घर पर बैठे-बैठे तैयार करें कोल्हापुरी मिसल, सेलिब्रिटी शेफ संजीव कपूर से जानें रेसिपी

स्पाइसी और ऑथेंटिक मिसल पाव खाने के लिए आपको पुणे या कोल्हापुर जाने की जरूरत नहीं है। सेलिब्रिटी शेफ संजीव कपूर से इसके इंग्रीडिएंट्स जानिए और बना दीजिए बढ़िया स्नैक। इसे बनाने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका यहां जान सकते हैं।
image

महाराष्ट्र के किसी क्षेत्र भी चले जाएं वहां आप पाव के संग मिसल, भाजी वड़ा, भजिया, आदि कई सारी चीजें परोसी जाएंगी। ये स्नैक्स महाराष्ट्र के वर्कर क्लास ने ईजाद किए और फिर धीरे-धीरे देशभर में लोकप्रिय हो गए। अब मिसल पाव को लीजिए यह ग्रेवी वाला फर्सान होता है जिसे पाव और प्याज वाले सलाद के साथ दिया जाता है।

ऐसा माना जाता है कि इस व्यंजन का आविष्कार कोंडाजी फरजंद ने 1850 के दशक में किया था। शुरुआत में, मिसल पाव कोल्हापुर के कुछ स्थानीय भोजनालयों में ही परोसा जाता था। लेकिन समय के साथ-साथ इसने लोकप्रियता हासिल कर ली। वहीं, कुछ लोग कहते हैं कि मिसल पाव की 17वीं शताब्दी में पुणे में हुई थी।

अब इसका इतिहास जो भी हो, इसके अलग-अलग वर्जन महाराष्ट्र के हर क्षेत्र में पाए जाते हैं। कोल्हापुरी, खानदेशी, पुणेरी, नासिक और अहमदनगर जैसी जगहों पर मिसल पाव आपको अलग स्टाइल में मिलेगा। जैसे कोल्हापुरी मिसल अपने डार्क कलर और स्पाइसी टेस्ट के लिए जाना जाता है। इसे आमतौर पर पाव के बजाय स्लाइस की हुई ब्रेड के साथ परोसा जाता है।

पुणेरी मिसल को पके हुए पोहा के साथ बेस के रूप में बनाया जाता है, जबकि नासिक मिसल को दही और तले हुए पापड़ के साथ परोसा जाता है। ज्यादातर लोग मिसल पाव को कोल्हापुर से जोड़कर देखते हैं, इसलिए हम भी कोल्हापुरी मिसल पाव की रेसिपी आपको बताएंगे। सेलिब्रिटी शेफ संजीव कपूर ने सोशल मीडिया में इसकी डिटेल रेसिपी शेयर की थी। आप इस रेसिपी को कैसे बना सकते हैं, चलिए देखते हैं।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्रियन खाने को तीखा, चटपटा और स्वादिष्ट बनाते हैं ये मसाले

कोल्हापुरी मिसल पाव बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले मसाला बनाने के लिए कुछ इंग्रीडिएंट्स को भूनकर पेस्ट तैयार कर लें। इसके लिए 2 प्याज और नारियल को गैस पर भून लें। जब नारियल काला हो जाए, तो प्याज समेत इसे प्लेट में निकालें।
  • एक पैन को गर्म करें और उसमें जीरा, चक्रफूल, धनिया, सफेद तिल, काली मिर्च, हरी इलायची और दालचीनी डालकर 1 मिनट तक ड्राई रोस्ट करें। मसाले में से खुशबू आने लगे तो इसमें खसखस डालकर कुछ सेकंड भूनें और फिर ठंडा कर लें
  • इसी पैन में थोड़ा तेल डालकर गर्म करें और उसमें लहसुन और अदरक डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक तलें। सूखे भुने मसालों को ब्लेंडर जार में डालें, उसमें लहसुन, अदरक, प्याज छीलकर और जला हुआ नारियल डालें। इसमें ½ कप पानी डालें और बारीक पीस लें।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र की फेमस झूनका भाकरी बनाने की आसान रेसिपी यहां जानें

