रायता हर एक खाने का स्वाद बढ़ा देता है फिर चाहे आपकी टेस्टी बिरयानी का मजा उठाना हो या फिर किसी भी व्रत में एनर्जी के लिए कुछ खाना हो रायता सबसे अच्छा फ़ूड है। वैसे आमतौर पर जब भी रायते की बात आती है दिमाग में खीरा, बूंदी या फिर लौकी का रायता ही आता है। लेकिन अगर रायता आपके पसंदीदा आलू और अनार को मिलाकर बनाया जाए तो बात ही क्या है।
जी हां, इन दोनों सामग्रियों आलू और अनार को मिलाकर तैयार किया गया यह रायता स्वाद में तो लाजवाब होता ही है और सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। यही नहीं ये रायता बनाने में इतना आसान होता है कि आप इसे सिर्फ 5 मिनट में ही तैयार कर सकती हैं। इस रायते की आप किसी भी व्रत में भी खा सकती हैं क्योंकि ये पूरी तरह से फलाहारी है। तो आइए जानें आलू अनार के रायते की आसान रेसिपी -
बनाने का तरीका
- आलू और अनार का रायता(जानें 9 तरह के रायते की रेसिपी) बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल लें और उसमें दही डालें और अच्छी तरह से फेंट लें।
- आलू को अच्छी तरह से धोने के बाद उबालें और ठंडा होने पर उसका छिलका अलग कर लें।
- आलू का छिलका अलग करने के बाद इसे छोटे आकार के टुकड़ों में काटें।
- बाउल में दही के साथ उबले आलू के टुकड़े डालें और दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह से आपस में मिलाएं।
- दही और आलू के मिक्स होने के बाद इसमें ऊपर से स्वादानुसार नमक और अनार के दाने डालें। इसके ऊपर भुना पिसा जीरा डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- रायता तैयार है, किसी भी स्वादिष्ट व्यंजन के साथ इसका मज़ा उठाएं।
इसे जरूर पढ़ें:15 मिनट में बनाएं 3 तरह का रायता, जानें आसान रेसिपी
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों