मदर्स डे आने वाला है और अगर आप अपनी मां को कोई अच्छा सा सरप्राइज देने की सोच रही हैं तो क्यों न उनके लिए बेहतरीन चॉकलेट केक बनाया जाए। जी हां, ये चॉकलेट केक आप आसानी से बना सकती हैं और इसके लिए आपको सिर्फ दो ही इंग्रीडियंट्स की जरूरत होगी। न ही आपको इसके लिए इतनी मेहनत करनी पड़ेगी कि समय खराब हो। ये सिर्फ 30 मिनट में पक जाता है और इस चॉकलेट केक का बैटर तैयार करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट ही लगेंगे। तो चलिए जानते हैं इसकी रेसिपी-
Herzindagi video
अगर आपने इससे पहले कभी केक नहीं बनाया तो भी आप इसे आसानी से बना लेंगी।
सबसे पहले अपने ओवन को 325 डिग्री पर प्रीहीट कर लीजिए।
अगर ओवन नहीं है तो इसे आपको कुकर में कम से कम 40 मिनट तक डबल बॉइलर में पकाना होगा।
अंडों को तोड़कर एग व्हाइट और एग योक अलग कर लें। आपको अंडे का सफेद हिस्सा काफी अच्छे से फेंटना है जब तक ये गाढ़ा नहीं हो जाता।
अब डबल बॉइलर में रखकर या फिर माइक्रोवेव में 30 सेकंड के लिए रखकर चॉकलेट को पिघला लें।
पिघली हुई चॉकलेट में अंडे के पीले भाग को एक-एक करके मिलाएं। इसे अच्छे से फेंटें।
जब चॉकलेट अच्छे से फिंट जाए तो इसमें एग व्हाइट मिलाएं और अच्छे से फेंटें। इसे गाढ़ा बैटर बनाना है।
अब इसे बेकिंग ट्रे में बटर या थोड़ा सा घी लगाकर इस बैटर को डालें और फिर इसे पकने के लिए रख दें।
इसके पकने पर आप इसे किसी भी तरह की टॉपिंग के साथ सजा सकती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।