  • इसके बाद पैन में 2 बड़े चम्मच तेल गर्म करें। राई डालें और जब राई फूटने लगे, तो हरी मिर्च डालें और 30 सेकंड तक भूनें।
  • इसमें बारीक कटे हुए प्याज और नमक डालें। प्याज को सुनहरा भूरा होने तक भूनें फिर करी पत्ता डालकर कुछ सेकंड तक भूनें।
  • पैन में मोठ दाल डालें और अच्छी तरह मिलाएं। इसके बाद हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, 2 छोटे चम्मच मिसल मसाला डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • इसे थोड़ा थिक करने के लिए ½ कप पानी डालें और धीमी आंच पर पकने दें। ऊपर से बारीक कटा धनिया डालकर मिक्स करें। इसे ढककर मोठ अच्छे से पकने तक 2-3 मिनट तक पकाएं।
  • तरी के लिए, एक पैन में बचा हुआ तेल गरम करें। पिसा हुआ मिश्रण डालें और तेल अलग होने तक भूनें। मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और बचा हुआ मिसल मसाला डालकर मिला लें।
  • इसी में 3 कप पानी डालें और 4-5 मिनट तक उबालें। फिर नमक डालकर मिश्रण को पकने दें।
  • एक प्लेट में आलू की सब्जी डालें और ऊपर से मोठ दाल का मिश्रण डालें। तैयार तरी को ऊपर से डालें। मिसल के ऊपर फरसाण और धनिया छिड़कें।
  • कटे हुए प्याज, नींबू, दही और ब्रेड स्लाइस के साथ इसे गर्मागरम परोसें।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

कोल्हापुरी मिसल पाव Recipe Card

आज कोल्हापुर का ऑथेंटिक मिसल बनाना सीखें।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :60 min
  • Preparation Time : 30 min
  • Cooking Time : 30 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Snacks
  • Calories: 350
  • Cuisine: Indian
  • Author: Ankita Bangwal

सामग्री

  • 1 कप अंकुरित मोठ
  • 2 मध्यम प्याज
  • ½ सूखा नारियल
  • 1 बड़ा चम्मच जीरा
  • 2 चक्र फूल
  • 10-12 काली मिर्च
  • 7-8 हरी इलायची
  • 1 काली इलायची
  • 1 इंच दालचीनी स्टिक
  • 1 छोटा चम्मच सफेद तिल
  • 1 बड़ा चम्मच धनिया के बीज
  • 1 छोटा चम्मच खसखस
  • 8 बड़े चम्मच तेल
  • 2 इंच अदरक
  • मोटा कटा हुआ
  • 12-15 लहसुन की कलियां
  • 1 छोटा चम्मच सरसों के बीज
  • 2-3 हरी मिर्च
  • 2 मध्यम प्याज
  • स्वादानुसार नमक
  • 8-10 करी पत्ते
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 2 छोटा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • 2 छोटा चम्मच + 1 बड़ा चम्मच मिसल मसाला
  • 2 बड़ा चम्मच कटा हुआ ताजा धनिया
  • गार्निश के लिए: तैयार आलू की सब्जी
  • ताजा कटा हरा धनिया
  • फरसाण
  • नींबू के टुकड़े
  • बारीक कटा प्याज
  • दही
  • सफेद ब्रेड के स्लाइस

विधि

  • Step 1 :

    एक पैन में खड़े मसाले डालकर अच्छे से भून लें और उन्हें ठंडा करने के लिए रखें। साथ ही, गैस में प्याज और नारियल रखकर भूनें।

  • Step 2 :

    पैन में तेल डालकर गर्म करें और उसमें अदरक और लहसुन को भी सुनहरा कर लें।

  • Step 3 :

    इन सभी चीजों को ब्लेंडर में डालकर पीसकर पेस्ट बना लें।

  • Step 4 :

    पैन में तेल गर्म करें और राई डालकर फूटने दें। फिर हरी मिर्च, प्याज और नमक डालकर भूनें।

  • Step 5 :

    मोठ दाल डालें और अच्छी तरह मिलाएं। हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और मिसल मसाला डालकर मिक्स करें।

  • Step 6 :

    धनिया डालकर मिलाएं और फिर ½ कप पानी डालें और धीमी आंच पर पकने दें।

  • Step 7 :

    एक दूसरे पैन में तेल गर्म करें। पिसा हुआ मिश्रण डालें और तेल अलग होने तक भूनें। मिर्च, हल्दी पाउडर और मिसल मसाला डालकर मिला लें।

  • Step 8 :

    नमक और पानी डालकर 4-5 मिनट तक उबालें।

  • Step 9 :

    सर्विंग प्लेट में आलू की सब्जी, मोठ दाल और तरी डालकर सर्व करें। ऊपर से फरसाण और धनिया छिड़कें और कटे हुए प्याज, नींबू, दही और ब्रेड स्लाइस के साथ परोसें।