मूंग दाल के सेहत के लिए तो बहुत से फायदे हैं ही ये स्वाद से भरपूर भी होती है। खासतौर पर जब मूंग दाल के स्प्राउट्स की बात आती है तब ये और ज्यादा फायदेमंद होती है। यूं कहा जाए कि कई बीमारियों का रामबाण इलाज मूंग दाल के स्प्राउट्स में होता है। ये स्प्राउट्स न सिर्फ बड़ों बल्कि बच्चों के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं। लेकिन अगर आपको इन स्प्राउट्स का स्वाद अच्छा नहीं लगता है तो आप इसकी टेस्टी सब्जी भी बना सकती हैं और अपने खाने का मज़ा उठा सकती हैं। आइए जानें ,मूंग दाल के स्प्राउट्स की आसान रेसिपी -
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
मूंग दाल स्प्राउट्स की सूखी सब्जी की आसान रेसिपी
मूंग दाल को रात भर भिगोकर स्प्राउट तैयार करें। अगले दिन इन्हें पानी से अच्छी तरह धो लें।
एक पैन में तेल डालकर गरम करें और गरम तेल में जीरा, हींग, अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट डालें।
इस पेस्ट में हल्दी, हरी धनिया और नमक डालकर मिक्स करें। अब मसालों में अंकुरित मूंग दाल डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और 2 मिनट तक पकाएं।
उबले हुए आलू के छोटे टुकड़े काटें और इसे मूंग दाल स्प्राउट्स के साथ मिक्स करें। इसे 5 मिनट तक ढककर अच्छी तरह से धीमी आंच पर पकाएं।
5 मिनट बाद सब्जी तैयार है, इसमें नींबू, चाट मसाला और गरम मसाला डालें और धनिया से गार्निश करके इसका स्वाद उठाएं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।