बचे हुए मूंग दाल के पकोड़े से बनाएं ये स्वादिष्ट व्यंजन, नोट कर लें रेसिपीज

शाम की चाय के साथ मूंग दाल के पकोड़े मिल जाएं, तो मजा दोगुना बढ़ जाता है। मगर कई बार पकोड़े बच जाते हैं, ऐसे में हमारे समझ नहीं आता इनका क्या किया जाए। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।   

 
leftover moong dal pakoda recipes

अक्सर हम बचे हुए खाने को गर्म करके दोबारा खा लेते हैं, लेकिन अगर स्नैक्स में कुछ बचा है तो इन्हें दोबारा गर्म करके खाना हमारे लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है जैसे- समोसा, पकोड़ा आदि। खासतौर पर पकोड़े तो हमेशा बच जाते हैं, मन ना होने के बावजूद हमें बीमार होने के चक्कर में इन्हें खाना पड़ता है।

मगर अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि हम बचे हुए मूंग दाल के पकोड़े को दोबारा गर्म करके खाने से अच्‍छा है कि उससे कोई नई डिश तैयार कर ली जाए। आज हम आपको बचे हुए मूंग दाल के पकोड़े से बनने वाली कुछ रेसिपीज के बारे में बता रहे है। आइए जानें कौन सी है ये रेसिपीज-

मूंग दाल राम लड्डू

ram laddo leftover moong dal pakoda

सामग्री

  • बचे हुए पकोड़े
  • मूली- 1 कप
  • चाट मसाला- 1 चम्मच
  • हरी चटनी- 2 चम्मच
  • लाल चटनी- 2 चम्मच

विधि

  • पहला प्लेट में मूंग दाल के बने गरमा गरम पकौड़े डालें।
  • लड्डू पर कद्दूकस की हुई मूली डालें।
  • तीसरा और आखिरी स्टेप है हरी चटनी और लाल चटनी को डालकर और ऊपर से चाट मसाला भी डालें और सर्व करें।

मूंग दाल के पकोड़े की सब्जी

Moong dal pakoda leftover sabzi

सामग्री

  • बचे हुए मूंग दाल के पकोड़े
  • 2- प्याज (कटी हुई)
  • 2- टमाटर (कटे हुए)
  • 1 इंच- अदरक का टुकड़ा
  • 7- हरी मिर्च (कटी हुई)
  • 10- लहसुन की कलियां
  • 2 बड़े चम्मच- तेल
  • 1 चुटकी- हींग
  • 1/2 छोटा चम्मच- जीरा
  • 1 चम्मच- नमक
  • आधा चम्मच- हल्दी पाउडर
  • आधा चम्मच- लाल मिर्च पाउडर
  • 1 चम्मच- धनिया पाउडर
  • आधा चम्मच- गरम मसाला
  • 1 चम्मच- चिकन मसाला

विधि

  • सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले आप मूंग दाल के पकोड़े को भिगोकर रख दें और सभी सामग्री को तैयार करके रख दें।
  • ध्यान रखें कि प्याज, टमाटर को बारीक काटना है, वर्ना सब्जी में स्वाद नहीं आएगा। दूसरी तरफ एक कुकर में हल्की आंच पर तेल गर्म होने के लिए रख दें।
  • जब तेल गर्म हो जाए तो प्याज, टमाटर को डालकर हल्की आंच पर पका लें। फिर इसमें हींग, नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, चिकन मसाला डाल दें।
  • सभी मसाले को लगभग 10 मिनट के लिए पका लें ताकि मसाले का कच्चापन निकल जाए। इतने सोयाबीन का पानी निकालकर अच्छी तरह से निचोड़ लें।
  • जब सोयाबीन सूख जाए तो कुकर में मूंग दाल के पकोड़े डाल दें और डेढ़ गिलास पानी डालकर कुकर का ढक्कन लगा दें।
  • चार से पांच सीटी आने तक पका लें बस आपकी मूंग दाल के पकोड़े की सब्जी तैयार है।
  • तड़का लगाने के लिए ऊपर से बटर डाल दें और गरमा-गरम नान के साथ सर्व करें।

मूंग दाल के पकोड़े का बर्गर

Moong dal pakoda leftover burger

सामग्री

  • बचे हुए मूंग दाल के पकोड़े
  • मटर- आधा कप
  • प्याज- 1 कटा हुआ
  • लाल मिर्च पाउडर- आधा चम्मच
  • चाट मसाला- आधा चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • तेल- 2 चम्मच
  • टमाटर- 1 कटा हुआ
  • कॉर्न फ्लोर- 2 चम्मच
  • बन ब्रेड- 2

विधि

  • मूंग दाल पकोड़े का बर्गर बनाने के लिए सबसे पहले आप पकोड़े को अच्छी तरह से मैश करके बर्तन में रख लें। अब इस मिश्रण में नमक, लाल मिर्च पाउडर और चाट मसाला को डालकर अच्छी से मिक्स कर लें।
  • सभी सामग्री मिक्स करने के बाद इस मिश्रण में से लेकर टिक्की के आकार में बना लें। इधर एक पैन में तेल गर्म होने के लिए रखें। तेल गर्म होने के बाद टिक्की को कॉर्न फ्लोर में लपेटकर ब्राउन होने तक अच्छे से फ्राई कर लें और किसी बर्तन में निकाल लें।
  • इसके बाद, इसी पैन में बन ब्रेड को बीच में से काटकर गर्म होने के लिए रख दें। जब ब्रेड गर्म हो जाए, तो बर्तन में निकाले और ब्रेड के बीच में प्याज, टमाटर, टिक्की और चाट मसाला डालें।
  • सभी सामग्री को डालने के बाद ब्रेड को फिर से पैन में डालें और कुछ देर के लिए अच्छे से टोस्ट कर लें। तैयार है टेस्टी और लाजवाब मूंग दाल पैटी बर्गर।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP