गर्मी की चिलचिलाती धूप में मीठे और ठंडी मिठाइयों से बेहतर कुछ भी नहीं है। केसर के दूध में भीगी हुई मलाईदार और स्वादिष्ट रसमलाई को तो देखते ही मुंह में पानी आ जाता है। लेकिन हम में से ज्यादातर महिलाओं को लगता हैं कि रसमलाई जैसे स्वीट डिश का मजा लेने से पहले इसे तैयार करने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है।
हालांकि वास्तविकता इससे बिल्कुल अलग है, घर पर सभी डेसर्ट या स्वीट डिश को बनाना मुश्किल नहीं होता है और यह बाजार से खरीदने की तुलना में बहुत सुरक्षित विकल्प भी हैं। इसलिए आज हम आपके लिए रेसिपी ऑफ द डे में मैंगो रसमलाई बनाने का तरीका लेकर आए हैं। गर्मियों के दिनों में ठंडी-ठंडी आम से बनी रसमलाई आपको बेहद स्वादिष्ट लगेगी। इस आर्टिकल में हम आपके लिए इस इंडियन स्वीट डिश को आसानी से घर पर बनाने के स्टेप्स बता रहे हैं।
बनाने का तरीका
- मैंगो रसमलाई बनाने के लिए सबसे पहले आपको बॉल्स बनाना होगा। इसके लिए दूध को उबालें और नींबू के रस के साथ इसे फाड़ लें।
- फिर एक छलनी की मदद से इसे छान लें और तुरंत ठंडे पानी से रिंस करें। अतिरिक्त पानी को निकालें और इसे एक प्लेट पर रखें और इसे गूंथना शुरू करें।
- पनीर के टुकड़े आकार में कम हो जाने के बाद, कॉर्नफ्लोर डालकर फिर से गूंध लें। इसकी छोटी बॉल्स में बनाएं और उन्हें समतल करें और उन्हें सेट होने तक एक साइड में रख दें।
- अब थोड़ा पानी और चीनी उबालें। चपटे टुकड़ों को चाशनी में डालकर लगभग 10 मिनट तक उबालें।
- इस बीच, दूसरे बर्तन में दूध उबालें और उसमें इलायची पाउडर, पिस्ता और केसर डालें। इसे आधा होने तक उबालें और ठंडा होने दें। कमरे के तापमान पर दूध के ठंडा होने के बाद इसमें आम की प्यूरी डालें और इसे एक साथ मिलाएं।
- अब आम की रबड़ी में बॉल्स को डालें। इसे पिस्ता और केसर से गर्निश करें। आपकी मैंगो रबड़ी तैयार है। रसमलाई का सेवन करने से पहले कम से कम 4 घंटे के लिए इसे ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें। रसमलाई को ठंडा परोसें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों