herzindagi
tomato stew recipe by chef ajay chopra

अगर आप भी हैं स्ट्यू के दीवाने, तो शेफ अजय चोपड़ा से जानें रेलवे स्टाइल टमाटर शोरबे की रेसिपी

हल्की-फुल्की भूख में कुछ हैवी खाने का मन करता भी नहीं है। ऐसे में आप बना सकते हैं टमाटर का शोरबा। इसकी रेसिपी शेफ अजय चोपड़ा ने शेयर की है। आप भी इस रेसिपी को इस वीकेंड ट्राई जरूर कीजिएगा। 
Editorial
Updated:- 2024-07-27, 13:12 IST

जब ज्यादा भूख न हो और कुछ हेल्दी खाने का मन करे, तब ज्यादातर लोग सूप पीना पसंद करते हैं। स्ट्यू या सूप आपकी भूख मिटाने के साथ स्वाद का पूरा डोज देते हैं। कुछ लोगों को स्ट्यू बनाना भी मुश्किल लगता है, क्योंकि घर पर बना शोरबा उनता स्वादिष्ट नहीं लगता जितना ढाबे या वो रेलवे स्टाइल वाला शोरबा अच्छा लगता है। 

यही कारण है कि लोग अक्सर बना बनाया शोरबा पसंद करते हैं। लेकिन अगर आपको किसी बड़े और नामी शेफ से इसे बनाने का तरीका पता चले तो? जी हां, शेफ अजय चोपड़ा का नाम तो आपने सुना ही होगा। अजय चोपड़ा अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अक्सर बढ़िया रेसिपी और कुकिंग टिप्स शेयर करते रहते हैं। उन्होंने टमाटर शोरबा की रेसिपी बताई है।

इसकी खास बता यह है कि जैसे आमतौर पर शोरबा बनता है, यह उससे बहुत अलग और स्वादिष्ट होगा। रेलवे स्टाइल शोरबा की खास बात यह भी होगी कि इसमें आपको उमामी फ्लेवर भी मिलेगा। वैसे भी आजकल एशियन खाने के शौकीन बढ़ गए हैं और लोग उमामी फ्लेवर को उसके अरोमा और रिचनेस की वजह से पसंद करते हैं। अगर आप भी रेलवे स्टाइल वाले इस शोरबे को घर पर बनाना चाहते हैं, तो शेफ अजय चोपड़ा की रेसिपी नोट कर लें।

इसे भी पढ़ें: टमाटर सूप बनाने के लिए बस इन 3 इंग्रेडिएंट्स का करें इस्तेमाल

टमाटर का शोरबा बनाने का तरीका- 

tomato shorba

  • एक बड़े पॉट में बटर या तेल डालकर मीडियम हीट पर गर्म करें। जीरे को दरदरा पीस लें और फिर पैन में डालकर उसे चटकने दें। 
  • अब ड्राइड धनिया, तेज पत्ता और पिसी काली मिर्च डालकर चलाएं और खुशबू आने तक इसे सॉते करें। 
  • इसमें कटा हुआ प्याज, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालकर पकाएं। प्याज को सुनहरा होने तक चलाते रहें।
  • अब इसमें कटे हुए टमाटर, धनिए की डंठल, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं। 
  • जब मसालों का कच्चापन दूर हो जाए और टमाटर नरम हो जाए, तो पानी या वेजिटेबल स्टॉक मिलाकर इसे उबाल आने तक पका लें।
  • आंच को कम करके मिश्रण को 15-20 तक पकाते रहें। 
  • इसमें से तेज पत्ता हटा लें और बाकी चीजों को ब्लेंड करके पीस लें। इसे छलनी की मदद से छानकर ठोस पदार्थ और सूप अलग-अलग करें।
  • सूप को वापस पैन में डालकर गर्म करें और इसमें गरम मसाला पाउडर और स्वादानुसार सीजनिंग डालकर मिक्स करें। 

इसे भी पढ़ें: सिर्फ टोमैटो सूप ही नहीं, टमाटर की मदद से बनाए जा सकते हैं यह तीन सूप भी

  • फिर अजिनोमोटो (मोनोसोडियम ग्लूटामेट) मिलाएं और मिश्रण को 5 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। यह गाढ़ा होने लगे, तो इसमें बटर डालकर मिक्स करें।
  • ऊपर से ताजा कटा हरा धनिया डालकर गार्निश करें। आप चाहें, तो क्रीम भी डाल सकते हैं। गर्मागर्म शोरबा सर्व करें। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

टमाटर का शोरबा Recipe Card

आइए आज शेफ अजय चोपड़ा से एकदम रेलवे स्टाइल में शोरबा बनाना सीखें।

Vegetarian Recipe
Total Time: 25 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 15 min
Servings: 2
Level: Low
Course: Soup
Calories: 125
Cuisine: Indian
Author: Ankita Bangwal

Ingredients

  • 1 चम्मच बटर/तेल
  • 6 बड़े टमाटर 1 बड़ा प्याज
  • 1 इंच अदरक
  • 4-5 लहसुन की कलियां
  • 2 हरी मिर्च
  • 1 छोटा चम्मच जीरा
  • 1 तेज पत्ता
  • ½ छोटा चम्मच दरदरी पीसी हुई काली मिर्च
  • 1 छोटा चम्मच धनिए की डंठल
  • ½ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • ½ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच गरम मसाला
  • 1 चम्मच धनिया पत्ता
  • 1 चम्मच बटर
  • नमक स्वादानुसार
  • स्वादानुसार मोनोसोडियम ग्लूटामेट (MSG)
  • 4-5 कप पानी/वेजिटेबल स्टॉक
  • ताजी क्रीम

Step

  1. Step 1:

    पैन में मक्खन डालकर गर्म करें और फिर उसमें जीरा डालें। इसके बा धनिया, तेज पत्ता और काली मिर्च डालकर सॉते करें।

  2. Step 2:

    प्याज, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालकर पकाएं।

  3. Step 3:

    अब इसमें टमाटर और धनिया के ठंडल के साथ मसाले डालें।

  4. Step 4:

    मसाले पक जाएं, तो पानी डालकर उबाल आने तक 15 मिनट पकाएं।

  5. Step 5:

    तेज पत्ता हटाएं और मिश्रण को ब्लेंड करें। ब्लेंड किए हुए मिश्रण को छान लें।

  6. Step 6:

    छाने हुए सूप को फिर से पैन में डालकर गरम मसाला और एमएसजी और सीजनिंग डालकर पकाएं।

  7. Step 7:

    ऊपर से बटर, क्रीम और धनिया डालकर गार्निश करें और मजा लें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।