बेसन की बर्फी तो आप सभी ने खाई होगी, खाने में सौंधी खुशबू के साथ यह मिठाई बेहद स्वादिष्ट लगती है। मावा और दूध के साथ बनाई जाने वाली बेसन की बर्फी भला किसे पसंद नहीं होगी। बेसन की स्वादिष्ट बर्फी साधारण दिन के अलावा त्योहारों का मजा दोगुना कर देती है। बहुत से लोगों को लगता है कि बेसन की बर्फी मावा और दूध के बिना स्वादिष्ट नहीं लगती होगी। ऐसे में आज हम आपको बेसन के एक खास तरह की बर्फी के बारे में बताएंगे। इस मिठाई को बनाने के लिए आपको घी और दूध पाउडर की जरूरत होगी। इसे बनाना बेहद आसान है और खाने में यह बेहद टेस्टी लगता है।
बेसन की यह बर्फी खाने में इतनी टेस्टी होती है कि मुंह में जाते ही घुल जाती है और लोगों को भी बेहद टेस्टी लगती है। मीठा खाने वाले लोगों के लिए यह परफेक्ट मिठाई है, जिसे वे कभी भी मीठा खाने का मन करे तो बनाकर खा सकते हैं। इस टेस्टी बेसन की बर्फी को बनाने की बहुत ही आसान विधि आज हम आपको बताएंगे, चलिए जानें इसे बनाने की रेसिपी।
इसे भी पढ़ें: Diwali Sweets 2023: इस बार दिवाली में मेहमानों को खिलाएं कुछ नया, मुंह मीठा करें इन छत्तीसगढ़ी पकवानों से
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
बिना मावा और दूध से बनाएं दानेदार बेसन की बर्फी
बर्फी बनाने के लिए दरदरे आटा में घी मिलाकर हल्का पानी डालकर गूंथ लें और मुठिया बनाकर घी में तल लें।
तले हुए मुठिया को निकालकर पीस लें और फिर से घी में भून लें।
अब एक तार वाली चाशनी बनाएं और उसमें दूध पाउडर, इलायची पाउडर और केसर मिलाएं ।
भुने हुए बेसन को डालकर अच्छे से मिक्स करते हुए सुखा लें और ट्रे में घी लगाकर शिफ्ट करें।
ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डालकर मनचाहे आकार में काट लें, सर्व करने के लिए बर्फी तैयार है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।