herzindagi
Nagori Halwa Easy Recipe

ब्रेकफास्ट में बनाएं पुरानी दिल्ली का फेमस नागोरी हलवा, हर कोई पूछेगा रेसिपी 

आप घर पर इन आसान स्टेप्स से नागोरी हलवा तैयार करें यकीनन आपके बच्चों को बहुत पसंद आएगा।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-11-21, 11:26 IST

सर्दियों में अगर गरमा-गरम स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट मिल जाए तो पूरा दिन एनर्जी से भरा रहता है। इसलिए कई लोग नाश्ता काफी हैवी करते हैं और कुछ ट्रेडिशनल खाते हैं जैसे- सब्जी-पूरी, छोले-भटूरे, अंडे का आमलेट, चाय के साथ पराठे, हलवा-पूरी आदि। मगर क्या आपने कभी नागोरी हलवा खाया है? बता दें कि नागोरी हलवा पुरानी दिल्ली का सबसे फेमस और स्वादिष्ट नाश्ता है।

घी में तर नागोरी हलवा और तली हुई पूरियां खाने के लिए लोग बहुत दूर-दूर से आते हैं, लेकिन हर बार पुरानी दिल्ली जाकर हलवा खाना हमारे लिए संभव नहीं होता। इसलिए आज हम आपके लिए बिल्कुल बाहर जैसा नागोरी हलवा बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे खाकर यकीनन हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

बनाने का तरीका

Nagori Halwa Making Tips

  • एक बाउल में मैदा और सूजी को छान लें और फिर इसमें नमक, अजवाइन, घी डालकर मिला लें।
  • जब तमाम चीजें अच्छी तरह से मिल जाए तो हल्का गुनगुना पानी डालकर पूरी के लिए आटा गूंथ लें।
  • हमें आटा ज्यादा पतला नहीं रखना है और गूंथने के बाद आटे को आधे घंटे के लिए ढक कर रख दें।

इसे ज़रूर पढ़ें- इन टिप्स की मदद से बनाएं परफेक्ट मूंग दाल का हलवा

  • अब आटे की लोइयां तैयार करें और पूरियां बेल लें। इसे एक कढ़ाही में हल्की आंच पर तेल गर्म करने के लिए रख दें।
  • जब तेल गर्म हो जाए तो एक-एक करके पूरियां डालें और सुनहरा होने पर पकने दें। (आटा गूंथने के ट्रिक्स)
  • जब पूरियां हल्की ब्राउन होने लगे तो इसे एक बाउल में निकाल लें। बस आपकी पूरियां तैयार हैं अब हमें हलवा तैयार करना है।
  • हलवा बनाने के लिए सबसे पहले एक कप सूजी छान लें। फिर हल्की आंच पर एक पैन गर्म करें और एक से दो चम्मच घी डालकर सूजी को सुनहरा होने या खुशबू आने तक भून लें।
  • अब एक कढ़ाही में 50 ग्राम घी और इलायची डालकर 2 मिनट तक पका लें। फिर इसमें पानी और चीनी डालकर एक तार की चाशनी तैयार कर लें।

इसे ज़रूर पढ़ें- घर पर ही कई वैरायटी में बना सकती हैं स्वादिष्ट हलवा, जानें रेसिपीज

  • अब सूजी डालकर लगातार चलाते हुए सारी मेवा जैसे बादाम, नारियल आदि डाल दें। अब बचा हुआ घी भी डाल दें और जब हलवे में घी तैरने लगे तो गैस बंद दें।
  • अब पूरी में गोलगप्पे की तरह छेद करके उसमें गरम-गरम हलवा भर लें और सर्व करें। बस नागोरी हलवा का लुत्फ घर पर उठाएं। (पूरी को खस्ता बनाने के हैक्स)

Image Credit- (@Freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

नागोरी हलवा रेसिपी Recipe Card

पुरानी दिल्ली का फेमस नागोरी हलवा बनाने के आसान हैक्स।

Vegetarian Recipe
Total Time: 40 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 30 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Breakfast
Calories: 350
Cuisine: Indian
Author: Shadma Muskan

Ingredients

  • नागोरी पूरी बनाने के लिए
  • 1 कप- सूजी
  • 1 कप- मैदा
  • 4 चम्मच- घी
  • नमक- स्वादानुसार
  • 1 छोटा चम्मच- अजवाइन
  • आवश्यकतानुसार- तेल (पूरी तलने के लिए)
  • हलवा बनाने के लिए
  • 1 कप- सूजी
  • 1 कप- चीनी
  • 100 ग्राम- घी
  • 3 कप- पानी
  • 4- इलायची
  • 150 ग्राम- मावा (बादाम
  • पिस्ता
  • काजू)
  • 100 ग्राम- नारियल (कटा हुआ)

Step

  1. Step 1:

    एक बाउल में मैदा और सूजी को छान लें और फिर इसमें नमक, अजवाइन, घी डालकर आटा गूंथ लें।

  2. Step 2:

    आटे की लोइयां तैयार करें और पूरियां बेल लें। इसे एक कढ़ाही में हल्की आंच पर तेल गर्म करने के लिए रख दें। 

  3. Step 3:

    जब तेल गर्म हो जाए तो एक-एक करके पूरियां डालें और सुनहरा होने पर पकने दें। 

  4. Step 4:

    हलवा बनाने के लिए सबसे पहले एक कप सूजी को हल्की आंच पर खुशबू आने तक भून लें। 

  5. Step 5:

    अब एक कढ़ाही में 50 ग्राम घी और इलायची डालकर एक तार की चाशनी तैयार कर लें। 

  6. Step 6:

    अब सूजी डालकर लगातार चलाते हुए सारी मेवा जैसे बादाम, नारियल आदि डाल दें और गैस बंद कर दें।

  7. Step 7:

    अब पूरी में गोलगप्पे की तरह छेद करके उसमें गरम-गरम हलवा भर लें और सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।