इंग्रेडिएंट्स का करें इस्तेमाल
इसे भी पढ़ें: सिर्फ टोमैटो सूप ही नहीं, टमाटर की मदद से बनाए जा सकते हैं यह तीन सूप भी
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आइए आज शेफ अजय चोपड़ा से एकदम रेलवे स्टाइल में शोरबा बनाना सीखें।
पैन में मक्खन डालकर गर्म करें और फिर उसमें जीरा डालें। इसके बा धनिया, तेज पत्ता और काली मिर्च डालकर सॉते करें।
प्याज, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालकर पकाएं।
अब इसमें टमाटर और धनिया के ठंडल के साथ मसाले डालें।
मसाले पक जाएं, तो पानी डालकर उबाल आने तक 15 मिनट पकाएं।
तेज पत्ता हटाएं और मिश्रण को ब्लेंड करें। ब्लेंड किए हुए मिश्रण को छान लें।
छाने हुए सूप को फिर से पैन में डालकर गरम मसाला और एमएसजी और सीजनिंग डालकर पकाएं।
ऊपर से बटर, क्रीम और धनिया डालकर गार्निश करें और मजा लें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।