महिलाओं की सबसे बड़ी टेंशन है कि रोज़ -रोज़ स्नैक्स में क्या बनाएं जो बड़ों के साथ बच्चों को भी पसंद आये। आमतौर पर आलू सभी बच्चों को बेहद पसंद होता है। आलू का पराठा हो या फिर कटलेट सभी व्यनजनों का स्वाद लाजवाब होता है। हम आपको बताने जा रहे हैं आलू और कॉर्न फ्लेक्स से तैयार होने वाली टेस्टी टिक्की की आसान रेसिपी। इस रेसिपी से आप कुछ ही समय में टिक्की तैयार कर सकती हैं और आप इसे ट्रैवेलिंग के लिए भी पैक कर सकती हैं। तो देर किस बात की तैयार हो जाइये टिक्की बनाने के लिए और इसका स्वाद उठाने के लिए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आलू और कॉर्न फ्लेक्स टिक्की की आसान रेसिपी
एक बाउल में उबले व ठंडे आलू को डालकर उसमें कॉर्नफ्लेक्स मिलाएं।
आलू को अच्छी तरह से मैश करके पेस्ट तैयार करें और इस तैयार पेस्ट में सभी मसाले डालें और स्वादानुसार नमक मिलाएं।
आलू और कॉर्न फ्लेक्स के पेस्ट को टिक्की का आकर देते हुए टिक्कियां तैयार कर लें।
इसी तरह सारे मिश्रण से टिक्की तैयार कर लें और इन्हें कॉर्न फ्लोर से कोट करें।
एक पैन में थोड़ा तेल गर्म करें तो इसमें टिक्की डालकर धीमी आंच पर सेकें।
टिक्कियों को दोनों तरफ अच्छी तरह सेकें और चटनी के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।