herzindagi
quick cooking tips for mothers

माओं के काम आने वाली हैं ये कुकिंग टिप्स, न करें नजरअंदाज

एक मां घरवालों और बच्चों की फरमाइश पूरी करने के लिए दिनभर किचन में काम करती रहती है। आज हम ऐसी माओं के लिए कुछ अमेजिंग कुकिंग टिप्स लाए हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-02-08, 12:55 IST

एक महिला का ज्यादातर समय किचन में गुजरता है। ऐसे में अगर कोई मां है तो उसे तो उसके आगे हर दिन नई-नई फरमाइशें होती हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह वर्किंग मॉम है या नहीं। एक बात तो है आपका समय किचन में बोरिंग या स्ट्रेसफुल नहीं होना चाहिए, वरना खाने का स्वाद भी उतना बेहतर नहीं हो पाता है।

मगर कभी-कभार ऐसा हो जाता है कि व्यस्तता और फरमाइशों के बीच किचन का माहौल भी स्ट्रेसफुल हो जाता है। आज हम आप माओं को ऐसे कुछ टिप्स बताने वाले हैं जो आपको बहुत काम आने वाले हैं। चलिए तो बिना देर किए आप भी इन टिप्स को आजमाएं और अपने रोजमर्रा के काम को आसान बनाएं।

बैच कुकिंग में करें तैयारी

prepare batch cooking

बैच कुकिंग का मतलब है कि आप कुछ चीज़ें पहले ही तैयार करके रख लें। आप अपनी कई सारी सब्जियों में एक ही तरह का प्याज और टमाटर का मसाला तैयार करती होंगी। कई सारी रेसिपीज में अदरक और लहसुन का पेस्ट डाला जाता है। अगर आप कुकिंग करते वक्त अपना समय बचाना चाहती हैं तो प्याज और टमाटर का मसाला या पेस्ट पहले से बैच में बनाकर तैयार कर लें। इससे जब खाना बनाने लगेंगी तो शुरू से तैयारी करनी नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़े: Cooking Tips: वर्किंग वुमन इन टिप्स को जरूर करें फॉलो, काम होगा आसान

इंस्टेंट पॉट या स्लो कुकर का करें इस्तेमाल

यह एक ऐसा किचन अप्लायंस है जो आपकी कुकिंग को बहुत आसान बना सकता है। इतना ही नहीं, इससे आपका बहुत सारा समय बचेगा और इसमें एक बार कुछ चीज़ बनाने के लिए रख दें तो वो अपने हिसाब से पकती रहेगी और आप अपना बाकी काम कर सकती हैं। इतना ही नहीं, इसमें बनने वाला खाना हेल्दी और स्वादिष्ट भी होता है और आप कई सारी रेसिपीज इसमें बना सकती हैं।

पोहा, दलिया, सेवईं रखें

vermicelli quick recipe

कई बार समझ नहीं आता कि सुबह क्या बनाएं? बच्चों को देर हो रही होती है और आप खाना भी नहीं ठीक से तैयार कर पाती हैं। ऐसे में अपने किचन में रेडी-टू-ईट या ऐसी चीजे़ं रखें जो जल्दी बन सकती हैं। सेवईं, पोहा (पोहे से बनाएं ये रेसिपीज), इडली-अप्पे का बैटर, दलिया आदि जैसी चीज़ों को आप 10 मिनट में तैयार कर सकती हैं। इसी तरह दिन के लिए या रात के खाने की भी ऐसी ही तैयारी करके रखें जो आपका बहुत वक्त बचाएगा।

सबको करें शामिल

कई बार आप भी इतना थकी होती हैं कि खाना बनाना एक बड़ा टास्क हो जाता है। ऐसे में अगर आपका मन खाना बनाने का न करे तो आप क्या करेंगी? सबसे अच्छा तरीका है कि अपने घर के सदस्यों से भी थोड़ी मदद ले लें। आप आम दिनों में भी ऐसा कर सकती हैं। यह आपके काम को काफी हद तक आसान बनाएगा। आप पति देव की मदद सब्जियां छीलने और काटने में ले सकती हैं। बच्चों से छोटे-मोटे काम जैसे टेबल सेट करवा सकती हैं।

इसे भी पढ़े: Kitchen Tips : कुकिंग को आसान बनाने के लिए ट्राई करें ये 5 शानदार टिप्स

पहले ही कर लें 'कल' की तैयारी

अगर आप एक बिजी मॉम हैं तो यह आपके लिए बेस्ट कुकिंग टिप्स हो सकती है। आप जब भी अपनी वीकली शॉपिंग करती हैं तो हफ्ते में एक दिन निकालकर अपने फ्रिज को साफ कर दें। इसके बाद अगले दिन की तैयारी भी कर लें।

उदाहरण के तौर पर, लंच या डिनर के लिए पहले ही सब्जियां काटकर एक एयरटाइट कंटेनर में रखकर स्टोर कर लें। फलों को धोकर इसी तरह साथ-साथ में अपने किचन काउंटर की सफाई भी कर लें। अपने काउंटर के नीचे एक डिब्बा रखें और छिलके, वेस्ट आदि तुरंत उसमें डाल दें (स्पाइस स्टोरिंग टिप्स)।

अब आप बताइए कि कैसे लगी आपको ये क्विक कुकिंग टिप्स? है न कमाल की! इसे आप भी आजमाएं और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करें। अगर यह लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।