आलू एक ऐसी चीज है जो कभी भी खाई जा सकती है। इससे तरह-तरह के पकवान बनते हैं। यह सब्जियों से लेकर बिरयानी तक में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाता है। घर में कुछ भी फंक्शन हो तो उसमें आलू से बने व्यंजन जरूर रहते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको आलू के ही तरह-तरह के स्नैक्स बताने वाले हैं।
स्नैक्स जो आप इस धनतेरस या दिवाली पर अपने मेहमानों को सर्व कर सकती हैं। यह पकोड़े और फ्राइज नहीं, बल्कि कुछ नया होगा जिसे खाकर आपके मेहमान भी उंगलियां चाटते रहेंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि आप इन स्नैक्स को बस 1 कप आलू के मसेटे से तैयार कर सकती हैं। चलिए फिर बिना देर के जानते हैं कि आलू से ऐसे कौन-से स्नैक बनाए जा सकते हैं।
आलू के गार्लिक रिंग्स आपने नहीं खाए होंगे। इस त्यौहार फिर मेहमानों के लिए स्नैक्स में इसे ही बनाएं। लहसुन, हरा धनिया और हरी मिर्च का स्वाद आपके इस स्नैक को और भी टेस्टी बना देगा।
इसे भी पढ़ें: सिर्फ 20 रुपये के आलू से बनाएं ये टेस्टी स्नैक्स, जानें आसान रेसिपीज
आपने बाजार में पोटेटो चीज़ बॉल्स तो खाए ही होंगे। अब इन्हें क्यों न घर पर बनाएं। खुद भी खाएं और अपने मेहमानों को भी सर्व करें। इसे बनाना भी बहुत आसान है और चीज़ लवर्स के लिए तो यह एक बेहद शानदार स्नैक है।
इसे भी पढ़ें: मेहमानों के आने पर सिर्फ 10 मिनट में कच्चे आलू से बनाएं ये स्वादिष्ट स्नैक्स
हमें उम्मीद है यह स्नैक्स की रेसिपी आपको भी बहुत पसंद आएगी और आपके मेहमानों को भी। अगर लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।