अक्सर ऐसा होता है कि खाने की रोटियां बच जाती हैं। सुबह-शाम के खाने में अगर रोटियां बच गई हैं तो उन्हें हमेशा उनसे एक जैसा नाश्ता बनाने की कोशिश करना सही नहीं है। ऐसे में बची हुई रोटियों से क्यों न कोई ऐसा स्नैक बनाया जाए जो घर का हर सदस्य खाए। आज हम बात कर रहे हैं घर में बची हुई रोटियों से कटलेट बनाने की। कटलेट्स आमतौर पर वेज या नॉनवेज बनाए जाते हैं, लेकिन आप बहुत ही आसानी से घर में मौजूद सामान से कटलेट बनाए जा सकते हैं।
आज हम आपको एक आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसमें तेल भी बहुत ज्यादा नहीं लगेगा और ये हेल्दी भी होगी। तो चलिए आपको बताते हैं इसकी रेसिपी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन कटलेट्स में भी हम बहुत सारी सब्जियां डाल सकते हैं। आपके फ्रिज में जो भी सब्जियां मौजूद हों वो सभी इसमें डालें।
4 रोटियों को ग्राइंडर में डालकर ब्रेड क्रम्स जैसी कंसिस्टेंसी चाहिए इसलिए इसे थोड़ा दरदरा पीसें। बासी रोटियां आसानी से पिस जाती हैं।
इसके बाद ग्राइंड की गई रोटियों में गाजर, प्याज, अदरक, हरी मिर्च, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, कॉर्न फ्लॉर आदि सारी सामग्री डालें। सबसे अंत में हमें आलू डालना है।
इस कटलेट में आलू डालने से इसकी बाइंडिंग अच्छी तरह से होगी, लेकिन ध्यान ये रखना है कि आलू बहुत ज्यादा न हो वर्ना स्वाद वैसा नहीं आएगा जैसा आना चाहिए।
अब हमें इसे कटलेट का शेप देना है। आप जिस भी शेप में चाहें उसकी पैटीज बना सकती हैं। बस इन्हें बनाते समय अपने हाथों में ऑयल लगा लें।
अब एक नॉन स्टिक पैन में दो चम्मच तेल डालकर इन्हें सेकें। ध्यान ये रखें कि कटलेट मीडियम आंच पर बनाएं। इन्हें आपको बहुत हाई फ्लेम या लो फ्लेम में नहीं सेंकना है। मीडियम आंच पर सिंकने के कारण इनमें अच्छा सा क्रस्ट आएगा और अंदर से ये सॉफ्ट रहेंगे।
इन्हें दोनों तरफ से सेंकने के बाद किसी सर्विंग प्लेट में निकालें और गर्मा गर्म सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।